Nivesh : सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बर्षों से फंसे रुपए वापस पाने के लिए पोर्टल हुआ लांच, जानें पूरी प्रक्रिया…
Nivesh : The Union Home and Cooperation Minister, Amit Shah, has launched the ‘Sahara Refund Portal’ in New Delhi to facilitate the return of money to the 10 crore investors of Sahara India. The portal, named ‘CRCS-Sahara Refund Portal aims to assist genuine depositors of four cooperative societies affiliated with the Sahara Group. The Ministry of Cooperation has introduced this portal to streamline the claim process and provide information on recovering investments. The refund process, which involves a total of 24,000 crore rupees, will be overseen by former Supreme Court judge Justice Subhash Reddy and assisted by advocate Gaurav Aggarwal.

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 18 जुलाई 2023। (Nivesh) सहारा इंडिया के 10 करोड़ निवेशकों के लिए खुशखबरी है। उनके वर्षों से फंसे पैसे लौटाने के लिए आज केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च कर दिया है। शाह ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि ‘सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।’
सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। “सहारा रिफंड पोर्टल” के शुभारंभ कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/TBmAukHaio
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 18, 2023
Nivesh : सहारा के 10 करोड़ निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बर्षों से फंसे रुपए वापस पाने के लिए पोर्टल हुआ लांच, जानें पूरी प्रक्रिया…
अमित शाह ने सहारा समूह की चार सहकारी समितियों-सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के वास्तविक डिपॉजिटर्स का वैध दावा करने के लिए ‘CRCS-Sahara Refund Portal’ लॉन्च किया है।
श्री शाह ने कहा कि अभी परीक्षण के तौर पर इस पारदर्शी भुगतान प्रणाली की शुरुआत निवेशकों को 5000 करोड़ रुपए लौटाने से की जा रही है। यह धनराशि वापस हो जाएगी तो फिर सर्वोच्च न्यायालय जाकर शेष बचे निवेशकों का धन भी लौटाने का अनुरोध करेंगे। बताया कि पहले चरण में 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों को इस पोर्टल से उनकी 10-10 हजार रुपए की राशि वापस लौटायी जाएगी। इसके लिए आधार का पंजीकरण मोबाइल नंबर व बैंक खाते से होना चाहिए। एक फॉर्म डाउनलोड करके हस्ताक्षर करके वापस अपलोड करना होगा। 45 दिन में धनराशि बैक खाते में वापस आ जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे 30 हजार रुपए तक निवेश वाले ढाई करोड़ निवेशकों को भी उनकी धनराशि लौटाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस साल 29 मार्च को कहा था कि सहारा समूह की चार सहकारी समितियों के करीब 10 करोड़ निवेशकों को नौ महीने के भीतर पैसे लौटाए जाएंगे। यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के 5,000 करोड़ रुपये सहारा-सेबी रिफंड खाते से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने के आदेश के बाद की गई थी।
सहकारिता मंत्रालय का कहना है कि सहारा समूह के निवेशकों की तरफ से दावा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह विशेष पोर्टल जारी किया जा रहा है। सहारा समूह की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं की ओर से वैध दावे जमा करने के लिए यह पोर्टल काम करेगा।
पोर्टल पर सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स की डिटेल्स दी गई है। साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि सहारा में निवेश किए गए पैसों को कैसे वापस पाया जा सकता है। बताया गया है कि सहारा ने निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए इस फंड में 24 हजार करोड़ रुपये डाले हैं।
न्यायमूर्ति सुभाष रेड्डी की निगरानी में पूरी की जाएगी प्रक्रिया
निवेशकों को पैसा सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी की निगरानी में लौटाया जाना है। इस मामले में अधिवक्ता गौरव अग्रवाल न्यायमूर्ति रेड्डी का सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अगस्त 2012 में सहारा ग्रुप की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड को निवेशकों का पैसा लौटाने के निर्देश के बाद सहारा-सेबी एस्क्रो अकाउंट खोले गए थे। जिसमें सहारा ग्रुप की ओर से पैसे जमा करवाए गए थे।
कैसे करें आवेदन
जिस किसी ने सहारा की स्कीम में आवेदन किया है वो https://mocrefund.crcs.gov.in/Depositor/Register पर लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद आपको जमाकर्ता लॉगिन पर ना है। यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज रना है, इसके साथ ही आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है, इसके बाद आपके फोन पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप लॉगिन हो जाएंगे। इसके बाद आपको जरूरी जानकारी और दस्तावेज को दर्ज करना होगा।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।