उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 19, 2025

सेंट मेरीज नैनीताल में आयोजित हुआ नयी छात्रा कैबिनेट का अलंकरण समारोह

St. Mary's Convent College Nainital

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 अप्रैल 2025 (Investiture ceremony of St Mary Convent Nainital) शिक्षा नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मेरी कॉन्वेंट विद्यालय में शनिवार को छात्रा कैबिनेट के अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजुषा और प्रबंधक सिस्टर शीबा ने नवनियुक्त छात्रा कैबिनेट की पदाधिकारी छात्राओं को बैज अलंकृत कर उन्हें उनके पदभार सौंपे। साथ ही संबंधित सदनों के ध्वज प्रदान कर उन्हें दायित्व की शपथ दिलाई गई।

इन्हें मिला छात्रा कैबिनेट में गौरवपूर्ण स्थान 

(Investiture ceremony of St Mary Convent Nainital)इस गौरवपूर्ण अवसर पर रिद्धि अधिकारी को हेड गर्ल, गुरसिमरन कौर को वाइस हेड गर्ल, पलक बिष्ट को गेम्स कैप्टन और गरिमा सिंह को वाइस गेम्स कैप्टन नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त भाषाई और रचनात्मक पदों के लिए अद्विता आनंद को अंग्रेजी संपादक और काव्या जोशी को हिंदी संपादक का दायित्व सौंपा गया।

साथ ही विद्यालय के चार सदनों के लिए एग्नेस (हरा) सदन के लिए अंशिका बवाड़ी और खुशी धमशक्तू, एनेस (लाल) सदन के लिए अंशिका जोशी और दीपिका, सेंट थेरेसा (नीला) के लिए सबाबा खान और रियांशी गुरुरानी तथा कैथरीन (पीला) के लिए मैथिली रावत और समृद्धि बोरा को हाउस कैप्टेन व वाइस कैप्टेन नियुक्त किया गया। वहीं सांस्कृतिक विभाग की जिम्मेदारी मान्यता साह और अनमोल सक्सेना को सौंपी गई।

सर्वोच्च उपलब्धियों वाला स्मरणीय वर्ष बनाने का वचन (Investiture ceremony of St Mary Convent Nainital)

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन और गर्व के साथ अपने पदों की शपथ ली, और अपने कर्तव्यों का पूरी क्षमता से वहन करने और इस वर्ष को सर्वोच्च उपलब्धियों वाला स्मरणीय वर्ष बनाने का वचन दिया। प्रधानाचार्य सिस्टर मंजुषा ने सभी छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठ, नेतृत्वशील और सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में उत्कृष्ट योगदान की शुभकामनाएं दीं। कक्षा 12 की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

संचालन बीमा रावल, नमिता अधिकारी, शालिनी सिंह, भूपेंद्र रावत व दीपक जूलियस के साथ अभिशी गुप्ता, मान्यता साह, अवंतिका जलाल व अश्लेषा साह ने संचालन में योगदान दिया। कार्यक्रम में छात्रा कैबिनेट की सभी सदस्यों के माता-पिता एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। (Investiture ceremony of St Mary Convent Nainital)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Investiture ceremony of St Mary Convent Nainital, Naintial News, Nainital School News, Education, School News, Investiture ceremon, Student Cabinet. Investiture ceremony of new student cabinet held at St. Mary’s Nainital, School Event, Investiture Ceremony, Student Cabinet, Saint Mary Convent Nainital, Leadership, Girls Education, Discipline, Cultural Event, Uttarakhand News, Nainital Schools, St. Mary’s Convent High School, Nainital, St. Mary’s Convent College Nainital, Kavya Joshi, Kavya Joshi Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page