
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 27 फरवरी 2024 (Thief jumped from moving train with Jewelry Bag)। लालकुआं से हल्द्वानी के बीच एक महिला से एक उचक्के के मदद का झांसा देकर गहनों से भरा बैग लेकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार होने का मामला सामने आया है। उचक्का चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर जीआरपी थाना काठगोदाम में अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर मामले के जांच शुरू कर दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीखेत सदर बाजार निवासी दीपक गर्ग ने जीआरपी थाना काठगोदाम में तहरीर देते हुए कहा कि 26 फरवरी को वह अपनी पत्नी संगीता के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन से बाघ एक्सप्रेस से हल्द्वानी आर रहे थे। 27 फरवरी की सुबह ट्रेन के लालकुआं स्टेशन से आगे बढ़ने पर उनकी पत्नी संगीता ने अपना सामान ट्रेन के डिब्बे के दरवाजे के पास रखना शुरू कर दिया।
बैग में गले का हार और कान के झुमके आदि आभूषण रखे थे (Thief jumped from moving train with Jewelry Bag)
इस दौरान लालकुआं स्टेशन से ट्रेन में चढ़े पांच लोग सामान उठाने में मदद करने लगे और इस दौरान सारा समान गेट पर रखते हुऐ उन्हें बातों में उलझाय। इस दौरान लालकुआं स्टेशन से चले हुए मात्र छह मिनट हुए होंगे, तभी एक शातिर चोर लालकुआं-हल्दूचौड़ के बीच जंगल में आभूषणों वाले बैग को भांपकर उसे लेकर कम गति से चल रही चलती ट्रेन से कूद गया। बैग में गले का हार और कान के झुमके आदि आभूषण रखे हुए थे। (Thief jumped from moving train with Jewelry Bag)
इस मामले में जीआरपी का कहना है कि लालकुआं स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं, आरोपितों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (Thief jumped from moving train with Jewelry Bag)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Thief jumped from moving train with Jewelry Bag)