उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 13, 2025

इमरजेंसी में चिकित्सक की कनपटी पर पिस्तौल रखकर बोले युवक, ‘इलाज करते हो या हम करें तुम्हारा इलाज…।’

0
Goli pistol, Firing

नवीन समाचार, देहरादून, 6 मई 2024 (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)। देहरादून के दून चिकित्सालय में दो युवकों की हरकत से चिकित्सक सकते में आ गये। यहां फिल्मी अंदाज में युवकों ने चिकित्सक की कनपटी पर पिस्तौल तान दी और बोले, ‘इलाज करते हो या हम करें तुम्हारा इलाज…।’ घबराए चिकित्सक ने शोर मचाया तो चिकित्सालय में मरीज और स्टाफ इकट्ठा हो गया।

आक्रोशित कार्य बहिष्कार की घोषणा कर डाली (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)

(Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you) इलाज करते हो या हम करें तुम्हारा इलाज,डॉक्टर को दिखाई युवकों ने पिस्टलइस बीच युवकों को लोगों ने दबोच लिया, लेकिन एक युवक वहां से भागने में सफल रहा। बाद में पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ लिया। युवकों के इस दुस्साहस से चिकित्सकों में रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने कुछ देर बाद कार्य बहिष्कार की घोषणा भी कर डाली। इस दौरान करीब दो घंटे तक मरीजों व उनके तीमारदारों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

दून अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. मुहम्मद आमिर खान ने बताया कि वह शाम सात बजे के आसपास इमरजेंसी के अंदरूनी कक्ष में मरीज को देख रहे थे। उनके साथ और चिकित्सक भी थे। इस बीच दो युवक आए और इलाज करने के लिए कहने लगे। डॉ. आमिर ने उन्हें पर्चा बनाकर लाइन में आने को कहा तो आरोपितों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकाने लगे। (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)

इसके बाद एक आरोपित ने पिस्टल दिखाई। इस पर डॉ. आमिर ने चिकित्सालय के सुरक्षा कर्मी को पुकारा तो वह कक्ष के बाहर मौजूद नहीं मिला। अलबत्ता शोर सुनकर पहुंचे अन्य चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों ने एक आरोपित को पकड़ लिया, लेकिन पिस्टल दिखाने वाला आरोपित भाग निकला। (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)

पिस्तौल खाली सिगरेट जलाने वाला लाइटर था (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)

इस दौरान आक्रोशित हुए चिकित्सक कार्य बहिष्कार की धमकी देने लगे, इस कारण दो घंटे तक इमरजेंसी बाधित रही। अलबत्ता इस बीच यह भी पता चला कि दिखाई गयी पिस्तौल नकली था और खाली सिगरेट जलाने वाला लाइटर था। इस पर चिकित्सकों का गुस्सा कुछ शांत हुआ। (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)

दोनों आरोपित नशे की हालत में थे (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)

दून चिकित्सालय के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सालय में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसके लिए पुलिस से सहयोग मांगा गया है। एक पुलिसकर्मी चिकित्सालय में 24 घंटे रहे, ताकि किसी तरह की अनहोनी की आशंका न हो। वहीं शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कैलाश भट्ट ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपित नशे की हालत में थे। (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Threat to Doctor-Do you treat us or we treat you)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page