बिल्डर पर जबरन किसान की भूमि से सड़क बनवाने का आरोप, थानों का का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, परीक्षाफल घोषित, महिला अधिवक्ताओं ने मांगा 33% आरक्षण व हर गांव में पीएलवी की नियुक्ति

बिल्डर पर जबरन किसान की भूमिधरी भूमि से सड़क बनवाने का आरोप
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मार्च 2025 (Nainital News File 11 March 2025 Navin Samachar)। नैनीताल जनपद के ग्राम सतबूंगा के तोक कपुवा मुक्तेश्वर निवासी एक लघु काश्तकार भवान सिंह गौड़ पुल स्वर्गीय लछम सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र शिकायती भेजकर उसकी भूमिधरी भूमि पर अज्ञात बिल्डर के कुछ लोगों के द्वारा जबरन सड़क बनाये जाने और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू होने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से अविलंब सड़क निर्माण रुकवाने और उसे होने वाली क्षति से बचाने की गुहार लगायी है।
नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने जन भागीदारी युक्त पुलिसिंग करने के निर्देश
-एसपी अपराध एवं यातायात ने किया थाना तल्लीताल और मुक्तेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
नैनीताल। नैनीताल जनपद के एसपी अपराध एवं यातायात नैनीताल ने डॉ. जगदीश चंद्रा ने थाना तल्लीताल और मुक्तेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा थाना क्षेत्र में जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग यानी जन भागीदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। पुलिस कर्मियों को थाना क्षेत्र में ने और आगामी त्योहारों के दौरान सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालयों, कर्मचारी बैरकों, मालखानों, भोजनालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का गहन निरीक्षण किया गया। थाना तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा और थाना मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष कमित जोशी ने अपने-अपने थानों के सभी भवनों, कर्मचारी बैरकों और मालखानों का भ्रमण एवं निरीक्षण करवाया। डॉ. चंद्रा थाना कार्यालय परिसर और भोजनालय की स्वच्छता की सराहना की तथा भोजनालय में विशेष मेन्यू चार्ट तैयार करने और पुलिस कर्मियों के लिए गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
वहीं आपदा से संबंधित सभी उपकरणों की जांच करते हुए उन्होंने इनके बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये और आपात स्थिति के लिए इन उपकरणों को हमेशा तैयार रखने को कहा। डॉ. चंद्रा ने थाना परिसर में उपस्थित पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के संबंध में जानकारी दी और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से शस्त्र खोलने और जोड़ने का प्रदर्शन कराया। निर्देश दिये कि आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने हेतु पुलिस कर्मियों का नियमित शस्त्राभ्यास कराया जाए।
इसके अतिरिक्त थाने के अभिलेखों, महिला हेल्पडेस्क, मुकदमों से संबंधित सामग्री, मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित जब्त वाहनों, ऑनलाइन शिकायतों तथा अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच की गई और आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान किया गया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय ने परीक्षाफल किया घोषित
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024 में पंजीकृत विद्यार्थियों की विषम सेमेस्टर की मुख्य तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत मुख्य, बैक, एक्स स्टूडेंट परीक्षा का का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। विवि के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विद्यार्थी अपने एबीसी पहचान पत्र के माध्यम से कुविवि के ईआरपी पोर्टल एवं समर्थ पोर्टल से समर्थ स्टूडेंट अकाउंट के माध्यम से परीक्षाफल प्राप्त कर सकते हैं।
उच्च न्यायालय में सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग
-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उच्च न्यायालय में विशेष आयोजन
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की कड़ी में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य शिवांगी गंगवार, सोनिका खुल्बे और अधिवक्ता डॉ. पूनम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी महिला अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अंजली भार्गव, उप महाधिवक्ता ममता बिष्ट, इंदू शर्मा, निशाद इंतजार, शीतल सेजवाल, मनीषा भंडारी, नीलिमा मिश्रा, श्रुति जोशी सहित अन्य महिला अधिवक्ताओं ने महिला अधिकारों और सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए और महिला अधिवक्ताओं ने राज्य सरकार से मांग की कि उच्च न्यायालय में सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया जाए।
इसके साथ ही उच्च न्यायालय परिसर में महिलाओं के लिए एक विशेष सम्मेलन कक्ष स्थापित करने की भी मांग रखी गई। महिला अधिवक्ताओं ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्षरत रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सभी महिला अधिवक्ता एकजुट होकर समान अधिकारों और बेहतर कार्यस्थल सुविधाओं की मांग को बल देते हुए नजर आईं। (Nainital News File 11 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nasha, Court News, Educational News)
हर गांव में हो पीएलवी की नियुक्ति: बीनू गुलियानी (Nainital News File 11 March 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय परिसर में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिव बीनू गुलयानी ने जिले के समस्त खंड विकास अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि ‘वन विलेज, वन प्रोबोनो पीएलवी’ अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम सभा एवं ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम एक ‘पराविधिक अधिकार मित्र’ यानी पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर) अनिवार्य रूप से होना चाहिए। यह पीएलवी अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत कर उनके समाधान में सहयोग करेगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के मूल उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को विशेष रूप से शिक्षित करना, लोगों को उनके मूलभूत अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों एवं विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना, कानूनी साक्षरता शिविरों एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करना, पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता प्रदान करना, विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों का आयोजन करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करना हैं, ताकि अंतिम छोर पर खड़ा व्यक्ति न्याय से वंचित न रह जाए।
बैठक में मौजूद खंड विकास अधिकारियों ने इस अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने की प्रतिबद्धता जताई। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों की जानकारी देना और न्यायिक प्रक्रिया को उनके लिए सुगम बनाना है। (Nainital News File 11 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nasha, Court News, Educational News)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News File 11 March 2025 Navin Samachar, Nainital News, Nasha, Court News, Educational News, Arop, Nainital News File, 11 March 2025, Navin Samachar, Builder accused of forcibly constructing road on farmer’s land, half yearly inspection of police stations, result declared, women advocates demanded 33% reservation and appointment of PLV in every village, PLV, Bribery, Corruption, Land Dispute, Farmer Rights, Police Action, Court News, Legal Rights, Women’s Empowerment, Judiciary, Crime Investigation, Public Safety, Law and Order, Government Policy, Social Justice, Nainital News, Uttarakhand News, High Court, Police Inspection, University Results, Legal Aid,)