Nainital News 13 April : शेरवुड के प्रधानाचार्य ने दिया लीडरशिप का मंत्र, आरोपितों को अग्रिम जमानत व सड़क के लिए जमीन पर वृद्धा
शेरवुड कॉलेज के विद्यार्थियों को दिया गया नेतृत्वकर्ता बनने का मूलमंत्र
नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अप्रैल 2023। (Nainital News 13 April: The Principal of Sherwood ne gave the mantra of leadership, advance bail to the accused and old woman on the ground for the road) देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों में शामिल, अमिताभ बच्चन के विद्यालय के रूप में पहचान रखने वाले शेरवुड कॉलेज के विद्यार्थियों में नेतृत्व की क्षमता को उभारने के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के चार लोग बनेंगे न्यायाधीश…
इस दौरान प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को आगे बढ़कर नेतृत्वकर्ता बनने का आह्वान किया। इसके लिए स्वयं में आगे आने का गुण विकसित करने, झिझक छोड़ने का मंत्र दिया। कार्यशाला में आशीष पांडे, पूनम स्वामी, सुल्तान व फ्रेडरिक आदि विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी भी शामिल हुए। यह भी पढ़ें : केएमवीएन ने अपने कार्मिकों को दिया 64.5 लाख रुपये का बड़ा तोहफा….
न्यायालय ने दी अग्निकांड के आधा दर्जन आरोपितों को अग्रिम जमानत, कई वर्षों बाद ऐसा होने का दावा
नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह की अदालत ने घर में आग लगाने के 6 आरोपितों को अग्रिम जमानत दे दी है। बताया गया है कि नैनीताल जनपद में कई वर्षों के बाद अग्रिम जमानत दी गई है। यह भी पढ़ें : यूपी की योगी पुलिस का बुल्डोजर मॉडल के बाद इन्काउंटर मॉडल ! माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया
मामले के अनुसार बीते माह 18 मार्च को त्रिलोक चंद्र निवासी टम्ट्यूड़ा लग्गा घिरौली पट्टी मल्ली पाली तहसील बेतालघाट ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी कि दयाल चंद्र, जगदीश राम, भगीरथ राम, राहुल बधानी, बसंती देवी व साबुली देवी ने उसके घर में आग लगा दी है। इस मामले में सभी आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 436, 457,504 व 506 के तहत पट्टी मल्ली पाली में अभियोग दर्ज किया गया था। यह भी पढ़ें : कैंची धाम पर नवीन समाचार की खबर का असर
इस मामले में आरोपितों ने न्यायालय में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दिया गया। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता सोहन तिवारी ने पैरवी की और आरोपितों के द्वारा लगाए गए आरोपों से इंकार करते हुए कहा गया कि शिकायतकर्ता के साथ आरोपितों का पहले से जमीनी विवाद चल रहा है। उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। इस पर न्यायालय ने पहले गत 5 अप्रैल को साबुली देवी की और इधर बुधवार को अन्य आरोपितों को सशर्त अग्रिम जमानत स्वीकार कर ली है। यह भी पढ़ें :व्यवसाय कर व दुकानों का किराया वृद्धि मामले में सुलह की ओर पालिका व व्यवसायी…
सड़क के लिए आक्रोशित होकर जमीन पर बैठी 75 वर्षीय वृद्धा
नैनीताल। जनपद के भीमताल-धारी ब्लॉक के ग्राम बबियाड के तोक बिरसिग्या की एक 75 वर्षीय वृद्धा बिसनी देवी गुरुवार को अचानक आक्रोशित होकर जमीन पर हाथ जोड़कर बैठ गई। वृद्धा का कहना था कि उनका गांव सड़क से 5 किमी की दूरी पर है। वन विभाग की आपत्ति की वजह से गांव सड़क मार्ग से वंचित है। गांव 5 किमी दूर बग्डवार बैंड-दूनी से आज के युग में भी सड़क से वंचित रह गया है। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी ने बताये उन संकेतों को जानें, जिनसे आपके जीवन में आने वाले हैं ‘अच्छे दिन’
इस पर ग्रामीण लंबे समय से जनप्रतिनिधियो को मौखिक रूप से और ज्ञापन के रूप में सड़क की मांग कर चुके हैं। ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं। लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन के अतिरिक्त और कुछ नहीं मिला है। बिसनी देवी ने कहा सड़क वन विभाग की वजह से रुकी है तो सड़क और वन भूमि सरकार की ही तो है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए सड़क बननी चाहिए। इस दौरान निकटवर्ती ग्राम दुदुली के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल के अश्वासन के बाद वह अपने घर लौटी। यह भी पढ़ें : Nainital Corona Update 12 April: अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पूरे दिन स्थगित हुई सुनवाई…
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।