हल्द्वानी में पति और उसे बचाने गयी पत्नी की गोबर गैस के टैंक में दम घुटने से मौत
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 11 अगस्त (In Haldwani-Husband-Wife died due to suffocation)। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया नंबर 2 में गोबर गैस का टैंक साफ करने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां गोबर से दम घुटने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची मुखानी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक किसान के घर मजदूर पति-पत्नी गोबर गैस की टंकी की सफाई कर रहे थे। तभी दम घुटने से दोनों की जान चली गई। मृतक पति-पत्नी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
पति को बचाने टैंक में उतरी थी पत्नी (In Haldwani-Husband-Wife died due to suffocation)
बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय मटरू लाल गोमूत्र टैंक को साफ करने के लिए उतरा तो अचानक वह टैंक के अंदर ही बेहोश हो गया। पति को बेहोश होता देख मटरू की 35 वर्षीय पत्नी रानी भी टैंक में चली गई और अपने पति को बाहर निकालने की कोशिश करने लगी, लेकिन टैंक के अंदर गैस से दम घुट गया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के मृत शरीरों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी कई सालों से जगदीश जोशी की गौशाला में काम कर रहे थे। रविवार को मशीन से गोमूत्र टैंक की सफाई हुई थी, जिसके बाद मटरू टैंक के अंदर गोबर की सफाई करने उतरा था।
थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी तरफ से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। मृतक के तीन बच्चे हैं। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। (In Haldwani-Husband-Wife died due to suffocation)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (In Haldwani-Husband-Wife died due to suffocation, Uttarakhand News, Nainital News, Haldwani News, Haldwani, Husband-Wife, Pati-Patni, Maut, Husband-Wife Died, Pati-Patni ki Maut, Husband-Wife death due to suffocation, Husband-Wife in a cow dung gas tank, Gobar Gas Tank men dam Ghutne se Pati-Patni ki Maut,)