उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 10, 2025

मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का पुतला दहन, बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह, शोध छात्रा वैज्ञानिक चयनित, प्रवेश परीक्षा, मानद उपाधि व क्रिकेट प्रतियोगिता के समाचार

Nainital News Navin Samachar Logo

युवा कांग्रेस ने विधायकों की पेंशन वृद्धि के विरोध में किया मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का पुतला दहन

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 फरवरी 2025 (Nainital News Today 16 February 25 NavinSamachar) भारतीय युवा कांग्रेस नैनीताल ने प्रदेश में विधायकों की पेंशन बढ़ाने के निर्णय के विरुद्ध रविवार को मल्लीताल पंत मूर्ति के पास विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

eeae236e319c4d71d779463843c6d7d5 1196483862इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक ओर प्रदेश में बजट के अभाव में जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दे अनसुलझे हैं, वहीं भाजपा सरकार विधायकों की पेंशन व अन्य भत्तों में वृद्धि कर रही है। राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन न बढ़ाना, युवाओं को रोजगार न देना व महंगाई को नियंत्रित न करना, सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल खड़े करता है। प्रदर्शन में नगर उपाध्यक्ष प्रेम शर्मा, ललित बोरा, मल्लीताल व्यापार मंडल के सचिव त्रिभुवन फर्त्याल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शार्दूल नेगी, विकास कुमार, नितिन शाह, बंटू आर्या, ललित चन्याल, आयुष आर्या, प्रियांशु बिष्ट, कुणाल लोहनी, जुनैद व ललित बिष्ट आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

नैनीताल पहुंचे छैयां-छैयां फेम बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह

59d6eef87d7ec5a09ed2a4c7981daa9a 375238601नैनीताल। 1999 में सुप्रसिद्ध गीत छैयां-छैयां के लिये सर्वश्रेष्ठ गायक का प्रतिष्ठित फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने वाले बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह सप्ताहांत पर एक पर्यटक के रूप में नैनीताल पहुंचे हैं। इस दौरान जब वह मल्लीताल क्षेत्र में नौकायन करने के लिये अपनी कार से उतरे तो उनके प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया और उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फी ली। इसके बाद वह घूमते हुए नौकायन करने चले गए। उन्होंने कहा कि नैनीताल उनकी पसंदीदा स्थानों में से एक है। खासकर यहां का मौसम एवं प्राकृतिक सुंदरता उन्हें अत्यधिक पसंद है।

डीएसबी परिसर की शोध छात्रा पूजा चंद वैज्ञानिक पद पर चयनित

नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के भूगर्भ विभाग की शोध छात्रा पूजा चंद का चयन लोक सेवा आयोग नई दिल्ली के माध्यम से जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के तहत केंद्रीय जल एवं विद्युत अनुसंधान केंद्र पुणे में वैज्ञानिक-बी (पृथ्वी विज्ञान) के पद पर हुआ है।

8d3238863305b2f8afff6ac7a2282159 1458521376पूजा कुमाऊं विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की शिक्षा प्राप्त करने के बाद वर्तमान में यहीं प्रो. राजीव उपाध्याय के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं। उनके परिवार में भी शिक्षा और अनुसंधान से जुड़े कई सदस्य हैं। उनके ससुर बिशन बिष्ट कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर में, राधा बिष्ट कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में और पति हरीश बिष्ट उत्तराखंड सरकार में भूवैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं।

उनकी इस सफलता पर कूटा एवं यूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग, डॉ. रितेश साह, डॉ. युगल जोशी, डॉ. शिवांगी, डॉ. दीपाक्षी जोशी समेत अन्य शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

सरस्वती विहार की प्रवेश परीक्षा आयोजित 

नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार दुर्गापुर नैनीताल में प्रवेश की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। कक्षा 6, 7, 8 और 9 के छात्रों के लिए आयोजित हुइ्र प्रवेश परीक्षा में 14 राज्यों और 3 देशों के 600 से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया था। बताया गया कि इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम आगामी 18 फरवरी को घोषित किया जाएगा और चयनित छात्रों को आगे की प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश ने बताया है कि वर्तमान में विद्यालय में भारत के 19 राज्यों और सात अन्य देशों के 720 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

शिक्षक रमेश चन्द्रा को दी गयी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

addf9e1d0d2a1b4b5ef4cc003930ff8e 1502784151नैनीताल। मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी फरीदाबाद हरियाणा ने एमबीआर ऑनरेरी डॉक्टरेट अवार्ड समारोह में देश के 18 अलग-अलग राज्यों से 56 व्यक्तियों को शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए मानद उपाधि प्रदान की। इनमें उत्तराखंड के नैनीताल जिले से अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संगठन के संस्थापक एवं शिल्पकार सभा के 2009 से 2023 तक महामंत्री रहे रमेश चंद्रा भी शामिल हैं। उन्हें उनके उत्कृष्ट सामाजिक एवं शैक्षिक कार्यों के लिए इस प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि चंद्रा वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अधौड़ा (भीमताल) में कार्यरत हैं और 25 वर्षों से अति दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।

गेठिया में आयोजित जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता झबरा बॉइज हल्द्वानी के नाम (Nainital News Today 16 February 25 NavinSamachar)

नैनीताल। निकटवर्ती गेठिया में आयोजित जीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता झबरा बॉइज हल्द्वानी के नाम रही है। प्रतियोगिता के रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में झबरा बॉइज हल्द्वानी ने बेलुवाखान इलेवन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में झबरा बॉइज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में बेलुवाखान इलेवन की टीम 140 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार झबरा बॉइज ने 34 रनों से जीत दर्ज की। (Nainital News Today 16 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 16 February 2025, NavinSamachar, Navin Samachar)

(Nainital News Today 16 February 25 NavinSamacharमुख्य अतिथि भाजपा नेता हेम आर्य और वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। बताया गया कि प्रतियोगिता में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजेता टीम को 25,000 एवं उपविजेता टीम को 12,000 रुपये का नगद पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका मुकुल कुमार ने निभाई, जबकि मैच का आंखों देखा हाल महेश चंद्र ने सुनाया। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलामंत्री हरीश भट्ट, आदित्य, अमन, अमित, मनीष, गौरव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 16 February 25 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 16 February 2025, NavinSamachar, Navin Samachar, Burning of effigy of Chief Minister and State Government, Bollywood singer Sukhwinder Singh, Research Student selected as Scientist, News of Entrance Exam, Honorary Degree, Cricket Competition,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page