Accident

नैनीताल: दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक के सीने के आर-पार हुआ 5 सूत का सरिया

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नैनीताल: दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक के सीने के आर-पार हुआ 5 सूत का सरिया
-4 घंटे के ऑपरेशन के बाद एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों ने सरिया को बाहर निकाला
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 12 मई 2023। नैनीताल जनपद के अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरमपानी से आगे सुयालबाड़ी के कत्याल नाले के पास बीते गुरुवार को एक दिल-दहला देने वाली दुर्घटना हो गई थी। यहां एक पिकप और शिक्षिकाओं को लेकर जा रही कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में पिकप सड़क से नीचे निर्माणाधीन पुलिया पर जा गिरा। इस दौरान 18 वर्षीय पिकप चालक मोहित कुमार पुत्र किशन राम निवासी बस अड्डा लमगड़ा जिला अल्मोड़ा की छाती को चीरता हुआ एक 5 सूत का सरिया आर-पार हो गया। यह भी पढ़ें : तिहरे हत्याकांड में एक और शव मिला, चौथा शव भी महिला का, अनाथ हो गए हत्यारोपित के डेढ़ व तीन वर्षीय बच्चे

घायल मोहित को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी ले जाया गया। जहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सत्यवीर, डॉ. राहुल टम्टा व नर्सिंग कर्मी कमलेश आदि ने प्राथमिक चिकित्सा की और उसकी हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: ढाबे की आढ़ में शराब पिलाने वाला गिरफ्तार, खुले में पीने वाले 6 शराबियों पर भी कार्रवाई

यहां से जैसे-तैसे सीने के आर-पार सरिया के साथ मोहित को गंभीर स्थिति में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। लेकिन यहां से भी चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद मोहित की नाजुक हालत को देखते हुए उसे तुरंत ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें : ऐसी घृणित घटना न सुनी होगी, युवक ने गौशाला में घुसकर कुछ ऐसा कर दिया…

इधर सुखद समाचार यह है कि ऋषिकेश एम्स के चिकित्सकों की टीम ने करीब चार घंटे के बेहद जटिल ऑपरेशन के बाद मोहित के सीने से सरिया निकाल दिया है। हालांकि अब भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह भी पढ़ें : बाबा नीब करौरी के कैंची धाम में चेकिंग के दौरान तमंचे के साथ पकड़ा गया स्कूटी सवार

मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी ने बताया रात करीब साढ़े आठ बजे मोहित को हाईटेक एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स पहुंची। जहां डॉ. मधुर उनियाल के नेतृत्व में एक टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया था। करीब चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद मोहित के सीने से सरिया निकाल लिया गया। बताया कि ऑपरेशन सफल रहा है, लेकिन मोहित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply