सेवानिवृत्त कर्नल ने भाजपा नेता व सहयोगी पर लगाये करोड़ों की भूमि पर अवैध कब्जे व फर्जीवाड़े के आरोप

नवीन समाचार, रामनगर, 6 अप्रैल 2025 (Retired Colonel Accuses BJP leader of Land Fraud)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर में भारतीय सेना से एक सेवानिवृत्त कर्नल ने भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध 2 नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने दावा किया कि इन दोनों ने मिलकर उनके एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) रिश्तेदार की करोड़ों रुपये मूल्य की भूमि पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा कर उसे बेचना शुरू कर दिया है। कर्नल ने इस पूरी प्रक्रिया को सुनियोजित भूमि फर्जीवाड़ा एवं कब्जा बताते हुए इसे एक बड़ी षड्यंत्रात्मक योजना का हिस्सा कहा।
फर्जी दस्तावेजों से एनआरआई की भूमि पर कब्जे का आरोप
सेवानिवृत्त कर्नल बलराज सिंह लांबा ने पत्रकार वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी से संबद्ध युवा नेता राजेश पाल एवं उसके सहयोगी चंद्रशेखर मौर्य उर्फ चंदन बताया कि उनका एक निकट संबंधी बलबीर सिंह पुत्र चनन सिंह विदेश में रहते हैं और उनकी पिरूमदारा क्षेत्र में करोड़ों रुपये मूल्य की कृषि भूमि है। कर्नल लांबा के अनुसार भाजपा नेता राजेश पाल और उसका साथी चंद्रशेखर मौर्य एक अन्य बलबीर सिंह पुत्र केसरी सिंह को बहला-फुसलाकर उसे चनन सिंह का पुत्र बताने वाले फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लाये। इसके बाद कथित रूप से उसी के नाम पर भूमि विक्रय की प्रक्रिया आरंभ कर दी।
मजदूर को बनाया अनिवासी भारतीय
कर्नल लांबा ने यह भी बताया कि जिस व्यक्ति को चनन सिंह का पुत्र दर्शाया गया, वह एक मजदूर है। कथित तौर पर राजेश पाल एवं चंद्रशेखर ने इस मजदूर को धन का प्रलोभन देकर न केवल फर्जी प्रमाणपत्र बनवाये बल्कि नाम व पितृत्व से संबंधित फर्जीवाड़ा भी किया। इस प्रकार पिरूमदारा चंद्रपुर तिवारी क्षेत्र में इस एनआरआई परिवार की करोड़ों की भूमि को हड़पने का प्रयास किया गया।
प्रकरण सिविल व चकबंदी न्यायालयों में विचाराधीन
कर्नल लांबा के अनुसार इस मामले में चकबंदी न्यायालय एवं दीवानी न्यायालयों में पहले से अभियोग विचाराधीन हैं। उन्होंने इस मामले में उपजिलाधिकारी ठाकुरद्वारा को शिकायती पत्र सौंपा है। उनकी शिकायत पर प्रकरण की प्राथमिक जांच का दायित्व नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य को सौंपा गया है। लेखपाल द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि दस्तावेजों में पिता के नाम में कूटनीतिक ढंग से परिवर्तन किया गया है।
प्रशासन ने दी निष्पक्ष कार्रवाई की बात
इस संबंध में रामनगर के उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि भूमि फर्जीवाड़े एवं धोखाधड़ी के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी निगरानी में भी भूमि से जुड़े मामलों की जांच की जा रही है, और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
भाजपा नेता ने आरोपों को बताया निराधार (Retired Colonel Accuses BJP leader of Land Fraud)
दूसरी ओर सेवानिवृत्त कर्नल द्वारा लगाये गये आरोपों पर भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश पाल ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि समस्त आरोप निराधार, तथ्यहीन एवं राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि अब तक उनके विरुद्ध किसी भी थाना, कोतवाली अथवा न्यायालय में कोई अभियोग दर्ज नहीं हुआ है।
उन्होंने दावा किया कि वह एक सुसंस्कृत व सेवा भाव से प्रेरित राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने दस वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय भूमिका निभाई है और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सारी घटनाएं पंचायती चुनावों को देखते हुए उनके राजनीतिक जीवन को हानि पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही हैं।
राजेश पाल ने यह भी चुनौती दी कि यदि सेवानिवृत्त कर्नल के पास कोई ठोस साक्ष्य हैं, तो वह उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करें और वैधानिक कार्यवाही करें। उन्होंने इस संपूर्ण प्रकरण को अपनी छवि धूमिल करने हेतु रची गई राजनीतिक साजिश करार दिया। (Retired Colonel Accuses BJP leader of Land Fraud)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Retired Colonel Accuses BJP leader of Land Fraud, Nainital News, Ramnagar News, Land Fraud, Netaon par Arop, Arop, Accuses BJP leader for Land Fraud, BJP leader, Associate, Illegal occupation of land worth crores and fraud, Land Fraud, BJP Leader, Nainital News, Retired Army Officer, Fake Land Documents, Property Dispute, Pirumdara, Ramnagar News, Political Conspiracy, SDM Ramnagar, NRI Land Scam, Uttarakhand News, Court Case, Land Mafia, Land Grab Case, BJP Youth Wing, Land Dispute Uttarakhand, Balraj Singh Lamba, Rajesh Pal BJP, Land Scam, NRI, Fraud with NRI,)