‘नवीन समाचार’ का चमोली में असर, 3 गिरफ्तार
नवीन समाचार, चमोली, 4 मई 2024 (Impact of Navin Samachar in Chamoli-3 arrested)। आपके प्रिय एवं भरोसेमंद, प्रदेश के सबसे पुराने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘नवीन समाचार’ के बार पुनः असर हुआ है। ‘नवीन समाचार’ ने ‘हिमाकत: युवक कह रहे, हमने आग लगायी है, हमें पहाड़ को जलाकर भस्म करना है…’ शीर्षक से एक समाचार प्रमुखता से वीडियो सहित प्रकाशित किया था, जिसमें कुछ युवकों के द्वारा पहाड़ों पर आग लगाने का समाचार दिया था और इस हिमाकत पर कार्रवाई करने की आवश्यकता जतायी थी।
पढ़ें पूर्व समाचार : हिमाकत: युवक कह रहे, हमने आग लगायी है, हमें पहाड़ को जलाकर भस्म करना है… (Impact of Navin Samachar in Chamoli-3 arrested)
इस समाचार का उत्तराखंड के सुदूर चमोली जनपद में असर हुआ है। इस समाचार पर संज्ञान लेते हुए चमोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार निवासी तीन युवकों-बृजेश कुमार, सलमान व सुख लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में आरोपितों द्वारा बनाया गया वीडियो पांडवखाल गैरसैंण चमोली का होना पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि तीनों बिहार निवासी युवकों को भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के तहत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज करते हुये गिरफ्तार कर थाना गैरसैंण लाया गया है। (Impact of Navin Samachar in Chamoli-3 arrested)
पूछताछ में युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया था। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने वनों को आग से बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना वाले क्षेत्रों में आग बुझाने की सबसे पहले जिम्मेदारी स्थानीय निवासियों की है। आग लगने पर वन विभाग व फायर सर्विस को सूचित करें। (Impact of Navin Samachar in Chamoli-3 arrested)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Impact of Navin Samachar in Chamoli-3 arrested)