रामलीलाओं की महर्षि वाल्मीकि की पूजा से हुई शुरुवात पर वाल्मीकि सभा में खुशी, मुख्य सचिव से मिला एनयूजे-आई का शिष्टमंडल, डीजीपी अनिल रतूड़ी की पुस्तकों पर परिचर्चा
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 5 October 2024 NavinSamachar। वाल्मीकि सभा के प्रयासों से इस वर्ष नैनीताल के तल्लीताल और मल्लीताल के रामलीला मंचों पर महार्षि वाल्मीकि जी की पूजा के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ। इसके लिये वाल्मीकि सभा की ओर से तल्लीताल रामलीला कमेटी और श्री राम सेवक सभा का धन्यवाद दिया है और इसके अलावा वाल्मीकि सभा नैनीताल के अध्यक्ष गिरीश भैया का इस हेतु आभार जताया है। कहा है कि उनके समर्पण और नेतृत्व के बिना यह आयोजन संभव नहीं था। उनके कुशल नेतृत्व ने वाल्मीकि समाज को एक सशक्त मंच प्रदान किया है, और इस आयोजन को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया है। इसके लिए सभी उनके प्रति कृतज्ञ हैं।
वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि महर्षि वाल्मीकि से ही समाज में एकता और धर्म के प्रति निष्ठा उनके संस्कारों में परंपरा से आई है। महार्षि वाल्मीकि ने उन्हें सत्य, करुणा और धर्म की राह दिखाई है, और समाज में सद्भाव, समानता और न्याय की प्रेरणा दी है। वाल्मीकि समाज के सदस्य एकजुट होकर संकल्प लेते हैं कि सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करेंगे और आने वाली पीढ़ियों को इन मूल्यों के प्रति जागरूक बनाएंगे। धर्म, एकता और भाईचारे की मिसाल के रूप में समाज आगे बढ़ेगा।
मुख्य सचिव से मिला एनयूजे-आई का शिष्टमंडल (Nainital News Today 5 October 2024 NavinSamachar
नैनीताल। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (उत्तराखंड) का एक शिष्टमंडल शनिवार को नैनीताल दौरे पर पहुंची उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से मिला। इस मुलाकात में श्रीमती रतूड़ी ने संगठन के सदस्य पत्रकारों से उत्तराखंड में सशक्त भू कानून सहित प्रदेश हित के कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं शिष्टमंडल ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को भी मुख्य सचिव के समक्ष रखा और उनके समाधान के लिए आग्रह किया।
वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी, मंडलीय अध्यक्ष दिनेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष गौरव जोशी, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, भगवान सिंह गंगोला, मोहन गिरी गोस्वामी, खुशबू शर्मा, आकांक्षी मावड़ी, तनुज पांडे और शैलजा सक्सेना सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त डीजीपी अनिल रतूड़ी की पुस्तकों भंवर व खाकी में स्थितप्रज्ञ पर हुई परिचर्चा
नैनीताल। उत्तराखंड के सेवानिवृत्त डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक आईपीएस अधिकारी अनिल रतूड़ी की दो पुस्तकों, वर्ष 2022 में प्रकाशित ‘भंवर एक प्रेम कहानी’ और वर्ष 2024 में प्रकाशित संस्मरणात्मक कृति ‘खाकी में स्थितप्रज्ञ’ पर शनिवार को नैनीताल के डॉ.आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में परिचर्चा-संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान श्री रतूड़ी के साथ ही अन्य वक्ताओं ने पुस्तकों के महत्वपूर्ण हिस्सों पर बात की। खासकर भंवर में निहित एक कविता की आखिरी पंक्तियों को उद्धृत किया गया कि ‘भंवर में तो सभी बह रहे हैं, धारा के विपरीत बहना ही जीवन है।’
वहीं खाकी में स्थितप्रज्ञ पर श्री रतूड़ी ने कहा कि यह नपुंसकता और पौरुषत्व के बीच खड़े एक स्थितप्रज्ञ के रोचक अंदाज में कहे गये संस्मरण हैं। इस पुस्तक में श्री रतूड़ी के एक पुलिस अधिकारी के रूप में खासकर उत्तर प्रदेश में सेवा करते हुए राम जन्मभूमि आंदोलन और पंजाब से तराई तक फैले सिख आतंकवाद, इस दौरान पीलीभीत से अमृतसर तक गन्ने के खेतों के बीच बने आतंकियों के सुरक्षित गलियारे, सैकड़ों पुलिस कर्मियों एवं आम लोगों की आतंकियों के द्वारा की गयी हत्या के बीच के कार्यकाल और खासकर इस स्थितियों में कैसे उन्होंने उस दौर में जब पुलिस में एसपी स्तर के अधिकारी होते हुए भी 3-4 हजार रुपये वेतन मिलता था,
अपनी नवजात बच्ची के भविष्य के लिये स्वयं के साथ अपनी पत्नी, प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का 1-1 लाख रुपये का बीमा करके आतंकियों के ‘ऑपरेशन गुडविल’ पर निकले थे। उस घटना का जिक्र भी किया कि इस दौरान जब एक खूंखार आतंकी ने उन्हें बचा लिया था। साथ ही कहा गया कि उत्तराखंड के लोग जितने हिंसा से दूर रहते हैं और शांत होते हैं, उतने ही बड़े योद्धा भी होते हैं। उनके भीतर की नैतिकता भी उन्हें एक अलग स्तर पर ले जाती है।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, प्रशासन अकादमी के संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्रा, पुलिस उपाधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा व हरबंश सिंह तथा इतिहासकार डॉ. अजय रावत सहित अन्य वक्ताओं ने भी चर्चा में भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी पीएन मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु अधिकारी भी मौजूद रहे। संचालन संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने किया।
उत्तराखंड में सशक्त भूकानून की तैयारी, अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें: मुख्य सचिव
नैनीताल। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शनिवार को एटीआई यानी डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में जनपद में चल रहे विकास कार्यों की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सरकार की योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी संबंधित विभाग निरंतर प्रयासरत हैं।
बैठक में मुख्य सचिव ने प्रदेश में सशक्त भू कानून लाने की बात कही, जिससे प्रदेश के निवासियों के हितों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि भू कानून के संबंध में अधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए गए हैं, ताकि एक मजबूत कानून लागू किया जा सके। इसके साथ ही, अवैध कब्जों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ने नैनीताल में बालिका सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यशाला की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रयास महिला सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने इस मॉडल को पूरे राज्य में लागू करने की दिशा में काम करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने महिला समूहों और उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया और उनकी प्रशंसा की। बैठक के दौरान कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मकराना सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रथम अंतरविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट में बालकों ने बनाई फाइनल में जगह
नैनीताल। डीएसए नैनीताल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रथम अंतरविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट में शनिवार को सब-जूनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रवर वर्मा ने लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के श्लोक शर्मा को और लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के धीरज गोस्वामी ने बिड़ला के अनिवार्य सिंह को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसी तरह कनिष्ठ वर्ग में सेंट जोसेफ कॉलेज के हृदयांश तितियाल ने हरमन माइनर के पीयूष बिष्ट को और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्णव डसीला ने परीक्षित उपाध्याय को जबकि वरिष्ठ वर्ग में पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के रुद्र प्रताप ने भारतीय शहीद सैनिक के रुद्र प्रताप और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वंश नौटियाल ने हरमन माइनर के रिशांक शर्मा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसी तरह बालक युगल वर्ग में भी सेंट जोसेफ के हृदयांश, घोड़ाखाल के अर्णव व वंश तथा पार्वती प्रेमा जगाती के रुद्र प्रताप अपनी जोड़ियों के साथ फाइनल में पहुंचने में सफल रहे। आगे बालक वर्ग के सभी फाइनल मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे। आयोजन में डीएसए महासचिव अनिल गड़िया, आयोजक सचिव वीरेंद्र साह, मुख्य रेफरी गौरव नयाल, अंपायर प्रदीप, उत्कर्ष, सुपर्णा, आस्था, अंकुश, अभिषेक, इंतखाब, अजय, पंकज, डॉ. मनोज बिष्ट, अश्विनी, भानु, आलोक साह, मनीष साह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
माता नंदा-सुनंदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में चौथे दिन भी सांकेतिक भजन-कीर्तन
नैनीताल। माता नंदा देवी महोत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर माता नंदा-सुनंदा के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किए जाने के मामले में गुरुवार को पुलिस को शिकायती पत्र सौंपने के बाद हिंदूवादी संगठन उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन कार्की के नेतृत्व में प्रतिदिन पंत पार्क मल्लीताल में दो घंटे का सांकेतिक भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भी यहां हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और आरोपित विधर्मी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
इस दौरान आयोजकों ने घोषणा की कि यह भजन-कीर्तन कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से तब तक चलेगा, जब तक कि आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हो जाती। आयोजकों ने अपशब्दों का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए धार्मिक भावनाओं के सम्मान की बात भी कही। शनिवार को चौथे दिन आयोजित भजन-कीर्तन कार्यक्रम में मनोज कुमार, विवेक वर्मा, सोनू बिष्ट, पंकज बिष्ट, प्रेम सागर, प्रदीप, आकाश, नितिन कार्की, भूपाल बिष्ट, संदीप, हेमंत बेदी, मनोज पंत सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।
नृत्य प्रतियोगिता से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश
नैनीताल। मुख्यालय में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अंतर्गत नैनीताल प्राणी उद्यान में शनिवार को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों ने ‘वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व’ विषय पर नृत्य की समूह एवं एकल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, द्वितीय स्थान बिशप शॉ इंटर कॉलेज और तृतीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज ने प्राप्त किया। वहीं एकल नृत्य प्रतियोगिता में बाल विद्या मंदिर की परिष्कृति जोशी ने प्रथम स्थान, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ के धीरज ने द्वितीय और बिशप शॉ के रोहित आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा और दीपिका मेर रहे। (Nainital News Today 5 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 5 October 2024, NavinSamachar)
कार्यक्रम का संचालन निधि और अनुज कांडपाल ने किया। ग्रीन जू एंबैसडरों ने भी इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर 88 विद्यार्थियों को प्रियंका के नेतृत्व में प्राणी उद्यान का निःशुल्क भ्रमण भी करवाया गया। कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर महरा व महेश बोरा सहित प्राणी उद्यान के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 5 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 5 October 2024, NavinSamachar)
दिवंगत पर्वतारोही शुभम की स्मृति में उनके दोस्तों ने किया रक्तदान
नैनीताल। 4 अक्टूबर 2022 को द्रौपदी का डांडा में हुए हिमस्खलन में दिवंगत हुए पर्वतारोही स्वर्गीय शुभम सिंह सांगुड़ी की स्मृति में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उनके दोस्तों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जितेंद्र बिष्ट, हर्षित नेगी, मयंक गुरूंग, शुभम, आशीष, तुषार भंडारी, गौरव कुमार, हरविंदर बिष्ट, दिलीप सिंह, हर्षित, अकित और मयंक आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के रक्तकोष प्रभारी डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, डॉ. सरस्वती खेतवाल, आकांक्षा और मयंक सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
डीएसबी परिसर में आयोजित हुआ सफाई अभियान
नैनीताल। नैनीताल के डीएसबी परिसर में शनिवार को एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने पहुंचकर स्वयंसेवकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और जीवन में बेहतर सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
इस मौके पर विधायक को कार्यवाहक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. ललित तिवारी ने छात्र हर्षित कुमार द्वारा बनाया गया उनका एक हस्तनिर्मित चित्र भी भेंट किया। कार्यक्रम में पूर्व दायित्वधारी शांति मेहरा, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. नीलू लोधियाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि पांडे, डॉ. जितेंद्र लोहनी, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. मनोज बाफिला, मोहित साह, पूर्व सांसद सागर, कुंदन, अजय, सहित एनएसएस के स्वयं सेवक मौजूद रहे। (Nainital News Today 5 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 5 October 2024, NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 5 October 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 5 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, NUJ-I, National Union of Journalists-India, Inter School Badminton Tournament, Chief Secretary, Radha Raturi, Anil Raturi, Maharishi Valmiki, Valmiki Sabha, Ramlila, Valmiki Sabha happy with the start of Ramlilas with the worship of Maharishi Valmiki, NUJ-I delegation met the Chief Secretary, discussion on the books of DGP Anil Raturi, Bhanwar-Ek Prem Kahari, Khaki men Sthitpragya, Girish Bhaiya, Bhoo Kanoon, Bhajan-Kirtan,)