देहरादून में भयावह दुर्घटना, 18 से 24 साल के 6 छात्र-छात्राओं की मौत, सर-धड़ से भी हुए अलग…
नवीन समाचार, देहरादून, 12 नवंबर 2024 (Horrible accident in Dehradun-6 students Died)। उत्तराखंड में बीती रात्रि एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना हुई है। राजधानी देहरादून में ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में छह छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। मरने वालों में 18 से 24 साल की तीन युवतियां और तीन युवक शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा
पुलिस और संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 2 बजे कौलागढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार बिना नंबर की इनोवा कार एक कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था, जबकि इनोवा कार बल्लूपुर चौक से देहरादून की ओर बढ़ रही थी। क्रॉसिंग के दौरान इनोवा चालक कंटेनर को पार करने के लिए जल्दबाजी में था और तेज रफ्तार के कारण कार कंटेनर से टकरा गई।
घटनास्थल का भयावह मंजर
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्र ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। कुछ मृतकों की गर्दन भी धड़ से अलग हो गई थी और सड़क पर खून बह रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला। एक घायल छात्र का सिनर्जी अस्पताल में उपचार जारी है।
ट्रक चालक फरार, पुलिस की जांच जारी:
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी और एसपी सिटी प्रमोद कुमार के अनुसार, चालक को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का प्रमुख कारण पाया गया है।
मृतकों के शव अस्पताल भेजे गए:
दून अस्पताल में तीन शवों को और महंत इंद्रेश अस्पताल में अन्य तीन शवों को रखा गया है। मृतकों में से कुछ मूल रूप से दिल्ली और कुछ हिमाचल प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस का बयान: (Horrible accident in Dehradun-6 students Died)
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा, “यह दुर्घटना ओवरस्पीडिंग और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई। मामले की विस्तृत जांच जारी है, और जल्द ही सभी संबंधित तथ्यों को सामने लाया जाएगा।” (Horrible accident in Dehradun-6 students Died)
मृतक
1-कुणाल कुकरेजा (23) S/O जसवीर कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश (मृत)
2-गुनीत (19) D/o तेज प्रकाश सिंह साई लोक जीएमएस रोड देहरादून
3-नव्या गोयल (23) पुत्री पल्लव गोयल निवासी 11 आनंद चौक तिलक रोड
4-अतुल अग्रवाल (24) पुत्र सुनील अग्रवाल निवासी कालिदास रोड
5-कामाक्षी (20) पुत्री तुषार सिंघल निवासी कावली रोड देहरादून
5-ऋषभ जैन (24) S/O ऑफ तरुण जैन निवासी राजपुर रोड
घायल
सिद्धेश अग्रवाल (25) घायल -पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड (Horrible accident in Dehradun-6 students Died)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Horrible accident in Dehradun-6 students Died, Dehradun News, Accident News, Horrible accident in Dehradun, 6 students aged between 18 and 24 years died, Dehradun Accident, ONGC Chowk, Students Death, Speeding Accident, Fatal Collision, Uttarakhand News, Road Safety, Traffic Violation, Police Investigation, Emergency Response, Dehradun road accident, ONGC Chowk accident, Innova truck collision, student deaths in accident, Uttarakhand news, their heads were also separated from their bodies, Dehradun-Youths died in a horrific accident near ONGC Chowk, watch photos,)