‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीताल पुलिस की आज लोक सभा चुनाव की घोषणा की पूर्व संध्या पर सैकड़ों लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई 1 दर्जन से अधिक गिरफ्तार

0
Uttarakhand Police

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मार्च 2024 (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)। शनिवार को देश में लोक सभा चुनाव की घोषणा होनी है। इससे पहले ही उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस काफी सक्रिय नजर आई है। एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में आज चलाये गये ऑपरेशन ‘ऑपरेशन ब्लैक मार्केट’ में पुलिस ने जनपद में 111 कबाड़ी, 143 मोटर गैराज, 32 रिपेयरिंग की दुकानो की चेकिंग कर 123 लोगों के किए चालान किये। वहीं एक अन्य घटना में स्कूटी से शराब की होम डिलीवरी करने वाले तस्कर को मंगल पड़ाव पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Nainital Police took Swift Action Hundreds of, Friend's brutality, Himakat, Haldwani Vigilance arrested Teacher & Headmaster,गिरफ्तार किये गये आरोपित का नाम रितेश जायसवाल पुत्र अशोक जयसवाल निवासी जवाहर नगर बनभूलपुरा बताया गया है उसे को स्कूटी में अवैध रूप से 1 पेटी रॉयल स्टैग विस्की व 1 पेटी मैक्डोवल्स व्हिस्की अंग्रेजी शराब व 4 क्वार्टर 8 पीएम व्हिस्की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

चोरी की योजना बनाते 2 शातिर गिरफ्त में (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

इसी तरह एक अन्य घटना में चोरी की योजना बनाते हुए चोरी करने से पहले ही 2 शातिर चोर बनभूलपुरा पुलिस की गिरफ्त में आये हैं। पकड़े गये आरोपितों के नाम 20 वर्षीय हनी पुत्र श्याम सिंह निवासी वार्ड नंबर 15 रेलवे स्टेशन के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल व 21 वर्षीय दिलशाद अंसारी पुत्र नूर हसन निवासी वार्ड नंबर 15 रेलवे स्टेशन के सामने थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल हैं।

नशे के काले कारोबार में 9 लोगों की गिरफ्तारी (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

इसके अलावा कोतवाली हल्द्वानी, मुखानी, बनभूलपुरा, मुक्तेश्वर व कालाढूंगी में कुल 9 लोगों की नशे के काले कारोबार में गिरफ्तारी की गयी है। इनके कब्जे से 10.71ग्राम स्मैक, 50 नशीले इंजेक्शन, 242 पव्वे देशी-अंग्रेजी शराब, 78 लीटर कच्ची खाम बरामद की गयी है। बताया गया है कि मुक्तेश्वर में रेस्टोरेन्ट में शराब परोसते पाये जाने पर को गिरफ्तार किया गया है। (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

32 वर्षीय पुत्र मुर्सलीन कुरैशी निवासी आस्थाना मस्जिद के सामने गली, इंद्रानगर ठोकर बनभूलपुरा के कब्जे से 10.71 ग्राम स्मैक के साथ, सूरज पुत्र कालू राम निवासी रामपुर रोड नियर पंचायत भवन देवलचौड़ खाम हल्द्वानी को जवाहर नगर तिराहा के पास से 58 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

इसी तरह 23 वर्षीय मोहित कश्यप पुत्र किशन निवासी राजपुरा वार्ड नंबर 13 को वोलगा होटल के बाहर रेलवे पटरी को जाने वाले रास्ते पर 96 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का के साथ, बख्शीश सिंह पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी ग्राम हरिपुर हरसान थाना बाजपुर को 261 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम लगभग 68 लीटर के साथ मोटरसाईकिल सहित, रमेश कश्यप पुत्र स्वर्गीय रामधारी निवासी गली नंबर 3 राजपुरा वार्ड नंबर 12 हल्द्वानी जिला नैनीताल को 62 पव्वे देशी मसालेदार दबंग शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

इसी तरह 22 वर्षीय आजम पुत्र वसीम को 50 नशीले इन्जेक्शन के साथ तथा 32 वर्षीय ललित बिष्ट पुत्र पूरन बिष्ट निवासी ग्राम सुनकिया मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को लोगों को शराब पीते-पिलाते व 1 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एवं 43 वर्षीय अवतार सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी ग्राम बच्चीनगर बैलपोखरा को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

फरार वारंटी गिरफ्तार (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र से लम्बे समय से फरार 1 वारंटी 44 वर्षीय शेर सिंह पुत्र घनश्याम सागर निवासी जीतपुर नेगी रामपुर रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया गया है। (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Police took Swift Action Hundreds of)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page