उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 9, 2025

रोडवेज की बस बाइक सवारों को टक्कर मार कर 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गई, 2 की मौत

Durghatana Hadsa Accident Navin Samachar

नवीन समाचार, हरिद्वार, 24 सितंबर 2024 (Roadways Bus hit Bike Riders and dragged-2 Died) हरिद्वार जिले के रुड़की में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज गति से आती उत्तराखंड रोडवेज की बस ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी और उन्हें करीब 40 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। दुर्घटना के समय हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल घटनास्थल के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने तत्काल बस रुकवाकर घायलों को चिकित्सालय भिजवाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Uttarakhand Roadways Bus Crushed Bike Riders, (Roadways Bus hit Bike Riders and dragged-2 Died)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेड़ी गांव में हुए संघर्ष की जांच के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती गांव के पास पहुंचे, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी और उन्हें काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। दोनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने घायलों को भिजवाया अस्पताल (Roadways Bus hit Bike Riders and dragged-2 Died)

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने जब दुर्घटना होते देखी, तो उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रुकवा दिया, और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाने की व्यवस्था की, लेकिन दुर्भाग्यवश तब तक उनकी जान जा चुकी थी। चिकित्सालय के चिकित्सकों ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है। 

यह हैं मृतक

मृतकों की पहचान मन्नान पुत्र इलयास (19 वर्ष) और शादाब पुत्र शहजाद (17 वर्ष) दोनों निवासी गढ़ी संघीपुर लक्सर के रूप में हुई है।

घटना के बाद सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है और जांच जारी है। बस चालक मौके से फरार हो गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में चिकित्सालय पहुंच गए। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। (Roadways Bus hit Bike Riders and dragged-2 Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Roadways Bus hit Bike Riders and dragged-2 Died, Haridwar News, Roorkee News, Accident News, Roadways Bus, Bike Riders, Dragged, 2 died, SSP Helped in Accident, Roadways bus hit bike riders and dragged them for 40 meters,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page