उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

10वीं पास युवकों ने बड़े पढ़ाकुओं को 120 करोड़ रुपये से अधिक चूना लगाकर कमाए करोड़ों, करतूत-जीवनशैली देख पुलिस भी रह गई दंग…

Dhokhadhadi Online Cyber Fraud

नवीन समाचार, देहरादून, 23 मार्च 2025 (UK-10th Pass Youth Earned Crores by Cyber Fraud) उत्तराखंड में दो युवकों की लग्जरी जीवनशैली देखकर हर कोई हैरान था। महंगी कारों में घूमना, महंगे ब्रांड के कपड़े पहनना और शान-ओ-शौकत भरी जिंदगी जीना… जब पुलिस ने इनकी जांच की, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। ये 10वीं पास युवक करोड़ों रुपये कमा चुके थे, लेकिन मेहनत से नहीं, बल्कि साइबर ठगी के जरिए। पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये ठग म्यांमार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के लिए काम कर रहे थे और भारत में करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके थे।

म्यांमार से जुड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह के लिए ऐसे करते थे साइबर ठगी

(UK-10th Pass Youth Earned Crores by Cyber Fraud) उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, दो  गिरफ्तार | Devbhoomi Khabarएसटीएफ ने म्यांमार में साइबर ठगी के कनेक्शन में देहरादून से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित ऊधमसिंह नगर जनपद के रहने वाले हैं। ये ठग भारत में कॉर्पोरेट बैंक खाते खुलवाकर ठगी की धनराशि को प्राप्त करते थे। इसके बाद वे इस धनराशि को क्रिप्टो करेंसी में बदलकर विदेशों में ट्रांसफर कर देते थे। इस काम के लिए इन्हें एक प्रतिशत कमीशन मिलता था। जांच में सामने आया है कि इन आरोपितों ने अब तक 120 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की रकम भारतीय खातों में जमा कराई है, जिससे उन्हें करीब सवा करोड़ रुपये का कमीशन मिला है।

म्यांमार से लौटे भारतीयों की जांच में हुआ खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इसी माह भारत सरकार म्यांमार से साइबर ठगी में फंसे 540 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लायी थी। इनमें 22 नागरिक उत्तराखंड के भी थे। इनकी जांच के लिए एसटीएफ ने एक विशेष टीम का गठन किया था। जांच में खुलासा हुआ कि कुछ लोग उत्तराखंड में रहकर म्यांमार व अन्य देशों में चल रही साइबर ठगी से जुड़े हुए हैं।

देहरादून में साइबर ठगों की गिरफ्तारी

इस कड़ी में 20 मार्च को देहरादून साइबर अपराध थाना और कुमाऊं साइबर अपराध थाना में दो अभियोग दर्ज किए गए। जांच के लिए उप निरीक्षक एनके भट्ट और विपिन बहुगुणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस बीच आरोपितों की लोकेशन देहरादून में मिली। एसटीएफ टीम ने थानो मार्ग पर जिला पंचायत चुंगी के पास एक कार को रोका। इस कार में ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर निवासी हरजिंदर सिंह और अर्जुनपुर निवासी संदीप सिंह सवार थे।

तलाशी में बरामद हुए अहम दस्तावेज

पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट, दो चेक बुक, तीन डेबिट कार्ड, दो पैन कार्ड, एक पासबुक और शुभम इंटरप्राइजेज के नाम से मोहर लगे चार एसबीआई कॉर्पोरेट बैंक खातों के फॉर्म बरामद किए। पुलिस को इनके पास से ठगी में प्रयुक्त कई अहम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी मिले हैं। पकड़े जाने के दौरान संदीप सिंह और हरजिन्दर सिंह के मोबाईल के डिजीटल वालेट में लाखों रुपये की क्रिप्टोकरेन्सी भी पायी गयी है। 

 संदीप 10वीं पास, क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से होती थी रकम ट्रांसफर

जांच में पता चला कि ये ठग ठगी की धनराशि को पहले भारत में विभिन्न खातों में जमा कराते थे। फिर इसे क्रिप्टो करेंसी में बदलकर विदेशों में ट्रांसफर कर देते थे। इसके लिए इन्हें ठगी की कुल धनराशि का एक प्रतिशत कमीशन मिलता था। संदीप 10वीं पास है, लेकिन वह कारपोरेट अकाउंट खुलवाने का विशेषज्ञ था। उसकी दक्षता को देखते हुए साइबर अपराधियों द्वारा इसे माह जून-जुलाई-2024 में मलेशिया बुलाया गया जहां पर इसके द्वारा साइबर अपराधियों को ट्रैनिंग भी दी गयी।

एसटीएफ की कार्रवाई जारी

एसएसपी भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ मामले की गहराई से जांच कर रही है। ठगी में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान के लिए जांच जारी है। एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे साइबर ठगी से सतर्क रहें और अनजान लिंक या फोन कॉल के झांसे में न आएं।

साइबर ठगी से बचने के उपाय

  1. अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें: साइबर ठग अक्सर फर्जी लिंक भेजकर लोगों को ठगते हैं। ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

  2. संदिग्ध कॉल से सतर्क रहें: अगर कोई व्यक्ति खुद को बैंक अधिकारी बताकर कॉल करे और ओटीपी मांगे, तो सतर्क रहें।

  3. शिकायत दर्ज कराएं: साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

पुलिस की अपील (UK-10th Pass Youth Earned Crores by Cyber Fraud)

एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि वे साइबर ठगी से सतर्क रहें और जागरूकता फैलाने में पुलिस का सहयोग करें। (UK-10th Pass Youth Earned Crores by Cyber Fraud)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(UK-10th Pass Youth Earned Crores by Cyber Fraud, Dehradun News, Uttarakhand News, Cyber Fraud, Online Fraud, Cyber Crime, Dhokhadhadi, STF Uttarakhand, Cyber Thugs, Myanmar Connection, Dehradun Crime, Online Fraud, Cyber Security, Crypto Currency, Money Laundering, Police Investigation, Crime News, Cyber Criminals, Fraudulent Transactions, STF Operation,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page