हल्द्वानी : नर कंकाल मिलने से सनसनी, डीएनए जांच से होगी पहचान

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 5 मार्च 2025 (Haldwani-Male skeleton Find-Identification Try)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के काठगोदाम थाना क्षेत्र के जंगल में सुबह लकड़ी लेने गए लोगों को नाले में पड़े एक नर कंकाल के अवशेष मिले। यह खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन कंकाल की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर डीएनए परीक्षण कराने का निर्णय लिया है।
घटना स्थल का विवरण

पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा के वार्ड 37 और 36 के पीछे घना जंगल है, जहां से कमेटिया बरसाती नाला गुजरता है। सुबह कुछ क्षेत्रीय लोग रोज की तरह जंगल से लकड़ियां लेने गए थे। जब वे नाले के पास पहुंचे तो उनकी नजर नर कंकाल की खोपड़ी पर पड़ी। पहले तो वे डर गए, लेकिन हिम्मत जुटाकर आगे बढ़े तो लोअर और टी-शर्ट पहने एक पूरा नर कंकाल नजर आया, जो पत्थर से अटका हुआ था। कपड़ों के बाहर का हिस्सा बिखर चुका था और कुछ अवशेष मिट्टी में दबे हुए थे। कंकाल की हालत इस तरह थी कि उसकी पहचान कर पाना असंभव था।
पुलिस की कार्रवाई
खेड़ा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पहचान के प्रयास कराए, लेकिन कोई भी कंकाल या उस पर मिले कपड़ों को पहचान नहीं सका। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र में गुमशुदा लोगों की जानकारी खंगाली, लेकिन किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना नहीं मिली। इसके बाद कंकाल को कब्जे में लेकर मॉर्चरी भेज दिया गया और डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
थानों और चौकियों को भेजी गई सूचना
चूंकि कंकाल की पहचान कर पाना कठिन था, इसलिए पुलिस ने घटनास्थल पर मिले कपड़ों और कंकाल के फोटो सभी थाना और चौकियों को भेज दिए हैं। इसके माध्यम से यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या किसी गुमशुदा व्यक्ति के हुलिए से यह मेल खाता है। फिलहाल पुलिस का अनुमान है कि यह कंकाल किसी वयस्क व्यक्ति का है।
हत्या या दुर्घटना की आशंका
कंकाल की स्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कई महीनों पुराना हो सकता है। संदेह इस बात पर भी है कि यह शव कहीं और से बहकर आया है या फिर किसी ने हत्या कर इसे नाले में फेंक दिया। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सम्बंधित थानों से संपर्क जारी (Haldwani-Male skeleton Find-Identification Try)
पुलिस ने आसपास के जिलों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालने के लिए संपर्क साधा है। जांच दल का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट और गुमशुदगी की जानकारी मिलने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। जब तक डीएनए परीक्षण पूरा नहीं हो जाता, तब तक कंकाल की पहचान और मौत के कारण को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। (Haldwani-Male skeleton Find-Identification Try)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Haldwani-Male skeleton Find-Identification Try, Nainital News, Haldwani News, Skelton Found, Suspicious Death, Maut, Sensation due to finding of male skeleton, identification will be done through DNA test, Crime, Haldwani, Skeleton, Dead Body, DNA Test, Police Investigation, Missing Person, Uttarakhand News, Crime News, Jungle Discovery, Mystery Death, Haldwani News, Uttarakhand Crime, Forensic Investigation, Police Search, Postmortem,)