‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 3, 2024

जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के चुनाव परिणाम घोषित, देखें कौन जीते और किसे कितने वोट मिले…

0

Election results of District Bar Association Nainital declared, see who won and who got how many votes, jila baar esosieshan naineetaal ke chunaav parinaam ghoshit, dekhen kaun jeete aur kise kitane vot mile

Advocate

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मई 2023। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के शुक्रवार को हुए चुनाव के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर मनीष मोहन जोशी व सचिव पद पर भानु प्रताप मौनी ने विजय हासिल की है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप परगाई व संयुक्त सचिव पद पर दीपक दानू ने जीत दर्ज की है।

शुक्रवार को गहमागहमी के बीच सुबह साढ़े 10 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल चार पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तक जारी रही। मतगणना के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की। बताया कि बार चुनाव में कुल पंजीकृत 273 अधिवक्ताओ में से 226 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया।

अध्यक्ष पद पर विजयी रहे मनीष मोहन जोशी को 140 जबकि दूसरे स्थान पर रहे अशोक मौलेखी को 42 व तीसरे स्थान पर रही मंजू कोटलिया को 31 मत मिले। सचिव पद पर विजयी भानु प्रताप मौनी को 116 व संजय सुयाल को 101 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप परगाई ने जीत दर्ज की उन्हें 134 मत मिले जबकि तारा आर्या को 89 मतों से संतोष करना पड़ा। वही वही संयुक्त सचिव पद पर दीपक दानू को 143 व मेघा उप्रेती सुयाल को 66 मत प्राप्त हुए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसोसिएशन के कार्यकारणी सदस्य के 5 पदों पर सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरन आर्या, मोहम्मद खुर्शीद व जितेंद्र बंगारी निर्विरोध निर्वाचित हुवे थे। परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी व सचिव भानु प्रताप मौनी सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वह एसोसिएशन व अधिवक्ता हित मे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला के साथ ही सहायक निर्वाचन अधिकारी बीके सांगुड़ी,, ओंकार गोस्वामी प्रमोद बहुगुणा, शिवांशु जोशी व कार्यालय सहायक गौतम कुमार ने योगदान दिया। 

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page