May 1, 2024

बेटी की शादी का सामान लेकर आ रहा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पिता सहित 7 घायल, 1 की मौत, कल है शादी-आज महिला संगीत

0
Durghatna

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मार्च 2024 (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)। नैनीताल जनपद के धारी विकासखंड के पलड़ा में बीती रात एक बड़ी दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। इनमें से चार गंभीर घायलों को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया है।

स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार लोग हल्द्वानी से शादी का सामान लेकर हरीनगर सरना जा रहे थे। रात्रि करीब आठ बजे पिकअप अपने गंतव्य गांव से करीब एक किलोमीटर पहले पलड़ा के पास अनियंत्रित होकर करीब 100 फिट गहरी खाई में गिर गयी।

Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident, One Dead And Seven Injured After Pickup Vehicle Falls Into Deep Gorge In  Bhimtal Nainital - Amar Ujala Hindi News Live - Nainital:गहरी खाई में गिरा  पिकअप वाहन, एक की मौत औरस्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोज एवं बचाव अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में सभी आठ लोगों को करीब 100 फीट खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। यहां से ग्रामीणों ने निजी वाहनों से आठ घायलों को पदमपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सक डॉ. सुष्मित ह्यांकी ने एक घायल 52 वर्षीय दीवान राम निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा को मृत घोषित कर दिया।

जबकि चार गंभीर घायलों- गिरीश चंद्र, जगदीश चंद्र, संतोष कुमार व दीपक कुमार को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। इनमें से दो की हालत चिंताजनक बतायी गयी है। अरविंद, सुंदर कुमार, हरीश चंद्र को मामूली चोटें आयी थीं।

ये बताए दुर्घटना के कारण और समस्याएं (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)

घायलों के अनुसार कच्ची और संकरी सड़क के कारण संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों पुलिस और एबुलेंस के सूचना देने के बावजूद समय से नहीं पहुंचने का आरोप भी लगाया। इस कारण घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि पुलिस ने देरी से पहुचंने के आरोपों को गलत बताया है। ग्रामीण मार्ग पर स्ट्रीट लाइट या रोशनी नहीं होने से भी परेशान हैं। इस कारण भी बचाव अभियान में समस्या आयी।

जगदीश की बेटी की कल आनी है बरात (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)

बताया गया है कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जगदीश चंद्र की बेटी मनीषा की 13 मार्च को शादी और आज 12 मार्च को घर में महिला संगीत का कार्यक्रम तय है। जगदीश सहित अन्य लोग हल्द्वानी से बेटी की शादी का सामान लेकर हरीनगर सरना जा रहे थे। (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे‘नवीन समाचार’पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Vehicle Carrying Wedding Stuff meets Accident)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला