नैनीताल में वनों में आग लगने पर 11 के विरुद्ध अभियोग दर्ज, राज्य में 39 गिरफ्तार, अब तक आग लगने के आंकड़े भी जारी
नवीन समाचार, नैनीताल/देहरादून, 29 अप्रैल 2024 (Case Registered and Arrested for Forest Fire)। उत्तराखंड में जंगलों में वनाग्नि के भड़कने और खासकर नैनीताल जिला मुख्यालय के निकट वायु सेना के स्टेशन की ओर आग के बढ़ने पर वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की सेवाएं लेने के बाद आग लाग लगाने वालों के खिलाफ वन विभाग ने कठोर कार्रवाई करनी प्रारंभ कर दी है।
नैनीताल वन विभाग के अंतर्गत 11 लोगों के खिलाफ जंगल में आग लगाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नैनीताल के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि जंगलों में आग लगाने की घटनाओं में शामिल शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अब तक नैनीताल क्षेत्र में ऐसे 11 लोगों को चिन्हित किया गया है, और उनके विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
राज्य में जंगलों में आग की ज्यादातर घटनाएं मानव जनित (Case Registered and Arrested for Forest Fire)
वहीं वन विभाग ने जंगलों में मानव निर्मित आग के 227 मामले दर्ज किए हैं और राज्य भर के जंगलों में आग लगाने के आरोप में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है। राज्य के नोडल अधिकारी निशांत वर्मा ने कहा है कि राज्य में जंगलों में आग की ज्यादातर घटनाएं मानव जनित हैं। वन विभाग जंगलों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। जंगलों में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में पता लगाने के लिए एक खुफिया नेटवर्क विकसित करने का भी निर्देश दिया है। (Case Registered and Arrested for Forest Fire)
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जंगल की आग को लेकर कोई दहशत की स्थिति नहीं है और केवल पांच बड़े जंगल ही आग की चपेट में हैं। यह भी बताया कि पिछले साल नवंबर से राज्य में जंगल में आग लगने की 663 घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें 832 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि को नुकसान पहुंचा है। कुल क्षतिग्रस्त भूमि में से 267.825 हेक्टेयर गढ़वाल क्षेत्र में, 498.8525 हेक्टेयर कुमाऊं क्षेत्र में और 65.52 हेक्टेयर प्रशासनिक वन्यजीव क्षेत्रों के हैं। इससे सरकारी खजाने को 17 लाख रुपये से अधिक का नुकसान भी हुआ है। (Case Registered and Arrested for Forest Fire)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Case Registered and Arrested for Forest Fire)