उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 10, 2025

निविदा के बाद भी घरों से कूड़ा न उठाये जाने पर मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र, शांति मेहरा ने सीएम से की भेंट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पहुंचे नैनीताल, हीरा ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा, होली एकेडमी में कन्या पूजन

Nainital News Navin Samachar Logo

निविदा के बाद भी घरों से कूड़ा न उठाये जाने पर सभासद ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अप्रैल 2025 (Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar)। नगरपालिका परिषद नैनीताल द्वारा घरों से कूड़ा उठाने के लिए निविदा होने के बावजूद अब तक कूड़ा न उठाए जाने पर नगर में कूड़ा संकट गहराने लगा है। इस समस्या को लेकर वार्ड संख्या 8 अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती ने उच्च न्यायालय उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।

f120a7b90ab0cc7e65ed307f71735b09 1992263273पत्र में कहा गया है कि मार्च 2025 में निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नगर के 15 वार्डों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। इससे परेशान नागरिकों ने मजबूरी में कूड़ा जंगलों और नालों में फेंकना शुरू कर दिया है। इससे दुर्गंध आ रही है और पर्यावरणीय संकट बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस संबंध में बार-बार शिकायतें किए जाने के बावजूद नगरपालिका प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है।

सभासद ने सवाल उठाया है कि यदि कोई नगर पालिका कर्मचारी कार्य पर अनुपस्थित रहता है तो उसकी वेतन कटौती की जाती है, लेकिन संबंधित संस्था द्वारा कूड़ा न उठाए जाने पर नगर पालिका प्रशासन क्यों चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने मांग की कि उच्च न्यायालय इस मामले में हस्तक्षेप कर नगरपालिका को निर्देशित करे कि जंगलों व नालों में फेंके गए कूड़े को जल्द से जल्द साफ किया जाए। पत्र की प्रतिलिपि मंडलायुक्त कुमाऊं और अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद नैनीताल को भी भेजी गई है।

वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की नवनियुक्त उपाध्यक्ष शांति मेहरा ने सीएम से भेंट कर जताया आभार

e38de4ba41cae0ba0f00df08f69bb0a1 1655558611नैनीताल। वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की नवनियुक्त उपाध्यक्ष शांति मेहरा ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे अपने लिए सम्मानजनक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि वे वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक डॉ. मोहित रौतेला, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की शिक्षिका रश्मि नेगी तथा नगर मंत्री संतोष कुमार भी उपस्थित रहे।

प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पहुंचे नैनीताल, भाजपा के स्थापना दिवस व डॉ. अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रमों की पेश की रूपरेखा रूपरेखा

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस व डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने छह से 14 अप्रैल तक प्रत्येक बूथ स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत कर मार्गदर्शन दिया।

96dea543dc39d6e50f8692761b4d1187 530128456बैठक में कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए रीना मेहरा को संयोजक, आशीष बजाज व कविता गंगोला को सह संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नैनीताल के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पेयजल निगम के राज्य मंत्री दिनेश आर्य, मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की, सफाई आयोग के पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अजय राजौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, आनंद बिष्ट, पूर्व जिला महामंत्री दया किशन पोखरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष दया बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शोध छात्रा हीरा भट्ट ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा

(Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samacharनैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल की शोध छात्रा हीरा भट्ट ने गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला महाविद्यालय हल्द्वानी से एमएससी करने के बाद प्रो. अनिल बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं। उनकी सफलता पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, कूटा के अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ. ललित तिवारी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, महासचिव डॉ. विजय कुमार व डॉ. संतोष कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

होली एकेडमी स्कूल में नवरात्र पर किया गया कन्या पूजन (Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनीताल के होली एकेडमी स्कूल में शुक्रवार को नवरात्र के उपलक्ष्य में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी नन्हे विद्यार्थी एवं शिक्षिकाएं पारंपरिक भारतीय परिधान में शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय परिसर भक्ति गीतों से गूंज उठा, और इससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के दौरान कन्याओं के हाथों में शिक्षिकाओं द्वारा मेहंदी लगाई गई तथा सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या सुनीता हक सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। (Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Political News, Education, Nikay)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  

(Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Political News, Education, Nikay, Nainital News Today, 4 April 2025, Navin Samachar, Shanti Mehra, Letter to Chief Justice, Letter written to the Chief Justice for not collecting garbage from houses even after tender, Shanti Mehra met CM, State in-charge Dushyant Gautam reached Nainital, Heera passed GATE exam, Kanya Poojan in Holy Academy, Passed GATE exam, Kanya Poojan, Holy Academy, Dushyant Gautam, Nainital,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page