नवीन समाचार, नैनीताल, 20 जुलाई 2020। सेामवार सुबह नैनीताल पुलिस को नगर के तल्लीताल बूचड़खाना मस्जिद के पास एक युवक के द्वारा फेसबुक पर आत्महत्या करने की बात कहने के बाद गायब होने की सूचना मिली। तल्लीताल थाना पुलिस इस सूचना के बाद युवक को तलाशने के लिए तत्परता से भागी, लेकिन उन्हें न ऐसे किसी युवक का पता चला, और न ही किसी युवक द्वारा आत्महत्या करने की ही सूचना मिली। आखिर थक हार कर पुलिस सूचना को झूठी सूचना मानकर बैठ गई।
हुआ यह कि सुबह करीब पौने पांच बजे अहमदाबाद गुजरात से अंकुर नाम के व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसके तल्लीताल बूचड़खाने के पास की मस्जिद के पास रहने वाले नावेद अली नाम के फेसबुक फ्रेंड ने उसे फेसबुक चैट में आत्महत्या करने जाने की बात कही। तब से उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा हैं। इस सूचना पर तल्लीताल पुलिस के जवान तल्लीताल छोटी मस्जिद क्षेत्र में भागे और नावेद अली नाम के युवक की तलाश में घूमी। बाद मंे युवक का फेसबुक से फोटो भी मिल गया था। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि काफी खोजबीन के बावजूद इस नाम के किसी युवक का कोई पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर धोखाधड़ी हुई तो नैनी झील में कूदा युवक, पुलिस ने बचाया
नवीन समाचार, नैनीताल, 04 जून 2020। बृहस्पतिवार अपराह्न तल्लीताल थाना पुलिस ने तल्लीताल गांधी मूर्ति के पास से नैनी झील में कूदने का प्रयास कर रहे एक युवक को डूबने से बचा लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना परिचय अभय मिश्रा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा निवासी सीतापुर आई हास्पिटल परिसर माल रोड मल्लीताल नैनीताल बताया। साथ ही बताया कि उसने आज फेसबुक में एक 12000 रुपये का कैमरा देखा था। उसने कैमरे के मालिक को गूगल पे के जरिये 12 हजार रुपये चुका दिये, लेकिन वह कैमरा नही भिजवा रहा है। इसके कारण वह तनाव में आ गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने उसे डांठ चौकी में बैठाकर समझाया और उसके पिता राजेश कुमार को मौके पर बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। उसके पिता ने बताया कि उन्होंने बेटे के साथ ही हुई धोखाधड़ी पर मल्लीताल थाने में शिकायत कर दी है। तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि घटना शाम करीब चार-साढ़े चार बजे करीब हुई। थाने के उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने गांधी मूर्ति के पास रेलिंग से कूदने से पहले ही उसे देख लिया और त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए बचा लिया।