April 27, 2024

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल व दुकानदारों की अनुकरणीय पहल, लेक सिटी वेलफेयर क्लब के वार्षिक चुनाव, विधायक ने CM को दिया श्रेय व परीक्षा परिणाम

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल व दुकानदारों की अनुकरणीय पहल, खुद करेंगे सौंदर्यीकरण (Nainital News Today 12 March 2024)

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मार्च 2024 (Nainital News Today 12 March 2024)। नगर के व्यापारियों ने एक अनुकरणीय पहल की है। नगर के मल्लीताल में रिक्शा स्टेंड के पीछे रोप-वे के प्रवेश स्थल से दयाल रेडियोज तक के पाथवे यानी दुकानों के सामने रास्ते का संबंधित दुकानदार नगर के माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के समन्वय से स्वयं, अपने खर्चे से सौंदर्यीकरण करेंगे।

(Nainital News Today 12 March 2024)इस संबंध में मंगलवार को माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल एवं संबंधित दुकानदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद से मुलाकात की और प्रस्तावित कार्य के फोटो और कार्य योजना प्रस्तुत की, साथ ही उम्मीद जताई कि जल्द ही इसके लिये पालिका से अनुमति मिल जाये, ताकि समयबद्ध तरीके से और आगामी सीजन से पहले इस कार्य को वह पूरा करवा लें।

लेक सिटी वेलफेयर क्लब के वार्षिक चुनाव 17 को (Nainital News Today 12 March 2024)

नैनीताल। नगर की महिलाओं के सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन-लेक सिटी वेलफेयर क्लब के वार्षिक चुनाव आगामी 17 मार्च को 11 बजे से नगर के गोवर्धन कीर्तन सभागार मल्लीताल में होंगे। मंगलवार को क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए सचिव रमा भट्ट ने बताया कि वार्षिक चुनाव के लिए क्लब की पूर्व अध्यक्ष रानी साह को चुनाव अधिकारी और सरिता त्रिपाठी को सह चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव में अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव व मीडिया प्रभारी सहित 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से नियत स्थान एवं समय पर चुनाव हेतु पहुंचने का अनुरोध किया है।

विधायक का नैनीताल में 348 करोड़ के कार्य चलने व 104 करोड़ के कार्य पूरे होने का दावा (Nainital News Today 12 March 2024)

नैनीताल। नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने अपनी विधानसभा में 348 करोड़ के कार्य वर्तमान में किये जाने और 104.45 करोड़ के कार्य धरातल पर उतरने का दावा किया है। इसके लिये उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को श्रेय दिया है।

बताया कि बलियानाला के उपचार के लिये 197 करोड़, नैनीताल नगर में एसटीपी यानी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिये 97 करोड़, ठंडी सड़क में सौंदर्यीकरण के लिये 10 करोड़, नगर में विभिन्न चौराहों के चौड़ीकरण के लिये 5.5 करोड़, डीएसबी परिसर में छात्रावासों के जीर्णोद्वार के लिये 5 करोड़, नगर की 63 आंतरिक सड़कों के सुधार के लिये 19 करोड़, लोअर माल रोड में सुरक्षात्मक कार्य के लिये 3.5 करोड़, मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कैंची धाम व नैना देवी मंदिर में सौंदर्यीकरण के लिये क्रमशः 28 व 11 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है।

उन्होंने कहा कि तल्लीताल में न्यायालय परिसर के पास 11.73 करोड़ व मल्लीताल में मस्जिद चौराहे पर 1.22 करोड़ से नयी पार्किंग का निर्माण पूर्ण हो चुका है। मल्लीताल बाजार में 1.5 करोड़ तथा तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के 90 लाख से सौंदर्यीकरण के कार्य व ओपन थियेटर निर्माण के 45 लाख के कार्य मूर्त रूप ले चुके हैं। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन मेहरा व जिला कार्यकरणी सदस्य शिवांशु जोशी भी मौजूद रहे। (Nainital News Today 12 March 2024)

कुमाऊं विवि ने घोषित किए कई परीक्षा परिणाम (Nainital News Today 12 March 2024)

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को परीक्षा सत्र 2023 में पंजीकृत विद्यार्थियों की बीए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन तथा बीए एनीमेशन के तीसरे व पांचवे सेमेस्टर, बीएससी फैशन डिजाइनिंग के तीसरे एवं बीकॉम बैंकिंग एंड फाइनेंस व बीएससी फूड टेक्नोलॉजी के पहले सेमेस्टर की व्यवसायिक परीक्षाओं के पंजीकृत परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। (Nainital News Today 12 March 2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News Today 12 March 2024)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला