‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 15, 2025

अग्निवीर भर्ती के नाम पर युवाओं से लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में सेना का फर्जी सूबेदार गिरफ्तार

0

Screenshot 2023 04 22 19 31 51 53 7ecc343528d84aae1423bfb8eca3bd44नवीन समाचार, रुद्रपुर, 22 अप्रैल 2023। (Army subedar arrested for cheating youth of lakhs of rupees in the name of making Agniveer) भारतीय सेना में अग्निवीर योजना पर जितना विवाद हुआ, उतना ही अग्निवीर बनने के लिए युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो युवाओं के अग्निवीर बनने की इतनी बड़ी चाह को युवाओं को बेवकूफ बनाकर ठगी कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : पोते ने सगी दादी से की हैवानियत, दुष्कर्म ही नहीं कुकर्म भी…

पुलिस ने अग्निवीर बनाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से लाखो की ठगी करने वाला सेना के फर्जी सूबेदार को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कई युवाओं के शैक्षिक दस्तावेज, अग्निवीर परीक्षा के प्रवेश पत्र, मोबाईल फोन, सेना के पहचान पत्र, 12 क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, विभिन्न बैंको के करीब 41 लाख रुपए के 26 चेक व एक मारुति अल्टो कार बरामद की गई है। यह भी पढ़ें : चमत्कार या कुछ और ? मंदिर परिसर में अचानक हरा-भरा हो गया 15 वर्षों से सूखा 400 वर्ष पुराना बताया जाने वाला पेड़…

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि तपस मंडल निवासी प्रतापपुर नम्बर 4, थाना नानकमत्ता जनपद ऊधमसिंह नगर ने विक्की मण्डल निवासी शक्तिफार्म सितारगंज तथा पंकज सिंह बडेला निवासी ग्राम मछियाड, थाना रीठा साहिब जनपद चम्पावत द्वारा आर्मी में भर्ती कराने के नाम पर खुद के व अन्य लोगो के प्रमाण पत्र व 50 हजार रुपये नकद लेने की शिकायत की थी। यह भी पढ़ें : हद है, लड़कियों ने मनचलों की नहीं मानी तो उन्हें कॉल गर्ल बताकर लगा दिए नंबर सहित पोस्टर

पीड़ित का कहना था कि यह धनराशि देने के बावजूद वह भर्ती नहीं हुआ तो उसने आरोपितों से अपने रुपये व प्रमाण पत्र वापस मांगे, पर गत दो नवंबर को आरोपितों ने उन्हें जयनगर दिनेशपुर बुलाकर गाली गलौच व मारपीट की तथा तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। यह भी पढ़ें : नैनीताल के हरदा बाबा-अमेरिका के बाबा हरिदास

इस पर चार नवंबर को पुलिस ने जगदीशपुर मोड दिनेशपुर से आरोपी विक्की मण्डल तथा पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इस प्रकरण में गिरोह का सरगना, नाई गांव, शहरफाटक थाना मुक्तेश्वर, नैनीताल निवासी सूबेदार गोविंद सिंह नयाल फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमंे लगातार प्रयासरत थीं। यह भी पढ़ें : सर्वधर्म की नगरी में मुल्क एवं कौम की तरक्की की दुवाओं में उठे हजारों हाथ, वाहन नए मार्ग से गुजरे, गंदगी करने पर हुआ 15 का चालान…

उसकी गिरफ्तारी के लिए रानीखेत अल्मोडा, बरेली आदि स्थानों पर दबिश दी गयी परन्तु शातिर सरगना लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। लेकिन शनिवार को वह दिनेशपुर पुलिस के हाथ लग गया। उसे हल्द्वानी में बृजलाल हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी आल्टो कार के आगे पीछे शीशे पर डिफेंस लिखा हुआ था। उसके पास से फर्जी आई कार्ड भी मिला है। यह भी पढ़ें : जिला चिकित्सालय को मिले चिकित्सा उपकरण, तकनीशियनों का इंतजार, परीक्षा परिणाम घोषित

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page