April 27, 2024

उत्तराखंड में सुबह-सुबह बड़ी धार्मिक हत्या, गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम की गोली मारकर हत्या

0

नवीन समाचार, खटीमा, 28 मार्च 2024 (Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में गुरुवार सुबह-सुबह बड़ी आपराधिक घटना हुई है। यहां नानकमत्ता स्थित सिखों के प्रसिद्ध गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के प्रमुख जत्थेदार-डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को अज्ञात बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मार दी। बाबा को गंभीर हालत में खटीमा के निजी चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों ने बाबा को मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें : बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में बड़ी अपडेट, हत्या के पीछे आया उत्तराखंड के एक पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम, मुकदमा दर्ज

बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में बड़ी अपडेट, हत्या के पीछे आया उत्तराखंड के एक पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम, मुकदमा दर्ज

(Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder) गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात  हमलावरों ने मारी गोली,खटीमा में इलाज के दौरान हुईं मौत - Basti Times 24

इस बारे में जनपद के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सुबह करीब 6.15-6.20 बजे के बीच में बाबा तरसेम सिंह अपने नित्य कर्म करते हुये डेरे के मुख्य गेट के सामने कुर्सी पर बैठकर मोबाइल पर कुछ काम कर रहे थे। तभी सामान्य गति से आ रही मोटर साइकिल से पगड़ी पहने दो सिख व्यक्ति आये और उन्होंने दूर से ही एक लंबे हथियार से बाबा को गोली मार दी। इस पर बाबा थोड़ा सा उठते हैं। तभी बाइक सवार मुड़कर फिर से एक और गोली मार दी गयी।

देखें वीडिओ एसएसपी ने दी बड़ी अपडेट..

इस प्रकार केवल 3 सेकेंड के भीतर हमलावर गोली मारकर वहां से निकल गये। इस पर वहां मौजूद 4 लोगों ने हमलावरों की ओर पत्थर भी मारे और बाबा को निजी वाहनों से खटीमा के एक चिकित्सालय ले गये। वहां बाबा को बचाने के लिये सीपीआर देने सहित सभी तरह के प्रयास किये गये, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने बताया कि दोनों की साफ-साफ फोटो व वीडियो मिल गयी है। पुलिस की आठ से एसटीएफ, एसओजी सहित 10 टीमें इस पूरे घटनाक्रम की जांच एवं अन्य जरूरी गतिविधियों में लगी हुई हैं।

बाबा तरसेम सिंह प्रदेश की राजनीति में भी गहरी पैंठ रखते थे। इसलिये भीबाबा की मौत से हड़कंप मच गया है। आने वाले चुनाव में भी यह बड़ा मुद्दा हो सकता है। खासकर विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिये हैं। बाबा की मौत के बाद नानकमत्ता और अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बाबा की इस तरह हत्या से प्रदेश में हड़कम्प मचना तय है। उधमसिंह नगर जनपद के पुलिस बल नानकमत्ता पहुंच गयी है। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड में हत्यारों ने पूर्व सुनियोजित तरीके से पूरी तैयारी के साथ अंजाम दिया है। हत्यारों ने सुबह का समय हत्याकांड के लिए चुना और आराम से डेरे के भीतर पहुंचे और यहां से गोली मारकर आसानी से भाग भी गये। बाबा को तीन गोली मारी गई है। इनमें से एक गोली पेट के आरपार हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में देखे गये हत्यारे (Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder) एसएसपी ने दी बड़ी अपडेट..

(Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder) Udham Singh Nagar: गुरुद्वारा साहिब के बाबा की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार  बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशतहत्यारों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खोज निकाली है। जिस समय उनकी हत्या की गयी उस समय वह गुरुद्वारे के बाहर कुर्सी पर बैठे हुये थे। तभी अचानक एक बाइक पर सवार होकर दो हमलावर आये और आते ही उन्होंने बाबा को गोली मार दीं। गोली लगने के बाद बाबा कुर्सी से खड़े उठे और गिर पड़े। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गयी। अचानक हुई हत्या से कोई कुछ नहीं समझ पाया।

हत्यारे पगड़ी पहने हुए थे। एक की पगड़ी सफेद और दूसरे की काले रंग की है। एक ने जींस तो दूसरे ने लोअर पहना हुआ था। उनकी बाइक के पीछे एक नीले रंग का थैला भी बंधा है। बताया गया है कि बाबा इस समय नानकमत्ता में 31 को होला महल्ला पर्व की तैयारी में जुटे थे। गुरुवार को भी तैयारियों पर चर्चा कर रहे थे।

संपत्ति विवाद में घसीटा जा रहा था नाम, जताया था खतरा (Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder)

बताया जा रहा है कि बाबा तरसेम सिंह ने करीब एक माह पूर्व खुद की जान को खतरा बताया था। बताया जा रहा है कि उनका नाम किसी संपत्ति विवाद में घसीटा जा रहा था। माना जा रहा है कि इसी कारण उनकी हत्या की गयी हो।

हत्यारों को पकड़ने के लिए एसटीएफ सहित पुलिस की कई टीमें लगाई गईं (Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder)

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एपी अंशुमान ने कहा है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को पकड़ने के लिए एसटीएफ समेत पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस मुख्यालय एसआईटी टीम भी गठित करेगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर स्थित गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का. केंद्र है। यह गुरुद्वारा सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी की तपोस्थली है। यहां हर वर्ष दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मुंबई, हरियाणा, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा उत्तराखंड में अपराधियों को स्वर्णिम काल (Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder)

(Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder)गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम की गोली मारकर हत्या पर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है। आर्य ने कहा है, भाजपा राज में डेरा प्रमुख भी सुरक्षित नहीं हैं। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम जी की हत्या नहीं बल्कि कानून व्यवस्था की भी हत्या है। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त है और अपराधियों का स्वर्णिम काल चल रहा है। (Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nanakmatta Gurudwaras Baba Tarsem Singhs Murder)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला