April 30, 2024

निर्वाचन आयोग की एफएसटी और पुलिस ने बरामद की शराब की 9000 से अधिक पेटियां

0

नवीन समाचार, पौड़ी, 12 अप्रैल 2024 (FST and Police recovered 9331 cases of Liquor)। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सतपुली के पास एकेश्वर विकासखंड क्षेत्र में एक बंद पड़ी शराब फैक्ट्री में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान के निर्देशों पर निर्वाचन आयोग की एफएसटी और पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 9000 से अधिक पेटियां बरामद की हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस शराब का इस्तेमाल चुनाव में किया जा रहा था। फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अब तक शराब से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखाए गए हैं। फैक्ट्री के मुख्य गेट पर प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी है।

(FST and Police recovered 9331 cases of Liquor)प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी जानकारी मिलते ही निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और पुलिस मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में ताला लगा हुआ था, इस कारण एफएसटी अग्रिम आदेशों का इंतजार करती रही। बताया जा रहा है कि टीम ने आबकारी विभाग को भी इसकी सूचना दी, लेकिन आबकारी विभाग की टीम करीब आठ घंटे बाद पहुंची। आबकारी विभाग के देरी से पहुंचने से स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की।

आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने के बाद जब एफएसटी की टीम फैक्ट्री में चेकिंग के लिए अंदर गई तो वहां से शराब की 9331 पेटियां पाई गईं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह शराब रखी हुई है, वह शराब फैक्ट्री है, लेकिन वह बंद हो गई है। जब जांच टीम ने फैक्ट्री के कर्मचारियों से स्टॉक रजिस्टर मांगा तो वह नहीं दिखा पाए। इस कारण किसी गड़बड़ी का कुछ पता नहीं चल पाया। (FST and Police recovered 9331 cases of Liquor)

इसके बाद पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पौड़ी के सीओ अनुज कुमार ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। एफएसटी टीम में शामिल सेक्टर मजिस्ट्रेट वीरेंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि प्राप्त शराब की सूची निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है, लेकिन मौके पर स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं हो पाया। इस कारण गड़बड़ी का पता नहीं चल पाया है। (FST and Police recovered 9331 cases of Liquor)

फैक्ट्री लाइसेंस का नवीनीकरण न होने के कारण बंद, प्रबंधक मौके पर नहीं मिला (FST and Police recovered 9331 cases of Liquor)

वहीं आबकारी विभाग के निरीक्षक मानवेंद्र पंवार ने कहा कि फैक्ट्री लाइसेंस का नवीनीकरण न होने के कारण बंद है। फैक्टरी का प्रबंधक मौके पर नहीं था, इस कारण स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं हो पाया। प्रबंधक को नोटिस भेज कर स्टॉक रजिस्टर मंगवाया जाएगा। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि उन्हें इस मामले की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने फ्लाइंग स्क्वॉड, संबंधित एआरओ और पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिये। (FST and Police recovered 9331 cases of Liquor)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (FST and Police recovered 9331 cases of Liquor)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला