नैनीताल : SSP ने किए तीन उप निरीक्षक सम्मानित, 29 से मांगा स्पष्टीकरण, स्वयं सड़क पर उतरे…

मासिक अपराध समीक्षा बैठक
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 दिसंबर 2024 (Nainital-SSP Honored 3 Sub-Inspectors-Clerificat)। नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, चौकी व शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया।

गोष्ठी में नशा मुक्त देवभूमि मिशन को गति देने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने और नशे पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए। एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही पर जोर दिया गया और लापरवाही करने वालों के खिलाफ जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात कही गई।
बैठक में एसएसपी ने साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारियों और साइबर प्रभारियों को जनता में जागरूकता बढ़ाने और अधिक मुकदमे दर्ज करने के निर्देश दिए साथ ही कोर पुलिसिंग पर फोकस करते हुए क्वालिटी विवेचना सुनिश्चित करने और सीसीटीएनएस में सही डाटा अंकन का भी आदेश दिया। साथ ही उन्होंने नव वर्ष और 31 दिसंबर के आयोजनों के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को सतर्कता और गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिये, ताकि पर्यटकों और आम जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए।
आगामी राष्ट्रीय खेलों और नगर निकाय चुनावों के लिए सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिये। गोष्ठी में एसपी अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ नैनीताल प्रमोद शाह, सीओ भवाली सुमित पांडे, सीओ रामनगर भूपेंद्र भंडारी, प्रभारी कोतवाली भवाली डीआर वर्मा, सीएफओ नैनीताल नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक भगवत राणा समेत सभी थाना, चौकी और यातायात प्रभारियों ने भाग लिया।
यह हुए सम्मानित
इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल (कोतवाली रामनगर), उपनिरीक्षक मनोज कुमार (थाना काठगोदाम) और उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह (थाना भीमताल) को एनडीपीएस में प्रभावी कार्यवाही के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं 29 उपनिरीक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
एसएसपी ने नव वर्ष के स्वागत के दृष्टिगत मौके पर किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण (Nainital-SSP Honored 3 Sub-Inspectors-Clerificat)
नैनीताल। नव वर्ष के स्वागत और 31 दिसंबर के उत्सवों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने रविवार को जिले के नैनीताल, रूसी, मंगोली, भवाली, भीमताल, कैंची जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए।

एसएसपी ने निर्देशित किया कि सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करें और उच्च अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रखें। यातायात ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया गया कि पर्यटकों और वाहनों की अधिकता को ध्यान में रखते हुए यातायात को यातायात योजना के अनुसार नियंत्रित किया जाए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों, हुड़दंग मचाने वालों और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
साथ ही आगंतुकों और स्थानीय निवासियों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए, ताकि नैनीताल पुलिस की सकारात्मक छवि बनी रहे। उन्होंने सभी संचार उपकरणों को सही स्थिति में रखने और नगर नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया। एसएसपी ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नैनीताल पुलिस द्वारा जारी यातायात की अपडेट्स और यातायात योजनाओं का पालन करें, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित रहे। (Nainital-SSP Honored 3 Sub-Inspectors-Clerificat)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-SSP Honored 3 Sub-Inspectors-Clerificat, Nainital News, Nainital Police, SSP Nainital, Traffic, New Year, sub-inspectors, clarification, Honor, sought clarification, SSP honored three sub-inspectors, sought clarification from 29, SSP came on the road, SSP Prahlad Narayan Meena,)