हल्द्वानी में स्पा सेंटरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की छापेमारी, अनियमितताएं मिलने पर की गयी कार्रवाई…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 जून, 2024 (Anti Human Trafficking Cell raids 3 Spa Centers)। नैनीताल पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सोमवार को हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छापेमारी में अनियमितता पाये जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया।
इस स्पा सेंटरों पर हुई कार्रवाई (Anti Human Trafficking Cell raids 3 Spa Centers)
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के निर्देशों पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग फोर्स की प्रभारी उप निरीक्षक मन्जू ज्याला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हल्द्वानी के द गोल्डन स्पा सेंटर, रिलैक्स स्पा सेंटर व द योर स्पा सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान इनके रजिस्टरों में ग्राहकों के पूर्ण विवरण अंकित ना होने, ग्राहक के पहचान पत्र न लेने और कर्मचारियों का सत्यापन ना करने संबंधी अनियमिताएं पाई गईं। इस पर इन तीनों स्पा सेंटरों के धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट में ₹10-10 हजार रुपये के न्यायालय के चालान किये गये।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Anti Human Trafficking Cell raids 3 Spa Centers, Anti Human Trafficking Cell. Spa Centers, Irregularities, The Golden Spa, The Relex Spa Center, The Your Spa Center)