हाथों में दूल्हे के नाम की मेहंदी लगाई और डोली उठने से पहले गायब हुई दुल्हन, मोबाइल भी स्विच ऑफ..
नवीन समाचार, पौड़ी, 24 अप्रैल 2024 (Dulhan mehandi ke bad shadi se pahle gayab)। उत्तराखंड में चल रहे शादियों के मौसम में पौड़ी गढ़वाल जनपद के एक गांव में हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां एक युवती की बुधवार को यानी आज शादी होनी थी। इसके लिये दो दिन पूर्व सोमवार रात मेहंदी की रस्म पूरी हुईं। इस दौरान हाथों में दूल्हे के नाम की मेहंदी लगाई, लेकिन इसके बाद दुल्हन मेंहदी लगे हाथों में डोली उठने से पहले गायब हो गयी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला दरोगा के नेतृत्व में दुल्हन के लिए खोजी दल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बेटी के विदाई की खुशियां उस समय चिंताजनक दुःख में बदल गईं, जब हाथों पर मेहंदी लगी दुल्हन अचानक बीते मंगलवार तड़के घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसे हर संभावित स्थल पर खोजा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। साथ ही मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।
दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी (Dulhan mehandi ke bad shadi se pahle gayab)
लड़की की शादी उसके जीजा के घर से हो रही थी। वहीं से वह लापता हुई। लिहाजा दुल्हन के जीजा ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस जीजा की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर दुल्हन की तलाश में जुट गई है। जीजा ने बताया कि मंगलवार को न्यूतेर के बाद बुधवार को बारात रुद्रप्रयाग से आनी थी। (Dulhan mehandi ke bad shadi se pahle gayab)
एसएसआई पौड़ी संतोष पैथवाल ने बताया कि दुल्हन के लापता होने पर जीजा की ओर से शिकायत मिलने पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर ली गई है। मामले में पुलिस टीम गठित कर एसआई लक्ष्मी जोशी को जांच सौंप आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। (Dulhan mehandi ke bad shadi se pahle gayab)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dulhan mehandi ke bad shadi se pahle gayab)