उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 18, 2025

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन, मशाल जुलूस के दौरान युवक आया आग की चपेट में…

Aatmdah Aag

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 2 मार्च 2025 (Protest against Premchand Young Man got Fire)उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के हालिया विवादित बयान के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में आज निकाले गए एक मशाल जुलूस के दौरान एक युवक आग की चपेट में आ गया। साथी प्रदर्शनकारियों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे युवक की जान बच गई। 

ऋषिकेश में मशाल जुलूस के दौरान दुर्घटना

(Protest against Premchand Young Man got Fire) Rishikesh People protestप्राप्त जानकारी के अनुसार आज शहर में गढ़वाल समाज के लोगों ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के विरोध में मशाल जुलूस का आयोजन किया। यह जुलूस देहरादून रोड से होते हुए मुख्य मार्गों पर निकाला गया। इस दौरान एक मशाल बुझ गई, जिसे दोबारा जलाने के प्रयास में आग भड़क गई और एक युवक इसकी चपेट में आ गया। साथी प्रदर्शनकारियों ने तत्काल पानी डालकर आग पर काबू पाया, जिससे युवक की जान बच गई। पुलिस के अनुसार इस जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

देहरादून में कांग्रेस का प्रदर्शन

उधर देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदेश महामंत्री और राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र शाह ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल का बयान पहाड़ी लोगों के लिए अपमानजनक है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर भी विपक्षी विधायकों को बोलने से रोकने का आरोप लगाया। विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने भी मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

रुद्रपुर में पुतला दहन

वहीं रुद्रपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीडी चौक पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया। महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि मंत्री के बयान से राज्य की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं और उन्होंने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की।

पौड़ी में विरोध प्रदर्शन

पौड़ी में भी मंत्री के बयान के विरोध में प्रदर्शन हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और राज्य आंदोलनकारियों ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की। राजनीतिक विश्लेषकों ने भी इस बयान पर हैरानी जताई है। 

मंत्री का स्पष्टीकरण और भाजपा की प्रतिक्रिया

उल्लेखनीय है कि विवाद बढ़ता देख मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस मामले में खेद जताया है। जबकि भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी विभाजनकारी बयानों को बर्दाश्त नहीं करेगी और सभी से देवभूमि की मर्यादा के तहत काम करने की अपील की है। 

विपक्ष की मांग (Protest against Premchand Young Man got Fire)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पर भी विपक्षी विधायकों को बोलने से रोकने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक माहौल गर्म है। विपक्षी दल और विभिन्न संगठन मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। भाजपा ने भी विभाजनकारी बयानों पर सख्त रुख अपनाने की बात कही है। अब देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है। (Protest against Premchand Young Man got Fire)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Protest against Premchand Young Man got Fire, Dehradun News, Rishikesh News, Political News, Protest, Fire in Mashal Julus, Mashal Julus, Mashal Juloos, Statewide protest against the controversial statement of Minister Premchand Agarwal, a young man got caught in fire during a torchlight procession, Uttarakhand Politics, Premchand Agarwal, Controversial Statement, Protests, Congress, BJP, Rishikesh, Dehradun, Rudrapur, Pauri, Garhwal Society, Torch Rally, Accident, Political Turmoil, Opposition Demand, Minister Resignation,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page