Karrwai

भारी पड़ा सोशल मीडिया पर सांप को चबा जाना, नदी में उत्पात मचा रहे लोगों पर भी हुई कार्रवाई

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

भारी पड़ा सोशल मीडिया पर सांप को चबा जाना
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 मई 2023। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें व्यक्ति द्वारा स्वयं की जान को खतरे में डालकर अपने मुंह से सांप डालकर उसे काटा जाना दिखाया जा रहा है। यह भी पढ़ें : OnePlus के जिस नए सस्ते 5G मोबाईल फोन का था इंतजार, उसकी बिक्री के लिए आई अपडेट, यहाँ से खरीदें, दो अन्य नए फोन भी आए… देखें विवादित वीडियो: 

इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुये नैनीताल की कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने सांप को खा रहे आरोपित 45 वर्षीय कमलेश कुमार महतो पुत्र स्वर्गीय लाखन महतो निवासी नगीना कॉलोनी लालकुआं को हिरासत में ले लिया है। उसके विरुद्ध वन विभाग के माध्यम से सुसंगत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई में लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, एएसआई नीरज सिंघल व आरक्षी आनंद पुरी शामिल रहे। यह भी पढ़ें : फायदे का समाचार: यहां चल रही है 85 फीसद तक छूट, बस कल तक मौका…

खैरना पुलिस ने कोसी नदी में उत्पात मचा रहे 20 सैलानियों पर की कार्रवाई

नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल के साथ कैंची धाम सैलानियों के साथ श्रद्धालुओं के बड़े आकर्षण का केंद्र बन गया है। लेकिन इस दौरान श्रद्धा से इतर कई सैलानी पवित्र शिप्रा नदी में प्रतिबंधों के बावजूद नहाने, शराब पीने, गंदगी फैलाने वहीं खुले में शौच करने जैसे कृत्यों से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में खैरना चौकी पुलिस ने ’ऑपरेशन मर्यादा अभियान’ चलाकर ऐसे सैलानियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। यह भी पढ़ें : यहां चल रही है खरीददारी पर 80 फीसद तक की छूट, एक दिन में डिलीवरी की सुविधा भी

खैरना के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को खैरना में ‘फ्रॉग स्पॉट’ के पास ’ऑपरेशन मर्यादा’ के अंतर्गत अभियान चला कर कुल 20 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट, पुलिस एक्ट, कोटपा एक्ट एवम कूड़ा फैंकना प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत चालान कर उनसे 5900 रुपए अर्थदंड वसूला। साथ ही उन्हें आगे से ऐसे कृत्यों की पुनरावृति न करने की सख्त हिदायत भी दी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply