‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 17, 2024

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक राजा भैया की नैनीताल जनपद में स्थित भूमि सरकार ने अपने अधिकार में ली

Bhoo Mafiya Land Mafiya

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अक्टूबर 2024 (Government took over the Land of MLA Raja Bhaiya) जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के बाहुबली, जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की नैनीताल जनपद में बेतालघाट ब्लॉक में गरमपानी-मझेड़ा के पास सिल्टोना गांव में स्थित 27.5 नाली (आधे हेक्टेयर से अधिक) यानी 0.555 हेक्टेयर भूमि को राज्य सरकार में निहित कर दिया है। इस कार्रवाई के तहत कृषि प्रयोजन के लिए ली गई यह भूमि पिछले दो वर्षों से कृषि न होने के कारण राज्य सरकार के अधिकार में ली गई है।

Government took over the Land of MLA Raja Bhaiyaउल्लेखनीय है कि राज्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद राज्य के बाहर के रहने व्यक्तियों के परिवार के द्वारा नगर क्षेत्र से बाहर 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि की खरीद की जांच की जा रही है। लेकिन इससे पहले ही नैनीताल जनपद में की गयी एक भूमि की जांच में पाया गया कि भूमि जिस उद्देश्य के लिए ली गई थी, उस उद्देश्य का पालन नहीं हो रहा था। ऐसे में सरकार ने इसे भूमि अधिनियमों के तहत राज्य में निहित करने का निर्णय लिया और अब इसे राज्य सरकार ने अपने अधिकार में ले भी लिया है।

श्री कैंची धाम के उपजिलाधिकारी विपिन पंत ने बताया कि 25 जून 2024 को कलेक्टर कोर्ट ने उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि अधिनियम 1950 उत्तराखंड की धारा 167 के अंतर्गत 0.555 हेक्टेयर भूमि को राज्य सरकार में निहित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद प्रशासन ने भूमि को अपने कब्जे में ले लिया और दस्तावेजों में भी इसका अंकन कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला (Government took over the Land of MLA Raja Bhaiya)

प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 साल पहले 17 अगस्त 2006 को विधायक राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह निवासी 5 मदरी हाउस शाहनवाज रोड लखनऊ के नाम से सिल्टोना गांव में 27.5 नाली (आधे हेक्टेयर से अधिक) यानी 0.555 हेक्टेयर भूमि आनंद बल्लभ नामक स्थानीय निवासी से कृषि के प्रयोजन के लिए क्रय कर रजिस्ट्री कराई थी। दाखिल खारिज में यह भूमि सात खसरों में विशेष श्रेणी 1 (ग) में दर्ज थी। लेकिन पिछले दो वर्षों से इस पर कृषि कार्य नहीं किया जा रहा था। इस पर जिला प्रशासन ने भूमि को राज्य सरकार में निहित करने की प्रक्रिया शुरू करने का मामला कलेक्टर कोर्ट में चला।

इसके विरोध में भानवी सिंह ने 27 जुलाई 2012 को राजस्व बोर्ड में अपील की थी। जहां से इसे वापस कलेक्टर कोर्ट में भेज दिया गया। इधर 25 जून 2024 को कलेक्टर कोर्ट ने उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि अधिनियम 1950 उत्तराखंड की धारा 167 के अंतर्गत 0.555 हेक्टेयर भूमि को सरकार में निहीत करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने भूमि निहित करने की प्रक्रिया शुरू की और अब भूमि पर प्रशासन ने कब्जा कर लिया है और यह भूमि दस्तावेजों में भी प्रशासन के नाम पर दर्ज हो गई है। (Government took over the Land of MLA Raja Bhaiya)

एक नाली में कितने स्क्वायर फीट होते हैं?

बता दें कि नाली उत्तराखंड और हिमालयी क्षेत्रों में इस्तेमाल की जाने वाली एक भूमि माप इकाई है। एक नाली में आमतौर पर 2160 वर्ग फिट होते हैं। राजा भैया और भानवी सिंह की 27 नाली जमीन कब्जे में ली गई है। इस हिसाब से उनकी 58320 स्क्वायर फीट जमीन गई है।

कौन हैं भानवी सिंह?

आपको बता दें कि भानवी सिंह का ताल्लुक बस्ती राजघराने से है. उनका जन्म 10 जुलाई 1974 को हुआ था. भानवी बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. रवि प्रताप सिंह के 4 बेटियां हैं, जिनमें भानवी उनकी तीसरे नंबर की बेटी हैं. भानवी सिंह की शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई थी. इन्होंने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई बस्ती के सेंट जोसेफ स्कूल से पूरी की. उसके बाद आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए वह अपनी मां मंजूल सिंह के साथ लखनऊ चली गईं। 

कब हुई थी राजा भैया और भानवी सिंह की शादी?

भानवी सिंह की शादी प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया से 1995 में हुई थी. 17 फरवरी, 1995 में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बारात बस्ती के राज महल में आई. इसके बाद राजघराने के पुरोहितों ने विधि विधान से भानवी सिंह और राजा भैया के शादी कराई।            

राजा भैया के हैं 4 बच्चे 

आपको बता दें कि शादी के बाद 1996 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. मगर अफसोस की बात यह रही कि इन दोनों जुड़वा बेटियों में से एक की मौत हो गई. इसके बाद 1997 में फिर भानवी ने एक बेटी को जन्म दिया. हालांकि बेटे की चाहत लिए पति-पत्नी को कुछ साल इंतजार और करना पड़ा. 2003 में भानवी सिंह ने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया. राजा भैया के बेटों का नाम शिवराज और बृजराज है, वहीं उनकी बेटियों का नाम नाम राघवी और बृजेश्वरी है। (Government took over the Land of MLA Raja Bhaiya)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Government took over the Land of MLA Raja Bhaiya, Nainital News, Bhoo Kanoon, UP’s Bahubali MLA Raja Bhaiya, Uttar Pradesh’s Bahubali MLA Raja Bhaiya, Wife of Uttar Pradesh’s Bahubali MLA Raja Bhaiya Bhanvi Singh, Bhanvi Singh,The government took over the land of Uttar Pradesh’s Bahubali MLA Raja Bhaiya in Nainital district,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page