May 6, 2024

श्रद्धालु भरेंगे देहरादून-पंतनगर से अयोध्या, वाराणसी व अमृतसर के लिये उड़ानें, 2000 से भी कम में, सीएम ने किया शुभारंभ

0

Flights from Dehradun Pantnagar to Ayodhya, Varanasi

नवीन समाचार, देहरादून, 6 मार्च 2024 (Flights from Dehradun Pantnagar to Ayodhya, Varanasi)। देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भगवान राम के अयोध्या धाम के दर्शन हवाई सेवा से अगले 15 दिनों तक सिर्फ 1999 रुपये में हो सकेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जौलीग्रांट हवाई अड्डे से देहरादून-अयोध्या और देहरादून-अमृतसर उड़ानों का शुभारंभ किया। बताया गया कि अयोध्या के लिये आगामी 20 मार्च तक मूल हवाई किराये 7006 में 5000 रुपयों की छूट रहेगी। इस कारण किराया मात्र 1999 रुपये होगा। वहीं पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी उद्घाटन के दिन 1999 रुपये किराया रहेगा। जबकि नियमित उड़ान पर पूरा किराया लिया जाएगा।

(Flights from Dehradun Pantnagar to Ayodhya, Varanasi)बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या व अमृतसर के लिये हवाई सेवाओं का का शुभारंभ करते हुए कहा कि इन उड़ानों के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों, श्रद्धालुओं व आम लोगों को उत्तराखंड से अयोध्या, अमृतसर व वाराणसी जैसे धार्मिक महत्व के शहर जाने और देवभूमि उत्तराखंड के तीर्थों में आने-जाने में आसानी होगी। बताया कि इसके अलावा पंतनगर से वाराणसी के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा रही है। जिससे गढ़वाल और कुमाऊं तीन और शहरों से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। इन तीनों फ्लाइट को एलाइंस एयर द्वारा संचालित किया जा रहा है।

उड़ानों का समय और किराया तय (Flights from Dehradun Pantnagar to Ayodhya, Varanasi)

उत्तराखंड सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने बुधवार से शुरू होने वाली उड़ानों की समय सारणी और किराया तय कर दिया है। अयोध्या धाम जाने वाली उड़ान के किराया 7006 रुपये में बड़ी छूट देते हुए 20 मार्च तक 1999 रुपये तय किया है।

इससे अयोध्या धाम और श्रीराम मंदिर के दर्शन करने वालों को समय के साथ प्रति टिकट पर 5,000 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा, जबकि दून से अमृतसर, वाराणसी और पंतनगर की फ्लाइट का किराया उद्घाटन के दिन 6 और 7 मार्च को 1999 रुपये रहेगा। अयोध्या के लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान जाएगी।

जबकि दून से अमृतसर के लिए हेमकुंड साहिब यात्रा के दौरान नियमित उड़ानें प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ेंगी। यहां नियमित उड़ान का किराया 4,850 रुपये तय किया गया है। (Flights from Dehradun Pantnagar to Ayodhya, Varanasi)

पंतनगर से दून व वाराणसी के लिये यह रहेगा उड़ान का समय व किराया (Flights from Dehradun Pantnagar to Ayodhya, Varanasi)

इसके अलावा दून से पंतनगर का किराया 4,500 रुपये व पंतनगर से वाराणसी का किराया 6,400 रुपये तय किया गया है। दोनों जगह उद्घाटन उड़ान के बाद 23 मार्च से नियमित उड़ानें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार से उड़ेंगी। देहरादून से अयोध्या धाम के लिए तय शेड्यूल के दिन सुबह 9.40 बजे की उड़ान 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी, जबकि अयोध्या से तय समय से अयोध्या से 12.15 बजे की उड़ान 1.55 बजे देहरादून पहुंचेगी। (Flights from Dehradun Pantnagar to Ayodhya, Varanasi)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Flights from Dehradun Pantnagar to Ayodhya, Varanasi)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला