‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.30 करोड़ यानी 23 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 21, 2025

प्रेमिका ने लुटवा दिये प्रेमी के लाखों रुपये, खर्चे पूरे करने के लिये प्रेमी बन गया मुन्ना भाई

0
Moradabad Premi Premika

नवीन समाचार, देहरादून, 6 मई 2024 (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)। प्रेमिका के खर्चे पूरे करने के लिए एमबीबीएस का एक छात्र नीट की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया। अलबत्ता परीक्षा से पहले ही वह बॉयोमेट्रिक तरीके से होने वाली जांच में वह पकड़ा गया। आरोपित ने अभ्यर्थी से यह सौदा दो लाख रुपये में किया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरा करने के लिये बना मुन्ना भाई बना MBBS का छात्रगौरतलब है कि रविवार को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान एसजीआरआर स्कूल राजा रोड में भी परीक्षा आयोजित हो रही थी। इस दौरान एक युवक की जब बॉयोमीट्रिक हाजिरी हुई तो उसके फिंगर प्रिंट अभ्यर्थी के फिंगर प्रिंट से नहीं मिले।

आरोपित नीट में द्वितीय वर्ष का छात्र (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)

इस पर उसे परीक्षा नियंत्रक और कॉलेज के कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम देव प्रकाश निवासी गिरधर घोरा, चितलनाना, जिला संचोर, राजस्थान बताया। देव प्रकाश ने वर्ष 2022 में नीट की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली में दाखिला मिल गया और वह वर्तमान में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है।

प्रेमिका पर हो रहे थे लाखों रुपये खर्च (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)

देव प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती एक युवती से है। उस पर वह लाखों रुपये खर्च कर रहा है। खर्च बढ़ने के कारण वह परेशान था। इस बीच उसके पुराने परिचित रुद्रपुर निवासी मयंक गौतम ने उसे बताया कि वह बार-बार नीट की परीक्षा में असफल हो रहा है। मयंक ने देव प्रकाश से उसके स्थान पर नीट की परीक्षा देने की बात कही और इसके लिए उसे दो लाख रुपये देने की बात कही। प्रेमिका के खर्चों को पूरा करने के लिये उसने मयंक का यह ऑफर स्वीकार कर लिया और उसके स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गया। (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)

परीक्षा फार्म पर लगी थी आरोपित की फोटो (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)

खास बात यह थी कि मयंक गौतम के परीक्षा के प्रवेश पत्र पर देव प्रकाश की ही फोटो लगी थी। इसके अलये आरोपित देव प्रकाश ने अपनी पासपोर्ट साइज फोटो फेसबुक के माध्यम से मयंक गौतम को भेजी थी, जिसे मयंक गौतम ने अपने परीक्षा फार्म पर लगा लिया था। लेकिन परीक्षा केंद्र पर फिंगर प्रिंट और आधार कार्ड पर लगी फोटो से मिलान न होने पर वह पकड़ा गया। (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Girlfriend robbed Boyfriend-He became Munna Bhai)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page