‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

जिला चिकित्सालय में पेट दर्द की शिकायत पर पहुंची नाबालिग किशोरी चीख पड़ी, दिया बच्ची को जन्म, पढ़ने को आयी थी..

0
Navjat Bachchi

नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 12 जून, 2024 (Minor girl gave birth to a baby girl in Almora)। अल्मोड़ा जनपद के जिला चिकित्सालय में एक नाबालिग द्वारा बच्ची को जन्म देने की घटना सामने आयी है। दावा किया जा रहा है कि नाबालिग यहां पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी। लेकिन यहां अचानक उसे प्रसव पीड़ा उठी और उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा फिलहाल चिकित्सालय में भर्ती हैं। चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शौचालय गयी तो प्रसव पीड़ा से चीख पड़ी (Minor girl gave birth to a baby girl in Almora)

(Minor girl gave birth to a baby girl in Almora)प्राप्त जानकारी के अनुसरा मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली और अल्मोड़ा के एक निजी संस्थान से जीएनएम यानी नर्सिंग का कोर्स कर नाबालिग बीती रात करीब साढ़े आठ बजे के आसपास अपनी दो सहेलियों के साथ पेट दर्द की शिकायत लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची थी। इसी बीच वह चिकित्सालय के शौचालय की ओर गई तो उसे प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके चीखने की आवाज सुन उसकी सहेलियों ने चिकित्सालय के कर्मचारियों से मदद मांगी और किशोरी को कर्मचारियों की मदद से वार्ड में ले जाया गया जहां किशोरी ने एक बच्ची को जन्म दिया।

जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि बच्ची को जन्म देने वाली किशोरी की उम्र आधार कार्ड के अनुसार 17 वर्ष है। उन्होंने बताया कि किशोरी और उसकी नवजात बच्ची को जिला चिकित्सालय के महिलाओं वाले हिस्से में रखा गया है और दोनों की हालत ठीक है। किशोरी के नाबालिग होने के कारण इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस का कहना है अभी इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Minor girl gave birth to a baby girl in Almora, Minor girl, Nabalig, Nabalig Garbhwati, Kishori, gave birth to a baby girl, Baby Girl, Almora, Nursing Student Pregnant, Student Pregnant, Nabalig bani man)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page