नैनीताल: ठंडी सड़क के पास गुलदार के शावक देखे जाने से लोग भयग्रस्त, निकले जंगली बिल्ली के शावक
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जुलाई 2024 (Nainital-Leopard Cat cubs found near Thandi Road)। सरोवर के साथ वनों की भी नगरी कहे जाने वाले नैनीताल नगर में गुलदार के शावक देखे जाने की सूचना पर लोग भयग्रस्त हो गये। लेकिन पता चला है कि शावक बाघ के नहीं, बल्कि लेपर्ड कैट कहे जाने वाली जंगली बिल्ली के बच्चे हैं। देखें वीडिओ :
(Nainital-Leopard Cat cubs found near Thandi Road)
नगर पालिका के पूर्व सभासद पवन बिष्ट ने बताया कि नैनी झील में नौकायन के दौरान कई दिनों से यह शावक नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को वह नैनी झील में तैरते भी नजर आये और बाद में पाषाण देवी मंदिर के नीचे एक खोह में चले गये। यह शावक वहीं पास में जंगल में लगातार देखे जा रहे हैं। लोग इन्हें गुलदार के ही शावक मानकर भयग्रस्त हैं। अलबत्ता वनाधिकारियों ने इन्हें जंगली बिल्ली के शावक बताया है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Leopard Cat cubs found near Thandi Road, Nainital, Leopard Cat cubs, Leopard Cat, cubs, Thandi Road, Pashan Devi Temple, Naini Lake, Wild Cat Cubs)