उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 25 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 13.2 मिलियन यानी 1.32 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

May 16, 2024

राबाइंका की छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण, पहाड़ों पर बदला मौसम, अतिक्रमण मुक्त क्षेत्रों में समस्याएं, कुविवि में करियर काउंसलिंग, अभिभावकों से संवाद व रिक्शों के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर आपत्ति

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

राबाइंका की छात्राओं ने किया एरीज का शैक्षणिक भ्रमण (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar राबाइंका की छात्राओं ने किया एरीज का शैक्षणिक भ्रमण - हिन्दुस्थान समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 29 अप्रैल 2024 (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)। नगर के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की 10वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं ने सोमवार को विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेज एवं व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान नैनीताल का शैक्षणिक भ्रमण किया।

इस दौरान एरीज के वैज्ञानित वीरेंद्र यादव एवं उनके सहयोगियों ने समन्वयक पंकज कोठारी व विषय अध्यापिका गीतांजलि जोशी के नेतृत्व में एरीज पहुंची छात्राओं को प्रौद्योगिकी एवं एरीज के विभिन्न कार्यों की महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्हें दूरबीन के माध्यम से सूर्य के धब्बों, अंतरिक्ष, ब्रह्मांड व तारामंडल के दर्शन भी कराये। आयोजन में जयश्री, बीना पंत, निमिता वर्मा, अमिता कीर्ति व कंचन रावत ने भी योगदान दिया। प्रधानाचार्या रेखा नेगी ने एरीज नैनीताल के निदेशक एवं वैज्ञानिकों को आभार व्यक्त किया।

नैनीताल सहित पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज

Etv Bharatनैनीताल। प्रदेश में बड़े पैमाने पर धधके दावानल के बीच सोमवार शाम से पहाड़ों पर मौसम का मिजाज बदल गया है। पौड़ी से लेकर नैनीताल तक पहाड़ों पर तेज हवाओं एवं बादलों की गरज-चमक के साथ बारिश की फुहारें पड़ रही है। इससे दावानल पर भी लगाम लगने की उम्मीद की जा सकती है।

अतिक्रमण मुक्त मेट्रोपोल में अस्थायी कार पार्किंग बनाने की मांग (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

नैनीताल। नगर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के हाल ही में अतिक्रमण से मुक्त किये गये मेट्रोपोल कंपाउंड परिसर में पर्यटन सीजन के दौरान अस्थायी कार पार्किंग बनाये जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है। कहा है कि इस क्षेत्र में लोग कूड़ा डाल रहे हैं। इस पर रोक लगायी जाए। ज्ञापन में भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, महामंत्री मोहित साह, उमेश भट्ट व उमेश गड़िया के हस्ताक्षर हैं।

जिला चिकित्सालय का अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र भी कूड़ा घर में तब्दील (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

उल्लेखनीय है कि इसी तरह प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराये गये बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के चार्टन लॉज क्षेत्र को भी लोगों ने कूड़ा डालने का स्थान बना दिया है। यहां जेसीबी के चलने से स्थानीय लोगों का रास्ता खुद गया है, जिस कारण उनके लिये अपने घरों को पहुंचने का रास्ता चलने योग्य नहीं रह गया है। क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें न होने की वजह से भी क्षेत्र में लोग कूड़ा डाल रहे हैं।

अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की वरिष्ठ करियर काउंसलर ने किया कुविवि के विद्यार्थियों से संवाद (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की वरिष्ठ करियर काउंसलर ने किया कुविवि के  विद्यार्थियों से संवाद - हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो.दीवान रावत की पहल पर अपने विद्यार्थियों को इंटर्नशिप, करियर गाइडेंस, रिसर्च पेपर राइटिंग, मॉक इंटरव्यू के साथ-साथ अन्य कैरियर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अमेरिकन केमिकल सोसाइटी के साथ गठजोड़ किया है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय में सोमवार को वर्तमान वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त को मजबूत करने के लिए आवश्यक कौशल पर यह संगोष्ठी आयोजित की गयी।

संगोष्ठी में अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की वरिष्ठ करियर काउंसलर दीक्षा गुप्ता ने ऑनलाइन माध्यम से विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बायोडाटा समीक्षा, मॉक इंटरव्यू, लिंक्डइन प्रोफाइल समीक्षा और इंटर्नशिप परामर्श प्रदान करते हुए बताया कि जैसे-जैसे छात्र इंटर्नशिप के लिए तैयारी करते हैं, वे खुद को नौकरी बाजार के लिए भी तैयार कर रहे होते हैं।

इस अवसर पर कुलपति प्रो.दीवान रावत ने बताया कि अमेरिकन केमिकल सोसाइटी कुविवि के विद्यार्थियों को अकादमिक परामर्श प्रदान करेगी वहीं शोध एवं परास्नातक के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रकाशनों हेतु परामर्श भी प्रदान करेगी जिससे विद्यार्थियों को उच्च-गुणवत्ता वाले शोध के उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।

कुलपति ने अभिभावकों से किया ऑनलाइन संवाद (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एलुमनी सेल एवं आईक्यूएसी के द्वारा सोमवार को कुलपति प्रो. दीवान रावत की पहल पर पहली बार विवि के कुलपति एवं अभिवावकों के मध्य ऑनलाइन माध्यम से संवाद हुआ। इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीवान रावत ने विश्वविद्यालय के गुणात्मक विकास में अभिवावक की साझेदारी हेतु सुझाव आमंत्रित किये। साथ ही विश्वविद्यालय में किये जा रहे नए एकेडमिक कार्यों की जानकारी दी। (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

उन्होंने बताया कि छात्रावास में छात्र-छात्राओं के लिये वाशिंग मशीन खरीदी जा रही है। विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप शुरू की गई है। लैंग्वेज लैब बनाई जा रही है। विद्यार्थियों की कक्षा में कम उपस्थिति, छात्रावास के नव निर्माण सहित धीमे नेट, पुस्तकालय आदि की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। संचालन प्रो.ललित तिवारी ने किया। (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

बैठक में कैलाश तिवारी, डॉ.एसएस सामंत, भवानी शंकर पंत, प्रो चंद्रकला रावत, ज्योति कांडपाल, दया किशन शर्मा, दीपा शर्मा, डॉ.आशीष तिवारी, प्रो निर्मला ढैला, डॉ.तेजपाल, प्रो.आशीष तिवारी, प्रो.नीता बोरा शर्मा, डॉ.शशि पांडे, एनबी पालीवाल, सुशील पाठक, ममता रानी, प्रो. नीलू लोधियाल डॉ.गीता तिवारी, ममता रानी, कैलाश जलाल, कमलेश पांडे ने भी विचार रखे। (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

जनहित संस्था ने ई-रिक्शों के किराया वृद्धि के प्रस्ताव पर की आपत्ति (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

नैनीताल। नगर की जनहित संस्था के शिष्टमंडल ने नगर पालिका नैनीताल के अधिशाषी अधिकारी को ई-रिक्शों का किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये करने के प्रस्ताव पर अपनी आपत्तियाँ प्रस्तुत कीं। कहा कि ई-रिक्शा परिवहन वाहन के अंतर्गत आते हैं, इसलिय इनका किराया निर्धारित करने का अधिकार परिवहन आयुक्त उत्तराखंड के पास निहित है। (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

दूसरे अधिशासी अधिकारी द्वारा मॉल रोड पर ई-रिक्शों के संचालन की दूरी 1.5 किमी बताई गई, जोकि गलत है। इसलिये दूरी के नाम पर किराया वृद्धि उचित नहीं है। लिहाजा संस्था ने किराया वृद्धि के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया। शिष्टमंडल में जनहित संस्था के संरक्षक जगमोहन बिष्ट, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, महासचिव अशोक साह, कोषाध्यक्ष महेश आर्य, जीके व गौरव बब्बी, मनोज सनवाल, महेश पाठक आदि शामिल रहे। (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 29 April 2024 Nainital Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला