‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 22, 2025

अधिवक्ता के पति का निधन, शोक सभा, 29वां फागोत्सव, परीक्षा आयोजित, पक्षी अवलोकन प्रशिक्षण, लोक वाद्यों-लोक गायन का प्रशिक्षण, मिठाई वितरण…

Nainital News Navin Samachar Logo

महिला अधिवक्ता के पति का आकस्मिक निधन

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 फरवरी 2025 (Nainital News Today 9 February 25 Navin Samachar)नैनीताल जिला न्यायालय की अधिवक्ता स्वाति बोरा के पति दीपक बोरा का हल्द्वानी में आकस्मिक निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह 46 वर्ष के थे और पिछले लगभग 2 वर्षों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे।

(Nainital News Today 9 February 25 Navin Samachar) नैनीताल की अधिवक्ता स्वाति बोरा के पति दीपक बोरा का हुआ निधन, आज 9 फरवरी को  होगा अंतिम संस्कार - TakaTak खबरें एक नई पहचान.....नई दिल्ली के एक प्रतिष्ठित चिकित्सालय के उपचार कराने के बाद वह वर्तमान में हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय से उपचार करा रहे थे और इसी कारण पिछले कुछ माह से हल्द्वानी के आरटीओ रोड पर स्थित दयाल विहार में रह रहे थे। इसके बावजूद स्वास्थ्य में सुधार न होने के बाद उनकी मृत्यु हो गयी। वह अपने पीछे पत्नी के साथ ही 3 बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गये हैं। रविवार को उनका अंतिम संस्कार रानीबाग के चित्रशिला घाट पर किया गया।

एनयूजे-इंडिया (उत्तराखंड) नैनीताल इकाई ने किया शोक सभा का आयोजन

नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (उत्तराखंड) की नैनीताल इकाई ने रविवार को शोक सभा आयोजित कर वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी एवं नरेश कुमार की माता, भवाली के पत्रकार प्रवीण कपिल की धर्मपत्नी तथा पत्रकार सुनील बोरा के जेठू के गत दिवस हुए आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों व गणमान्य व्यक्तियों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

कहा कि पत्रकार साथियों के अपनों के आकस्मिक निधन से सभी पत्रकार दुःख एवं शोक की स्थिति में हैं। उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों के लिये इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। शोक सभा में संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ.नवीन जोशी, माधव पालीवाल, रवींद्र पांडे, जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, राजू पांडे, अजमल हुसैन, रमेश चंद्रा, गौरव जोशी, कांता पाल, समीर साह, इंदर सिंह नेगी, गुड्डू ठठोला, आकांक्षी माडमी व हिमानी रौतेला सहित नगर के कई पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

6 से 15 मार्च तक मनाया जाएगा 29वां फागोत्सव, महिलाओं की रहेगी प्रमुख भूमिका

नैनीताल। नैनीताल की सबसे पुरानी धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा इस वर्ष आयोजित होने जा रहे 29वें फागोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को विभिन्न महिला दलों के साथ बैठक आयोजित की। संस्थाध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता तथा महासचिव जगदीश बावड़ी और प्रो. ललित तिवारी के संचालन में आयोजित बैठक में तय किया गया कि 29वां फागोत्सव 6 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

183c3ec742e96e8b29bb53773b4404cc 76793040
श्रीराम सेवक सभा की होली के लिये महिला दलों के साथ आयोजित बैठक में उपस्थित लोग।

6 मार्च को होली जुलूस वैष्णव देवी मंदिर से प्रातः 11 बजे निकलेगा तथा दोपहर 2 बजे सभा भवन में औपचारिक उद्घाटन कार्यक्रम होगा। 7 मार्च को बाहर के महिला दल तथा स्थानीय दल अपनी होली प्रस्तुतियाँ देंगी। महिला टीमों में प्रत्येक टीम के 10 सदस्य अनिवार्य होंगे। इसी तरह 8 मार्च को महिलाओं द्वारा बैठकी होली, 9 को रंग धारण, 10 को आंवला एकादशी के अवसर पर एकल होली गायन, 11 को विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का होली गायन, 12 को श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों की होली प्रस्तुितयां, 13 मार्च को होली का रंग जुलूस, पुरुषों की होली तथा रात्रि में होलिका दहन एवं 15 मार्च को छलड़ी का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही विगत वर्षों की भांति इस बार भी होली महोत्सव के दौरान फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अशोक साह, विमल चौधरी, विमल साह, मुकुल जोशी, देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र लाल साह, दिनेश भट्ट, भुवन बिष्ट, आनंद बिष्ट, हरीश राणा, तारा बोरा, प्रगति जैन, मृणाल नेगी, भावना रावत, सरिता त्रिपाठी, बीना, मोहिनी, कलावती, भारती, तुलसी, गीता सिराला, जानकी, दीपा चौधरी सहित 60 महिलाएं उपस्थित रहीं।

सम्मानित किया

62133a87acfd3a7ddae2d1a058dc0283 1804189555
बैठक के दौरान नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष खेतवाल, सभासद जोशी एवं पूर्व सभासद रौतेला को सम्मानित करते सभा के लोग।

बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बनने पर डॉ. सरस्वती खेतवाल, सभासद मुकेश जोशी ‘मंटू’ तथा पूर्व सभासद मंजू रौतेला को लोक कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय मैरिट अवॉर्ड से सम्मानित होने पर पुष्पमाला और चुन्नी उड़ाकर सम्मानित किया गया। डॉ. सरस्वती खेतवाल तथा मुकेश जोशी ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कुंभ स्नान कर लौटे नगर के श्रद्धालुओं को भी शुभकामनाएँ दी गईं।

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की परीक्षा शांतिपूर्ण हुई आयोजित

नैनीताल। नैनीताल जनपद में रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान ने बताया कि यह परीक्षा जनपद के पाँच परीक्षा केंद्र में आयोजित हुई। परीक्षा में कुल 2092 परीक्षार्थी में से 1125 उपस्थित जबकि 967 अनुपस्थित रहे।

दो युवतियों एवं 15 युवको को दिया गया पक्षी अवलोकन का प्रशिक्षण

नैनीताल। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जिला योजना के अंतर्गत जनपद के सौड़, बगड़, पंगोट व घुुघूखान में पांच दिवसीय बर्ड वाचिंग यानी पक्षी अवलोकन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा था। रविवार को एक औपचारिक कार्यक्रम के साथ इसका समापन किया गया। नैनीताल जनपद के पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में क्षेत्र के दो युवतियों एवं 15 युवको को प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

रंग मंच प्रशिक्षण कौशल विकास कार्यशाला में दिया गया लोक वाद्यों एवं लोक गायन का प्रशिक्षण

नैनीताल। नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में रंग मंच प्रशिक्षण कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन 7 से 11 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है। कार्यशाला के दूसरे दिन के प्रथम सत्र का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के कार्यानुभव विभाग प्रमुख डॉ. ज्योतिर्मय मिश्र एवं मनोज कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहन जोशी द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ।

(Nainital News Today 9 February 25 Navin Samachar)इस अवसर पर रंगकर्मी प्रशिक्षक बृजमोहन जोशी ने जनकवि गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ की स्वरबद्ध रचना ‘उत्तराखंड मेरी मातृभूमि, मातृभूमि मेरी पितृभूमि’ का गायन प्रस्तुत किया। साथ ही संस्कार गीतों, लोक गीतों एवं बाल गीतों की जानकारी भी प्रतिभागियों को दी गई। इस दौरान शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने भी गायन एवं नृत्य के माध्यम से सक्रिय सहभागिता निभाई।इसके अतिरिक्त मोहन जोशी ने रंगमंच में लोकगीतों के प्रयोग पर चर्चा की एवं विभिन्न कुमाउनी लोक गीतों को गाकर उनकी विशेषताओं की जानकारी दी।

द्वितीय सत्र में वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश पांडे ने रंगमंच के विविध पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षक बृजमोहन जोशी ने कुमाउनी पारंपरिक लोक चित्र कला ऐपण के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ऐपण कला हमारे संस्कारों, कर्मकांडों एवं पूजा पद्धति से किस प्रकार जुड़ी हुई है। साथ ही, मांगलिक संस्कार गीतों का ऐपण से संबंध भी समझाया गया। (Nainital News Today 9 February 25 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 9 February 2025, Navin Samachar)

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में प्रशिक्षक रंगकर्मी मोहन जोशी ने लोकगीतों के विविध आयामों पर चर्चा की। वहीं प्रशिक्षक शंभू दत्त साहिल ने लोक वाद्य यंत्र ‘हुड़का’ की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हुड़का निर्माण प्रक्रिया, हुड़का की ‘बौल’ एवं वादन शैली पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मोहन जोशी ने लोकगीतों को गाकर गायन एवं वादन का व्यावहारिक प्रदर्शन किया। कार्यशाला में हरीश जोशी ने भारतेन्दु हरिश्चन्द्र द्वारा लिखित प्रसिद्ध नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा के पात्रों का चयन किया। साथ ही नाटक के संगीत संयोजन में मोहन जोशी एवं शंभू दत्त साहिल ने सहयोग प्रदान किया।

बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्थानीय लोक कला का प्रचार-प्रसार एवं संरक्षण इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही शिक्षण प्रक्रिया को अधिक रोचक एवं आनंददायी बनाने के लिये शिक्षकों में रंगमंच कौशल का विकास करने, स्थानीय प्रसिद्ध लोक कलाकारों एवं रंगकर्मियों की पहचान कर उनके सहयोग से आने वाली पीढ़ी को लोक कला एवं संस्कृति से जोड़ने, कुमाउनी लोक संस्कृति, लोक गीत, झोड़ा, छपेली, चांचरी, न्योली, भगनौल, लोकचित्र कला ऐपण एवं लोक वाद्यों को पुनर्जीवित करने एवं इन लोक विधाओं को पाठ्यक्रम से जोड़कर शिक्षा में समावेश करने के उद्देश्य भी हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रंगमंच, लोककला एवं पारंपरिक विधाओं का गहन अध्ययन एवं अभ्यास किया।

दिल्ली में जीत पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई, की आतिषबाजी

(Nainital News Today 9 February 25 Navin Samachar)नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में 27 वर्ष के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के उपलक्ष्य में भाजपा नगर मंडल नैनीताल द्वारा मल्लीताल राम सेवक सभा में आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के पूर्ण बहुमत से जीत की खुशी में जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लगाए। आतिशबाजी के साथ मिठाइयां बांटी गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। (Nainital News Today 9 February 25 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 9 February 2025, Navin Samachar)

इस अवसर पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, मोहित आर्या, प्रो. ललित तिवारी, सभासद गजाला कमाल, मंजू रौतेला, नीतू जोशी, भारती कैड़ा, हेमलता पांडे, कलावती असवाल, भूपेंद्र बिष्ट, विक्रम रावत, संतोष कुमार, प्रेम सागर, रोहित भाटिया, मनोज कुमार, आशीष बजाज, गोविंद मेहरा, युवराज करायत, चंदन चम्याल, राजेंद्र बिष्ट, दान सिंह रावत, डब्बू करायत, शैलेन्द्र बिष्ट, बच्ची कुमार, नवीन जोशी, राहुल, हरीश राणा, विकास जायसवाल, रईस खान, रचित तिवारी, कैलाश मिश्रा, लक्ष्मण नेगी, गणेश राणा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। (Nainital News Today 9 February 25 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 9 February 2025, Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nainital News Today 9 February 25 Navin Samachar, Nainital News, Nainital News Today, 9 February 2025, Navin Samachar, Lady Advocate’s husband dies, condolence meeting, 29th Fagotsav, Programme of Holi Mahotsav in Nainital, Examination held, Bird Watching, Bird Watching Training, Training in Folk instruments and Folk Singing, Folk instruments, Folk Singing, Distribution of Sweets, BJP’s Victory in Delhi,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page