
नैनीताल : जिन्हें संदिग्ध समझकर दौड़ा पुलिस-प्रशासन, निकले अपने ही मजदूर

यह भी पढ़ें : नैनीताल जिला कारागार कर्मी का भवाली में मिला शव, छुट्टी से आज ही लौटना था ड्यूटी पर..
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 दिसंबर 2019। मंगलवार सुबह निकटवर्ती भवाली कस्बे के निकट अल्मोड़ा हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास खाई से एक शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त नैनीताल जिला कारागार में पिछले तीन माह से उपनल के माध्यम से संविदा पर कार्यरत पूर्व सैनिक प्रकाश लाल साह (45) पुत्र पूरन लाल साह के रूप में हुई। मृतक पिछले चार दिन से अवकाश पर थे व आज ही उन्हें कार्य पर लौटना था। पुलिस के अनुसार मृत्यु का प्राथमिक कारण रात्रि में घर से बाहर रहने की वजह से इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड हो सकती है। हालांकि सिर पर हल्के खरोंच के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पंचायतनामा भरकर पिता, भाई आदि परिजनों को सोंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सुबह करीब 8 बजे बच्ची सिंह पुत्र कुंवर सिंह ने पेट्रोल पंप से करीब 100 मीटर आगे सड़क से करीब 10-12 फिट नीचे खाई में शव मिलने की सूचना दी। इस पर शव को बरामद किया गया। थाना प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मूलतः ग्राम सल्ला रौतेला शीतलाखेत ताड़ीखेत अल्मोड़ा तथा वर्तमान में विकास भवन अल्मोड़ा के पास के रहने वाले प्रकाश लाल साह के रूप में हुई। मृतक के सिर पर मामूली खरोंच के निशान थे व मुंह से झाग निकल रहा था। बताया गया है कि मृतक उपनल के माध्यम से संविदा पर तीन माह पूर्व अक्टूबर माह से कार्यरत थे और इधर 6 दिसंबर से अवकाश पर थे। आज उनकी कार्य पर वापसी थी। बताया गया है कि सोमवार शाम उन्हें भवाली के चौराहे पर देखा गया था। उनके दो पुत्र हैं, जिसमें से एक इंटर में व दूसरा कॉलेज में पढ़ता है। एसएसआई मनवर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या मृत्यु से पहले प्रकाश के बचाव के लिए पाइप का सहारा लेने, इसी दौरान टूटे पाइप के कारण नीचे गिरने और पाला व ठंड से मौत होना मान रही है।