राजकीय इंटर कॉलेज में ताले तोड़कर चोरी

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अप्रैल 2024 (Theft by breaking locks in SMRA GIC Nainital)। जिला मुख्यालय स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज में बीती रात्रि चोरी होने का समाचार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, अलबत्ता अभी पुलिस के हाथ इस मामले में खाली हैं।
इस संबंध में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह अधिकारी की ओर से थाना तल्लीताल में प्राथमिकी देते हुये बताया है कि बीती 11 अप्रैल को विद्यालय में ईद का अवकाश था। इस बीच विद्यालय में असामाजिक तत्वों के द्वारा मिड-डे मील, भौतिक विज्ञान की प्रयोगशाला, कक्षा 12 के कक्षा कक्ष, कार्यालय तथा चैनल गेट के ताले तोड़कर वहां रखे सीपीयू, माइक्रोस्पोप, प्रोजेक्टर, फर्नीचर तथा विद्यालय समायोजन के समय कमरों में रखी अन्य सामग्री चोरी कर ली गयी है। (Theft by breaking locks in SMRA GIC Nainital)
क्षेत्र में केवल एक CCTV कैमरा (Theft by breaking locks in SMRA GIC Nainital)
वहीं पूछे जाने पर तल्लीताल थाना प्रभारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में केवल 1 CCTV कैमरा ही लगा है। इस कारण CCTV कैमरे से पुलिस को कोई मदद नहीं मिल पाई है। (Theft by breaking locks in SMRA GIC Nainital)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Theft by breaking locks in SMRA GIC Nainital)