नैनीताल में सबसे बड़ी 1.72 लाख रुपये की इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता, अधिवक्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान, रामनवमी पर होगा विशाल भंडारा

नैनीताल में 6 अप्रैल से शुरू होगी क्षेत्र की सबसे बड़ी 1.72 लाख रुपये की इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अप्रैल 2025 (Nainital News Today 3 April 2025 Navin Samachar)। नैनीताल के डीएसए मैदान में आगामी शनिवार 6 अप्रैल से नैनीताल विधानसभा की क्रिकेट टीमों के लिये स्व. एनके आर्या स्मृति क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता के आयोजक अध्यक्ष मोहित आर्या ने बताया कि ‘फिट इंडिया और खेलों इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता तीसरे संस्करण का इस वर्ष आयोजन किया जा रहा है। इसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये, उपविजेता को 51 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। नैनीताल विधानसभा क्षेत्र की कोई भी टीम इसमें प्रतिभाग कर सकती है। प्रतियोगिता के लिये 50 टीमें पंजीकरण करा चुकी हैं। यह क्षेत्र की सबसे बड़ी इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता है।
इस अवसर पर आयोजक संस्था के सचिव हरीश राणा, प्रदीप उप्रेती, विलाल अहमद, रियान सैय्यद, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, प्रखर रावत, मुकेश कुमार, जुनैद अहमद, सभासद मनोज जगाती, अनिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान (Nainital News Today 3 April 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय बार संघ के सभागार में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संघ के अध्यक्ष डीएस मेहता की उपस्थिति में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी के सहयोग से आयोजित हुए इस शिविर में भीम सिंह बिष्ट, गंगा सिंह नेगी, विश्व प्रकाश बहुगुणा, हर्ष सिंह, हिमांशु असवाल, पारितोष डालाकोटी, विकास बहुगुणा, अमित राठौर एवं साहिल अंसारी आदि अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल सिंह एवं उच्च न्यायालय बार संघ के महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने रक्तदान करने वाले अधिवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर भुवनेश जोशी, राजीव बिष्ट, अक्षय लटवाल, सुशील वशिष्ठ, भूपेंद्र कोरंगा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रामनवमी पर माँ शाकंभरी एवं माँ पूर्णागिरि मंदिर में आयोजित होगा विशाल भंडारा (Nainital News Today 3 April 2025 Navin Samachar)
नैनीताल। नैनीताल के सूखाताल स्थित माँ शाकंभरी एवं माँ पूर्णागिरि मंदिर में रामनवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला विशाल भंडारा इस वर्ष भी भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। आदर्श रामलीला कमेटी सूखाता द्वारा आयोजित होने वाले इस भंडारे के आयोजन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को कमेटी के अध्यक्ष गोपाल रावत के आवास पर तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में भंडारे के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न दायित्व सौंपे गए।
श्री रावत के अनुसार रामनवमी के दिन प्रातः गणेश पूजा, कन्या पूजन, सुंदरकांड पाठ एवं भजन-कीर्तन के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। बैठक में हरीश तिवारी, रमेश पांडे, दीप भट्ट, ललित साह, अमिताभ साह, सिद्धू मजूमदार, प्रकाश शास्त्री, विक्रम रावत, हेमलता पांडे, गीता रावत, लता मेहरा सहित कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (Nainital News Today 3 April 2025 Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 3 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Cricket Tournament, Blood Donation Camp, Ram Navami, Advocates, The biggest cricket tournament with a prize money of Rs 1.72 lakh in Nainital, advocates donated blood voluntarily, Huge feast will be organized on Ram Navami,)