टिहरी में भीषण सड़क दुर्घटना : 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एलआईयू के उप निरीक्षक की मौत

नवीन समाचार, टिहरी, 23 मार्च 2025 (Tehri-Car Fell into 200 Meter Ditch, LIU SI Dies)। ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) पर टिहरी गढ़वाल जिले के नरेंद्रनगर थाना क्षेत्रांतर्गत बगरधार के समीप रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही एक कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे वाहन सवार एलआईयू (स्थानीय अभिसूचना इकाई) के उप निरीक्षक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलने पर नरेंद्रनगर थाना पुलिस, फायर सेवा और आपदा प्रबंधन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और खोज एवं बचाव अभियान चलाकर शव को खाई से बाहर निकाला। आगराखाल चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया कि अपराह्न लगभग 12:45 बजे बगरधार में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी।
सूचना पर उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पुलिस, आपदा प्रबंधन और फायर सेवा की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बचाव दल ने काफी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला।
मृतक एलआईयू में उप निरीक्षक थे
दुर्घटना में टिहरी के अंजनीसैंण निवासी 45 वर्षीय अरविंद डंगवाल पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वह कार में अकेले सवार थे और अपने गांव अंजनीसैंण से देहरादून जा रहे थे। अरविंद डंगवाल देहरादून में एलआईयू स्पेशल ब्रांच में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है।
शोक में डूबा परिवार
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन गहरे दु:ख की स्थिति में हैं। अरविंद डंगवाल की अचानक मृत्यु से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और परिचित उनकी सादगी और व्यवहारिकता को याद कर भावुक हो रहे हैं।
बार-बार हो रही हैं दुर्घटनाएं (Tehri-Car Fell into 200 Meter Ditch, LIU SI Dies)
स्थानीय लोगों के अनुसार, ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर बगरधार क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्घटनाओं का कारण तीव्र मोड़ और सड़क किनारे सुरक्षा दीवारों का अभाव बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाते समय अत्यधिक सतर्कता बरतें और गति सीमा का पालन करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Tehri-Car Fell into 200 Meter Ditch, LIU SI Dies, Tehri News, Narendranagar News, Accidental Death, Tehri Accident, Horrible road accident in Tehri, Car falls into 200 meter deep ditch, LIU sub-inspector dies, Road Accident, Tehri Garhwal, Rishikesh-Gangotri Highway, Car Accident, LIU Sub Inspector, Narendra Nagar, Rescue Operation, Disaster Management, Fire Service, Police Investigation, Deep Grief, Safety Measures, Dehradun, Uttarakhand News, Road Safety, Traffic Rules, Postmortem, Police Action, CAR ACCIDENT IN NARENDRANAGAR,)