उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 13, 2025

अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज व दाऊद हुसैन की पत्रकार वार्ता, नैन्सी कॉलेज में ली गई कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा व नगर महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी गठित

Nainital News Navin Samachar Logo

भारतीय सांस्कृतिक जीवन जियें, थोड़ा और पाने की इच्छा छोड़ें: आचार्य सागर

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अप्रैल 2025 (Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar) अहिंसा संस्कार पद यात्रा के प्रणेता अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज अपने चतुर्विध संघ के साथ पहली बार शनिवार को देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरती नैनीताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह तेलंगाना के कुलचाराम पारसनाथ से पिछले वर्ष 7 नवम्बर 2024 को बद्रीनाथ स्थित अष्टापद आदिनाथ भगवान की मोक्ष स्थली की वंदना हेतु पदयात्रा पर निकले हैं और संभवतः कुमाऊं के नये मार्ग से 2 मई को बद्रीनाथ धाम पहुचेंगे।

04e5bf35e38ace78448ad9d2d93b23a0 848162905हालांकि उनका पदयात्राओं का सिलसिला 2 अक्टूबर 2004 को गोहाटी से प्रारंभ हो चुके थे। इस दौरान यहां नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर में 9 से 11 अप्रैल के बीच उनका तीन दिवसीय रत्नत्रय आनंद महोत्सव एवं अंतर्मना दर्शन सम्मेलन-37वां दीक्षा महोत्सव होना है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राजस्थान के कई सांसद एवं विधायकों के भी पहुंचने की संभावना है।

इस बीच नैनीताल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दिगंबर आचार्य प्रसन्न सागर ने कहा कि नग्नता प्रकृति का उपहार है। धरती पर प्रकृति का हर अग्न नग्न है और यही प्राकृतिक जीवन है। यदि व्यक्ति ऐसा प्राकृतिक जीवन न जी पाये ंतो उन्हें भारत की संस्कृति से जुड़ा सांस्कृतिक संस्कार युक्त जीवन जीना चाहिए, लेकिन कदापि भी विकृतियों से युक्त जीवन जीना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का पद, प्रतिष्ठा और पैंसा तथा हर समय और अधिक पाने की चाह वाला सुविधाओं के अधीन हुआ व्यक्ति वास्तव में पराधीन-कृत्रिम जीवन जी रहा है। यदि ‘थोड़ा और’ पाने की चाह समाप्त हो जाए तो जीवन अत्यंत मधुर और स्वादिष्ट हो सकता है।

उन्होंने कहा कि आज जीवन की सारी भागदौड और अधिकतर कार्य-व्यापार, पैसा और स्वार्थ से जुड़ चुके हैं। लेकिन यह भी सत्य है कि जितना अधिक किसी को धन मिलता है, वह उतना ही अधिक दुःखी, परेशान और तनावग्रस्त दिखता है। पैसे के साथ जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, जिससे जीवन तनावपूर्ण हो जाता है। जिसका जितना बड़ा वेतन पैकेज होता है, उसके उतने ही अधिक तनाव होते हैं।

मनुष्य को काम से तनाव शरीर से नहीं, बल्कि मन की थकावट से होता है। और मन की थकावट आपसी दुर्भाव, प्रतिस्पर्धा, महत्वाकांक्षा, ईर्ष्या, राजनीति, एक-दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति जैसे भावों से उत्पन्न होती है, जो हमारे भीतर की ऊर्जा को नष्ट कर देती है।

इस अवसर पर उनके साथ मौजूद उपाध्याय सौम्यमूर्ति मुनि पीयूष सागर महाराज ने बताया कि अन्तर्मना गुरुदेव ने तीर्थराज सम्मेद शिखर पर्वत पर 557 दिन की अखण्ड मौन तप साधना की, जिनमें से 496 दिन उन्होंने निर्जल उपवास एवं 61 दिन पारणा किया। उन्होंने अपनी 37 वर्षों की तप साधना में 5 हजार से अधिक उपवास व्रत किए तथा 30 प्रांतों में सवा लाख किलोमीटर से अधिक पद विहार किया है और इस सब का उद्देश्य मानव मात्र का कल्याण है।

उन्हें वियतनाम, लंदन एवं गुजरात विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। उनके नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सौ से अधिक विश्व कीर्तिमान भी दर्ज हैं। इस अवसर पर जेके जैन, गोपाल सिंह रावत व श्रवण कुमार सहित कई लोग व्यवस्थाओं में शामिल रहे।

नैन्सी कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली सेवा, ईमानदारी एवं करुणा के साथ नर्सिंग के कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा

नैनीताल। नैंसी कॉलेज ऑफ नर्सिंग ज्योलीकोट में शनिवार को बीएससी नर्सिंग और जीएनएम के 2025 सत्र के विद्यार्थियों के लिए शपथ ग्रहण एवं दीप प्रज्वलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सेवा, ईमानदारी एवं करुणा के साथ नर्सिंग के कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा ली। बताया गया कि यह समारोह नर्सिंग विद्यार्थियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जाता है, जो उन्हें सेवा, समर्पण एवं करुणा के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है।

1bfc513ff00bcfa39664fd489f9d3c07 1977558686कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहक नवाचार नृत्य से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सकारात्मकता से भर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी नैनीताल डॉ. हरीश पंत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए नर्सिंग व्यवसाय की गरिमा, उत्तरदायित्व एवं समाज में इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत कॉलेज की अध्यक्ष मंजू सिंह, निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह एवं प्राचार्य प्रो. अल्फोंसा मैथ्यू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। इसके पश्चात ‘फ्लेम पास ऑन’ की परंपरा के अंतर्गत विद्यार्थियों को दीप की लौ प्रदान की गई, जो नर्सिंग सेवा की निरंतरता एवं समर्पण का प्रतीक है।

विद्यार्थियों ने एक साथ नर्सिंग की शपथ ली, जिसमें उन्होंने सेवा, ईमानदारी एवं करुणा के साथ कर्तव्य निर्वहन की प्रतिज्ञा की। समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। प्राचार्य प्रो. अल्फोंसा मैथ्यू ने शैक्षणिक वर्ष की उपलब्धियों, विविध गतिविधियों एवं आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायी संदेश देते हुए सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

लगन और मेहनत सच्ची हो, तो मंजिल जरूर मिलती है: दाऊद

नैनीताल। सिने अभिनेता व निर्माता आमिर खान द्वारा निर्मित एवं उनकी पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपने सशक्त अभिनय से पहचान बनाने वाले नैनीताल निवासी, देश के प्रतिष्ठित एनएसडी यानी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक अभिनेता दाऊद हुसैन ने नगर में पत्रकार वार्ता करते हुए अपने संघर्षों और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी यात्रा को साझा किया। उन्होंने बताया कि एक छोटे शहर से चलकर बड़े सपनों को साकार करना आसान नहीं होता। मुंबई की भीड़ में पहचान बनाना वक्त लेता है, लेकिन अगर लगन और मेहनत सच्ची हो, तो मंजिल जरूर मिलती है।

6f15f8fb99acc1657b6c4e3f9cb26b3f 1083881422उल्लेखनीय है कि लापता लेडीज फिल्म ऑक्सर फिल्म समारोह के लिये नामांकित हुई थी किंतु अपने वर्ग में शीर्ष 15 में शामिल नहीं हो पायी थी। गौरतलब है कि दाऊद के पिता मंजूर हुसैन भी एक अनुभवी थिएटर कलाकार हैं और नैनीताल के प्रतिष्ठित रंगमंच समूह ‘युगमंच’ से जुड़े हैं। दाऊद की अभिनय यात्रा बचपन में नैनीताल के रंगमंच से ही प्रारंभ हुई। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘दृष्टांत’ से की थी, जिसमें उन्होंने पंकज कपूर जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम किया।

इसके उपरांत उन्होंने नैनीताल में ही फिल्मायी गयी ‘कैंडी’ के साथ ‘आर्या 3’ जैसी चर्चित वेब सीरीज में अभिनय किया, वहीं नैनीताल में फिल्मायी गयी फिल्म ‘तिकड़म’ में भी उनकी भूमिका सराही गई। वर्तमान में वे प्रसिद्ध अभिनेता पीयूष मिश्रा के थिएटर ग्रुप से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। पत्रकार वार्ता में फिल्म कलाकार इदरीस मलिक, मिथिलेश पांडे व पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

डॉ. भावना भट्ट के नेतृत्व में नगर महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी गठित (Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar)

नैनीताल। प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष खष्टी बिष्ट की संस्तुति पर नगर अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट ने नगर महिला कांग्रेस की पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है।

(Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar)नई कार्यकारिणी में सावित्री सनवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुनीता आर्य को उपाध्यक्ष, आशा भट्ट को महामंत्री तथा लता तरुण को सोशल मीडिया प्रमुख, सचिव के रूप में गीता मंडल, रईसा चिश्ती, सायरा खान और देवकी आर्य, उपसचिव पद पर चंपा सनवाल, कमला फर्त्याल, गायत्री सनवाल, गंगा देवी, शीला मेहरा और इनाया चिश्ती तथा कार्यकारिणी सदस्यों में भगवती बिष्ट, तुलसी बिष्ट, रेखा देवी, लीला जोशी, साहीन खान और रेनू कोहली को शामिल किया गया है। साथ ही संरक्षक मंडल में मुन्नी तिवारी और मंजू बिष्ट को स्थान मिला है। (Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Dharm-Astha, Creation, Political News,)

नवनियुक्त कार्यकारिणी को पूर्व विधायक संजीव आर्या, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम कबडवाल, डॉ. रमेश पांडे, जेके शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी, सभासद सपना बिष्ट, मुकेश जोशी मंटू, अंकित चंद्रा, मोहन कांडपाल, प्रेम शर्मा, नासिर खान, गोपाल बिष्ट, दिनेश कर्नाटक, गिरीश पपनै, हिमांशु पांडे, दीपक रुबाली, सुभाष कुमार, धीरज बिष्ट, नरेंद्र कुमार, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, गौरव कुमार, राजेंद्र व्यास, मनमोहन कनवाल व त्रिभुवन फर्त्याल सहित अनेक कांग्रेसजनों ने शुभकामनाएं दी हैं। (Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Dharm-Astha, Creation, Political News,)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 4 April 2025 Navin Samachar, Nainital News, Dharm-Astha, Creation, Political News, Nainital News Today, 4 April 2025, Navin Samachar, Press conference, Antarmana Acharya Prasanna Sagar Maharaj, Press conference of Antarmana Acharya Prasanna Sagar Maharaj, Dawood Hussain, Pledge of discharge of duties taken at Nancy College and formation of new executive committee of Nagar Mahila Congress, Nancy Nursing College, New executive committee, Nagar Mahila Congress, Nainital,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page