‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

एक रेस्टोरेंट चर्चा में, श्री नंदा देवी महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय धरोहर में शामिल करने के प्रयास, परीक्षा परिणाम,सुरक्षा कार्मिकों व सुपरवाईजरों की भर्ती, विधिक साक्षरता शिविर, दीक्षारंभ कार्यक्रम व पंचायत चुनावों के लिये परिसीमन एवं पुनर्गठन की प्रक्रिया

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

नाम सार्वजनिक करने के आदेशों के बाद नैनीताल का एक रेस्टोरेंट भी चर्चा में
नवीन समाचार, नैनीताल, 28 जुलाई 2024 (Nainital News File 28 July 2024 Navin Samachar)। कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाली दुकानों, ढाबों व ठेलों आदि पर नाम सार्वजनिक किये जाने के सरकारी आदेशों के बाद नैनीताल का एक रेस्टोरेंट भी चर्चाओं में है। मॉल रोड पर जिला सूचना कार्यालय के पास करीब 2-3 दशकों से मौजूद इस रेस्टोरेंट के बाहर ‘अन्नपूर्णा प्योर वेज’ यानी शुद्ध शाकाहारी भोजनालय का बोर्ड लगा है। इस रेस्टोरेंट के स्वामी 73 वर्ष के मोहम्मद आबिद हुसैन हैं। देखें वीडियो:

बताया जाता है कि पूर्व में यहां ‘फन एंड फूड’ नाम का एक रेस्टोरेंट और बाद में कपड़ों की दुकान थी। दुकान के बंद होने बाद में यहां रेस्टोरेंट खोला गया। अलबत्ता इस रेस्टोरेंट के मालिक आबिद हुसैन का कहना है कि वह लगभग 32-35 वर्षों से इस रेस्टोरेंट को इसी नाम से चला रहे हैं। उनका यह भी दावा है कि उनके रेस्टोरेंट में हिंदू कर्मचारी ही शुद्ध शाकाहारी भोजन तैयार करते हैं। उनके रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले कर्मचारी भी 10-15 वर्षों से यहां काम करने और इस रेस्टोरेंट में शाकाहारी भोजन बनाने की बात कह रहे हैं।

बताया जाता है कि मॉल रोड पर ही इंडिया होटल के पास पूर्व में भोजन की देवी कही जाने वाली हिंदू देवी अन्नपूर्णा के नाम से रेस्टोरेंट था, जो बंद हो गया था, तो आबिद हुसैन ने इसी नाम से अपना रेस्टोरेंट शुरू कर दिया। अलबत्ता लोग सवाल पूछ रहे हैं कि किसी भी हिंदू ने आज तक मुस्लिम नाम से कोई इस तरह का प्रतिष्ठान क्यों नहीं खोला है और मुस्लिमों को इस तरह से हिंदू नाम से खासकर खाने-पीने के प्रतिष्ठान खोलने की जरूरत क्यों पड़ती है कि अब नाम सार्वजनिक करने से बचने के लिये तमाम प्रयास किये जा रहे हैं।

श्री नंदा देवी महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय धरोहर में शामिल किए जाने हेतु किये जाएंगे प्रयास

(Nainital News File 28 July 2024 Navin Samachar)नैनीताल। नगर की धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में आगामी 8 से 15 सितंबर के बीच प्रस्तावित श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 के लिये 21 विभिन्न समितियों का गठन किया गया। बैठक में महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय धरोहर में शामिल किए जाने हेतु समुचित प्रयास करने एवं आयोजन में छोलिया नर्तकों के दलों की संख्या बढाने सहित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई।

बैठक में यह भी तय हुआ कि अगस्त माह में महिला दलों, नागरिकों के साथ सभा के सदस्यों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। बैठक में अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी, उपाध्यक्ष अशोक साह, बिमल साह, बिमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, घनश्याम साह, राजेंद्र बजेठा, भीम सिंह कार्की, चंद्र प्रकाश साह व प्रो. ललित तिवारी आदि कार्यकारिधी के सदस्य शामिल रहे।
चित्र परिचयः 28एनटीएल-1ः नैनीताल: नंदा देवी महोत्सव की तैयारी बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत बैचलर ऑफ हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट, बीए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तथा मास्टर ऑफ फार्मेसी के फार्मास्युटिक्स, फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री, फार्माकोग्नॉजी व फार्माकोलॉजी के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

विकास खंडों में सुरक्षा कार्मिकों व सुपरवाईजरों की भर्ती के लिये लगेंगे शिविर

नैनीताल। नैनीताल जनपद के समस्त विकास खंडों में एसआईएस इंडिया लिमिटेड देहरादून द्वारा सुरक्षा कार्मिकों व सुपरवाईजर के लिए भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस इंडिया लिमिटेड देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर परीक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि विकास खंड रामनगर में 21 वे 22 अगस्त, कोटाबाग में 23 व 24, हल्द्वानी में 27 व 28, भीमताल में 29 व 30, बेतालघाट में 31 अगस्त व 1 सितम्बर, रामगढ में 2 व 3 सितम्बर, धारी में 4 व 5 तथा विकास खड ओखलकांडा में 6 व 7 सितम्बर 2024 को शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने जनपद के सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि इस शिविर में नियत तिथियों पर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दी गयी विधिक जानकारियां

नैनीताल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा जिला मुख्यालय के पास स्थित महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर व पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के द्वारा चिन्हित स्थान पर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा पेड़ों की सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प जताया गया।

इस अवसर पर प्राविधिक स्वयं सेवक यशवंत कुमार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली तथा नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों व अन्य विषयों पर विस्तारपूर्ण जानकारी दी। प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलियानी ने इस दौरान छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाआंे को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के पालन, किशोर न्याय बोर्ड, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व अन्य विधिक जानकारियां दीं। शिविर में प्रधानाचार्य निर्मल पांडे, वन विभाग के आनंद प्रकाश, केएल आर्य, अध्यापिका हिमानी आर्या व हर्षित जोशी सहित अन्य सहकर्मी मौजूद रहे।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम सोमवार से

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल परिसर में 29 तथा 30 जुलाई 2024 को स्नातक स्तर पर नए प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिये दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 29 जुलाई को एएन सिंह सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. दीवान रावत, नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, वन संरक्षक-कुमाऊं टीआर बीजू लाल, सीआरपीएफ के डीआईजी एसडी पांडे, उच्च न्यायालय के एसएलएसए प्रदीप कुमार मनी छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे।

परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को इस कार्यक्रम में अपराह्न 2 बजे विधायक सरिता आर्य तथा कुलपति प्रो. रावत उपस्थित रहेंगे। दीक्षारंभ में विश्वविद्यालय की पूरी जानकारी के साथ क्रियात्मक कार्यकलाप भी होंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने इस संबंध में बैठक लेकर सभी प्राध्यापकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने को कहा है। बैठक में कार्यक्रम संयोजक प्रो. गीता तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. लज्जा भट्ट डॉ. रीना सिंह, डॉ. गगन होती, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. मनीषा, सरोज, डॉ. हिरदेश, डॉ. ऋचा, डॉ. सारिका, अंचल अनेजा व दीपू बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये ग्राम पंचायतों के परिसीमन एवं पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू (Nainital News File 28 July 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। सचिव पंचायतीराज उत्तराखंड के निर्देशों क्रम में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पूर्व ग्राम पंचायतों के परिसीमन एवं पुनर्गठन संबंधित विसंगतियों के निराकरण और ग्राम पंचायतों के परिसीमन हेतु प्रक्रिया एवं समिति का गठन कर दिया गया है। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी को अध्यक्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी को सदस्य तथा जिला पंचायती राज अधिकारी को सदस्य सचिव का दायित्व दिया गया है। (Nainital News File 28 July 2024 Navin Samachar, Nainital, Restaurant, Local News, Trending)

इसी क्रम में डीपीआरओ सुरेश बैनी ने बताया कि 29 जुलाई को राजस्व ग्रामों की सूचना एवं 30 जुलाई से 7 अगस्त तक पुनर्गठन प्रस्ताव प्राप्त किये जाएंगे। 8 से 12 अगस्त तक प्रस्ताविव पुनर्गठन प्रस्तावों का परीक्षण एवं सूची तैयार करना, 13 अगस्त को पुनर्गठन प्रस्ताव का अंतिम प्रस्ताव प्रकाशन, 14 से 16 अगस्त तक पुनर्गठन प्रस्तावों की आपत्तियां आमंत्रित करना, 17 से 21 अगस्त तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण, 22 और 23 अगस्त तक अंतिम प्रस्तावों का प्रकाशन एवं निदेशालय को प्रेषित करना,

27 से 30 अगस्त तक नव गठित और उसके प्रभावित अन्य ग्राम पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्ताव तैयार करना, 31 अगस्त को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अंतिम प्रकाशन, 2 से 4 सितंबर तक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावों पर आपत्तियां आंमत्रित करना, 5 से 8 सितंबर तक आपत्तियों का निराकरण और 9 सितम्बर को परिसीमन प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन और 10 सितम्बर को प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियां निदेशालय को प्रेषित की जाएंगी। (Nainital News File 28 July 2024 Navin Samachar, Nainital, Restaurant, Local News, Trending)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।

(Nainital News File 28 July 2024 Navin Samachar, Nainital, Restaurant, Local News, Trending, Food, Tourism, Nanda Devi Festival, International Heritage, Cultural Heritage, Uttarakhand, Local Efforts, Kumaun University, Exam Results, University News, Education, Students, Recruitment, Security Personnel, Supervisors, Camps, Development Blocks, Employment, District Legal Services Authority, Legal Awareness, Law, Legal Information, DSB Campus, Induction Program, New Students, University Event, Education, Kumaun University,Panchayat Elections, Delimitation, Reorganization, Village Panchayats, Local Governance)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page