हिंदू बनकर भगा लाया युवती को, घोड़ाखाल मंदिर में शादी भी कर ली, पर आ गया पुलिस के लपेटे में…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 8 मार्च 2024 (Posing as a Hindu he Eloped with girl & married)। एक मुस्लिम युवक पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल से नाम बदलकर वहां की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर भारत ले आया। यहां नैनीताल के घोड़ाखाल मंदिर में उसने युवती से शादी भी रचा ली। अलबत्ता वह पुलिस के कब्जे में आ गया है।
भीमताल के ढुंगशिल से पकड़ा गया (Posing as a Hindu he Eloped with girl & married)
नाबालिग के परिवार की शिकायत पर 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल (बिहार), मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली, जिला बाल कल्याण समिति नैनीताल व उत्तराखंड पुलिस के सर्च अभियान के बाद भीमताल के ढुंगशिल से मुस्लिम युवक को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मिशन मुक्ति फाउंडेशन, दिल्ली के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह के हवाले से आई जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय मोहम्मद इसराफिल अंसारी उर्फ दारा अंसारी नेपाल के परसाबीर गंज का रहने वाला है। उसने वहीं की एक 16 वर्षीय किशोरी से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। उसने लड़की को अपना नाम मुन्ना कुमार महतो बताया। उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने के बहाने 11 दिसंबर को नेपाल से भगाकर उत्तराखंड ले आया।
लड़की की मां को फोन कर कहा-लड़की को भूल जाओ (Posing as a Hindu he Eloped with girl & married)
जब नाबालिग लापता हुई तो परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की। महीने भर बाद एक भारतीय नंबर से लड़की की मां के पास वाट्सअप कॉल कर कहा गया कि लड़की को भूल जाओ। इसके बाद लड़की की मां ने एसएसबी की मानव तस्करीरोधी इकाई क्षेत्रीय मुख्यालय बेतिया बिहार को सूचना दी। नेपाल के राजदूतावास की ओर से नैनीताल के एसएसपी को पत्र भेजा गया। इस बीच एसएसबी को आरोपित मोहम्मद इसराफिल की उत्तराखंड के भीमताल में छिपे होने की जानकारी मिली।
एसएसबी की सूचना पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन ने नेपाली दूतावास व राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की मदद से नैनीताल के एसएसपी पीएन मीणा से संपर्क किया। इस पर लड़की की बरामदगी के लिये संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और लड़की को भीमताल से आरोपित लड़के के कब्जे से मुक्त कर लिया गया और आरोपित को भी पकड़ लिया गया। उसके विरुद्ध दुष्कर्म, अपहरण, पॉक्सो एक्ट व बाल विवाह प्रतिशोध अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। (Posing as a Hindu he Eloped with girl & married)
घर में भूला फोन, तब नाबालिग को मुस्लिम होने का चला पता (Posing as a Hindu he Eloped with girl & married)
जिला बाल कल्याण समिति ने किशोरी की काउंसलिंग की। उसने टीम को बताया कि वह नेपाल के शिवपुर की रहने वाली है। एक दिन इसराफिल अपना फोन घर में भूल कर बाहर चला गया था। तभी उसके एक रिश्तेदार ने फोन कर कहा कि मोहम्मद इसराफिल अंसारी से बात कराओ। इससे पहले उसका नाम मुन्ना महतो पता था। (Posing as a Hindu he Eloped with girl & married)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Posing as a Hindu he Eloped with girl & married)