बच्चों पर अनावश्यक बोझ न डालें, बच्चे नशे से दूर रहें: डॉ. बिष्ट (Nainital News 1 March 2024)
-महर्षि विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में बोले ब्लॉक प्रमुख
नवीन समाचार, नैनीताल, 1 मार्च 2024 (Nainital News 1 March 2024)। नगर के समीपवर्ती ग्राम ताकुला स्थित महर्षि विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव धूम-धाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। भीमताल विकास खंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभांरभ किया।
उन्होंने विद्यालय परिवार व बच्चों को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी संस्था की उन्नति और प्रगति बताने, विद्यार्थियों के लिये प्रतिभा, योग्यता और कार्यकुशलता दिखाने व उनके मूल्यांकन का दिन और विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए यह हर्ष और उल्लास का पर्व होता है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चो पर अनावश्यक बोझ न डालने और उनको अपनी प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने देने तथा बच्चों से नशे से दूर रहने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पांडे डॉ. बिष्ट व ग्राम प्रधान जानकी चनियाल का स्वागत किया। कार्यक्रम में उप प्रधान ममता जोशी, मनोज चनियाल, राजेंद्र कोटलिया, कुंदन जीना, संतोष कनवाल ललित मेहरा, गंगा दत्त भट्ट, हरीश बिष्ट सहित अनेक गणमान्यजन व विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
शाकिर अली बने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के नैनीताल नगर के अध्यक्ष (Nainital News 1 March 2024)
नैनीताल। वर्ष 1988 से पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय रूप से राज्य आंदोलन में भागीदारी करने वाले राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच का नैनीताल नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंच के जिलाध्यक्ष गणेश सिहं बिष्ट ने उनकी नियुक्ति की है। इस अवसर पर श्री अली ने कहा कि मिले दायित्व को वह पूरी निष्ठा से निभायेंगे तथा राज्य आंदोलनकारियों के हितों तथा राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर संघर्षरत रहेंगे।
उन्हें यह दायित्व मिलने पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, कंचन चंदोला, इंदर नेगी, पान सिंह सिजवाली, मनमोहन कनवाल, महेश जोशी, असीम बख्श, लीला बोरा, हरीश वारियाल, मुकुल जोशी, वीरेंद्र जोशी, नरेंद्र करायत, बिशन मेहता, मुनीर आलम सिद्दीकी, हरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण लोहनी, हरीश जोशी व पान सिंह रौतेला आदि राज्य आंदोलनकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
देश-दुनिया के विद्धानों ने पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि को बढ़ाने व समस्याओं पर रखे विचार (Nainital News 1 March 2024)
-‘सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और एप्लाइड विज्ञान में वर्तमान दृष्टिकोण’ पर तीन दिवसीय 9वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय में ‘सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और एप्लाइड विज्ञान में वर्तमान दृष्टिकोण’ पर तीन दिवसीय 9वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो गया है। शुक्रवार को विवि के हरमिटेज परिसर स्थित देवदार सभागार में आयोजित हो रहे सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर भारत सहित कई अन्य देशों से भी कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में विवेकानंद कृषि एवं पर्यावरण संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकान्त ने बतौर मुख्य अतिथि टिकाऊ कृषि के विभिन्न पहलुओं, उत्तराखंड की जैव विविधता और इससे किसानों को होने वाले लाभ, पहाड़ी कृषि की विभिन्न चुनौतियों गुणवत्तापूर्ण बीज की अनुपलब्धता, जलवायु परिवर्तन और जंगली जानवरों की क्षति के बारे में भी बात की। इसके अलावा हंगरी से आये डॉ. गबोर टाकौली ने भोजन की मात्रा से अधिक गुणवत्ता वाले भोजन और सफल कृषि में एकीकृत कीट प्रबंधन की भूमिका पर चर्चा की। (Nainital News 1 March 2024)
सम्मेलन के संयोजक कुविवि के कृषि एवं वन विज्ञान के संकायाध्यक्ष प्रो.जीत राम ने कहा कि उत्तराखंड के परिपेक्ष्य में पर्वतीय कृषि में विशेष रूप से ड्रिप सिंचाई को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस दौरान शोध कार्यों के 22 मौखिक तथा 25 पोस्टर प्रस्तुतीकरण भी दिये गये। इस अवसर पर आयोजक एग्रो एनवायरनमेंट डेवेलपमेंट सोसाइटी के चेयरमेन डॉ.छत्रपाल, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, अतिथि शिक्षक निदेशक प्रो. ललित तिवारी व त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के डॉ. संजय कुमार झा आदि ने भी विचार रखे। (Nainital News 1 March 2024)
सम्मेलन में कुविवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा, प्रो.चित्रा पांडे, प्रो.पद्म बिष्ट, प्रो.अतुल जोशी, प्रो.एमएस मावड़ी, प्रो.रितेश साह, प्रो.हरीश बिष्ट, प्रो.आशीष तिवारी, प्रो.एलएस लोधियाल, प्रो.लता पांडे, डॉ.महेंद्र राणा, डॉ.लॉजलों, डॉ.दिव्या सिंह, डॉ.बीएस कालाकोटी, डॉ.जीसीएस नेगी, डॉ.इरा तिवारी, डॉ.श्रुति साह, डॉ.नीता आर्या, डॉ.नवीन चंद्र, डॉ.नंदन सिंह, डॉ.कुबेर गिनती, डॉ.बिजेंद्र, डॉ.मैत्रयी, डॉ.प्रीति माथुर, डॉ.वंदना, डॉ.प्रियंका, डॉ.दीक्षा, डॉ.बबीता, डॉ.रजनी, डॉ.गगनदीप होती, डॉ.दीपक कुमार, योगेश त्रिपाठी, इंदर रौतेला, आरिफ, शाहबाज, निर्मला, नीलम, कविता, दीपा व अम्बिका आदि मौजूद रहे। (Nainital News 1 March 2024)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 1 March 2024)