योग प्रतियोगिता, डांडिया नाइट, गड्ढे में गिरी गाय, प्राथमिक शिक्षक संघ, रामलीला व फुटबॉल मैच
वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आयोजित हुई योग प्रतियोगिता, विद्या मंदिर, आकांक्षा व लतिका रहे प्रथम
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 7 October 2024 NavinSamachar)। वन विभाग के तत्वावधान में नगर में चल रहे वन्य प्राणी सप्ताह-2024 के छठे दिन नैनीताल प्राणी उद्यान के निदेशक एवं प्रभागीय वनाधिकारी चन्द्रशेखर जोशी के निर्देशन में वन्य प्राणी सप्ताह 2024 के अवसर पर ‘वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व’ की थम पर योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल ने प्रथम, बिशप शॉ इंटर कॉलेज ने द्वितीय और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एकल योग प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में डीएसबी परिसर की आकांक्षा भंडारी प्रथम, धीरज द्वितीय और आशीष कुमार तृतीय तथा कनिष्ठ वर्ग में बाल विद्या मंदिर की लतिका बिष्ट प्रथम, बिशप शॉ के सौरभ द्वितीय रहे। डीएसबी परिसर के योग विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने भी योग प्रदर्शन भी किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डीएसबी के शुभम विश्वकर्मा रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी रावत, निधि, और अनुज काण्डपाल ने किया। ग्रीन जू एम्बैसडरों ने भी आयोजन में सहयोग दिया। इस दौरान शैक्षिक भ्रमण हेतु आए विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 48 विद्यार्थियों को प्रियंका ने प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया। मुख्य अतिथि दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त के वन संरक्षक टीआर बीजूलाल ने सभी प्रतिभागियों को वन्य जीवों के नामों से जुड़े विभिन्न योगासनों से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर प्राणी उद्यान के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, धरम सिंह बोनाल, पुष्कर महरा, महेश बोरा, वन दरोगा, नितिन मुकेश, निधि, विक्रम मेहरा, आनन्द सिंह, अनुज काण्डपाल, प्रियंका, प्रकाश जोशी, दिनेश कुमार सहित प्राणी उद्यान नैनीताल के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
मीनाक्षी चुनी गयीं डांडिया क्वीन, ज्योति, कुनिका, संस्कृति भी जीते, गुजराती संस्कृति के हुए दर्शन
नैनीताल, एसएनबी। नगर की महिलाओं के संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में डीएसए मैदान के बास्केटबॉल कोर्ट में ‘डांडिया नाइट’ का आयोजन किया गया। आयोजन में लगभग 500 महिलाओं और पुरुषों ने मेरी चूनर उड़ उड़ जाए, मैंने पायल जो छनकाई, रंगीला तारा व कमरिया थारो कमरिया जैसे गीतों पर डांडिया नृत्य से गुजराती संस्कृति का प्रदर्शन किया।
आयोजन में डांडिया क्वीन का पुरस्कार मीनाक्षी आर्य को दिया गया, जबकि प्रथम स्थान पर हल्द्वानी की ज्योति नौला, द्वितीय स्थान पर कुनिका बिष्ट, और तृतीय स्थान पर संस्कृति पांडे रहीं। विशेष श्रेणियों में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिये मोनिका पांडे, बेस्ट स्टेप के लिये सुरभि मिश्रा, बेस्ट कॉस्टयूम के लिये रश्मि सिराला, बेस्ट अटायर के लिये मिनी जोशी, बेस्ट विजुअल के लिये दीपा बिष्ट, बेस्ट डांस एनर्जी के लिये रश्मि, बिष्ट, बेस्ट ज्वेलरी के लिये आकांक्षा शाह को चुना गया।
साथ ही रंजना बिष्ट, दिव्या साह, सनाया सारंग और कूपन संख्या 178 की प्रतिभागी को विशेष पुरस्कार तथा 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन राजेंद्र नेगी, डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया और एसडेल इंटर कॉलेज की प्रवक्ता बबीता पंत ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता के निर्णायक सीमा जोशी और ईशा शाह रहे। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल, सचिव दीपा पांडे, संयोजक रानी साह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।
श्री राम सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने गड्ढे में गिरी गाय को बाहर निकाला
नैनीताल। बीती रात्रि नगर के 7 नंबर मल्लीताल क्षेत्र में एक गाय गड्ढे में गिर गई। इस पर अन्य गौवंशीय पशु भी वहां परेशान दिखाई दिये और गड्ढे में गिरी गाय कातर दृष्टि से बाहर देखती नजर आयी। ऐसे में सूचना मिलने पर राम सेवा दल के कार्यकर्ता अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में वहां पहुंचे और बहुत मेहनत करने के बाद गाय को सकुशल गड्ढे से बाहर निकाला। इससे गाय एवं अन्य गौवंशीय पशु भी राहत पाते नजर आये। क्षेत्रीय लोगों ने भी इसकी प्रशंसा की।
सात नंबर क्षेत्र में गड्ढे में गिरी गाय।
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बेतालघाट शाखा के जोशी बने अध्यक्ष, पंत मंत्री
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बेतालघाट शाखा के त्रैवार्षिक चुनाव सोमवार को आयोजित हुए। चुनाव में सुरेश जोशी को अध्यक्ष और कैलाश पंत को मंत्री राजकुमार कोषाध्यक्ष एवं हीरा सिंह जलाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुना गया।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्य, जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, मनोज तिवारी, मदन मोहन बिष्ट, अनिल शर्मा, त्रिलोक नाथ, हरीश आर्य, प्रकाश पंत, और विपिन रिखाड़ी भी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 7 October 2024 NavinSamachar, Nainial News Today, Nainital News, 7 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar)
रामलीला में राम वन गमन के बीच निषाद मिलन की लीला रही प्रभावशाली, न्यायमूर्ति ने भी उठाया आनंद
नैनीताल। नगर के मल्लीताल में श्रीराम सेवक सभा के द्वारा आयोजित राम लीला महोत्सव में राम भक्तों के बीच भव्य और उत्कृष्ट अभिनय का प्रदर्शन किया जा रहा है। महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर राम वन गमन की लीला का मंचन हुआ। इस दौरान आयाम मंच नैनीताल के कलाकारों भीम सिंह कार्की और विमल चौधरी ने निषाद मिलन की लीला का मंचन कर अपने लगातार 29 वर्षों से निभायी जा रही इस भूमिका को अपने अनुभव से मंच पर और भी जीवंत बना दिया।
उल्लेखनीय है कि कार्की राम सेवक सभा के कार्यकारिणी सदस्य हैं और कलाकारों का मेकअप करने में भी योगदान देते हैं, जबकि विमल चौधरी सभा के प्रबंधक हैं। इन दोनों के अलावा, मिथलेश पांडे, गिरीश भट्ट, हीरा सिंह, चंद्र प्रकाश साह, और गोधन सिंह के निर्देशन में निर्मित दृश्य संगीतकार कैलाश जोशी और राहुल जोशी द्वारा दिए जा रहे मधुर संगीत से राम लीला की महत्ता को और भी बढ़ा रहे हैं व प्रभावशाली बना रहे हैं। आयोजक संस्था की ओर से बताया गया कि उत्तराख्ंाड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने भी पूरे समय बैठकर रामलीला का आनंद उठाया।
फुटबॉल में हाईकोर्ट ने नगर पालिका को 3-0 से हराया
नैनीताल। हाई कोर्ट इलेवन और नगर पालिका परिषद नैनीताल की टीमों के बीच ऑफिशियल फुटबॉल मैच खेला गया, जिसे हाई कोर्ट ने 3-0 से जीत लिया। हाईकोर्ट की टीम से नितिन कार्की ने 2 और सिद्धार्थ बनकोटी ने 1 गोल किया, जबकि नगर पालिका की टीम खाता भी नहीं खोल पाई। (Nainital News Today 7 October 2024 NavinSamachar, Nainial News Today, Nainital News, 7 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 7 October 2024 NavinSamachar, Nainial News Today, Nainital News, 7 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Yoga competition, Wild Life Week, Dandiya night, cow fell in the pit, Primary Teachers Association New Executive, Ramleela, Ramlila, football match, Official Football Tournament,)