बड़ा समाचार: सीबीआई ने हिरासत में लिये कुछ अधिकारी
नवीन समाचार, देहरादून, 13 जून, 2024 (Big news-CBI took some Officers into custody)। उत्तराखंड में चर्चित उद्यान घोटाले में सीबीआई ने विभाग के कुछ अधिकारियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा सीबीआई की टीम ने उत्तराखंड सहित हिमाचल, चंडीगढ़ में छापे मारे हैं। जल्द ही सीबीआई आधिकारिक रूप से इनकी गिरफ्तारी दिखा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी दीपक करगेती, गोपाल उप्रेती व अन्य ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल कर उद्यान विभाग में घोटाले का आरोप लगाया था। याचिकाओं में कहा गया है कि उद्यान विभाग में फलदार पौधों की खरीद में गड़बड़ियां कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया है।
उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई कर रही मामले की जांच (Big news-CBI took some Officers into custody)
विभाग ने एक ही दिन में वर्कआर्डर जारी कर उसी दिन जम्मू कश्मीर से पौधे लाना दिखाया और इसका भुगतान भी कर दिया। पूरे मामले में वित्तीय व अन्य गड़बड़ी की सीबीआई या फिर किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की थी। उच्च न्यायालय ने सीबीआई जांच के आदेश जारी किए थे। सीबीआई की कार्रवाई को उच्च न्यायालय के इसी आदेश के क्रम में बताया जा रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Big news-CBI took some Officers into custody, CBI, Uttarakhand, Dehradun, CBI Arrested, Officers, Officers into custody, custody, Udyan Ghotala, Big news)