केएमवीएन ने जीती ज्युडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता

-न्यायमूर्ति तिवारी ने भेंट की विजेता ट्रॉफी
नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मई 2024 (KMVN won the Judicial Cup Cricket Tournament)। नैनीताल के डीएसए मैदान में खेली जा रही ज्युडिशियल कप क्रिकेट प्रतियोगिता केएमवीएन यानी कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड ने जीत ली है। उसने शुक्रवार को खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आयोजक महाधिवक्ता कार्यालय की टीम को रोमांचक मुकाबले में केवल 2 गैंदें शेष रहते 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया।
फाइनल मुकाबले में महाधिवक्ता कार्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपाल के सर्वाधिक 57 व सुधीर के 54 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 193 रन बनाए। केएमवीएन के लिये निखिलेश ने 3 व सोनू ने 2 विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए केएमवीएन ने पंकज के 87 व संतोष के 58 रनों की बड़ी व महत्वपूर्ण नाबाद साझेदारी की मदद से 19.4 ओवरों में केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया। ललित व सुधीर को केवल 1-1 विकेट लेकर संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में सचिन कन्नौजिया व मोहित बिष्ट ने अंपायर, धीरज पांडे व मो. अब्बास ने स्कोरर एवं हेमंत बिष्ट व नवीन पांडे ने उद्घोषक के रूप में योगदान दिया।
इन्हें मिले पुरस्कार (KMVN won the Judicial Cup Cricket Tournament)
प्रतियोगिता में प्रदर्शन के लिये विजय सजवाण व मनोज मोहन को हैटट्रिक, पंकज गुरुरानी व केडी सिंह को शतक के लिये तथा सुधीर को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, ललित कुमार को गैंदबाजी, गब्बर सिंह को क्षेत्ररक्षण, रमेश जोशी को विकेट कीपिंग के लिये तथा निखिलेश बिष्ट को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मुख्य अतिथि उत्तराखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुनीत टंडन, एचएस जीना, ललित जोशी, जेके लखेड़ा, अनिल गड़िया व रवि प्रकाश जोशी आदि भी मौजूद रहे। (KMVN won the Judicial Cup Cricket Tournament)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (KMVN won the Judicial Cup Cricket Tournament)