उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने निकाली 416 पदों पर भर्ती, 15 अप्रैल से 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन

नवीन समाचार, देहरादून, 9 अप्रैल 2025 (UKSSSC Recruitment for 416 Posts in Uttarakhand)। उत्तराखंड में सरकारी सेवा की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए बड़ी सौगात सामने आयी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, लेखपाल, सहायक समीक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, निजी सहायक, सहायक अधीक्षक, रिसेप्शनिस्ट तथा सहायक रिसेप्शनिस्ट जैसे पदों पर कुल 416 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से 15 अप्रैल से 15 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन सभी पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 18 से 20 मई के मध्य अपने फॉर्म में संशोधन का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। चयन प्रक्रिया हेतु लिखित परीक्षा जुलाई 2025 में प्रस्तावित है।
इन पदों पर होगी भर्ती
- सहायक समीक्षा अधिकारी – 3 पद
- ग्राम विकास अधिकारी- 205 पद
- राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) – 119 पद
- राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) – 61 पद
- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी- 16 पद
- निजी सहायक – 3 पद
- सहायक अधीक्षक- 5 पद
- रिसेप्शनिस्ट- 3 पद
- सहायक रिसेप्शनिस्ट- 1 पद
इन रिक्त पदों में सबसे अधिक 205 पद ग्राम विकास अधिकारी के हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी) के लिए 119 पद, राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल) के लिए 61 पद, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए 16 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए 3 पद, निजी सहायक के लिए 3 पद, सहायक अधीक्षक के लिए 5 पद, रिसेप्शनिस्ट के लिए 3 पद तथा सहायक रिसेप्शनिस्ट के लिए 1 पद शामिल हैं।
पात्रता की दृष्टि से अभ्यर्थियों को कम से कम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। कुछ तकनीकी पदों पर न्यूनतम कंप्यूटर ज्ञान, टंकण क्षमता अथवा संबंधित क्षेत्र की डिग्री/प्रमाणपत्र की अनिवार्यता भी निर्धारित की गयी है। विस्तृत शर्तें आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन (UKSSSC Recruitment for 416 Posts in Uttarakhand)
- सबसे पहले आपको UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको UKSSSC ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना होगा.
- यहां खुलने वाले नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना विवरण दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आवेदन पत्र को भरने की प्रक्रिया पूरी होगी
- अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
- अब आप आवेदन को सब्मिट कर पेज डाउनलोड करें.
शुल्क संरचना की बात करें तो अनारक्षित और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपये शुल्क अदा करना होगा, जिसका भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु पंजीकरण एवं आवेदन की सभी प्रक्रियाएं चरणबद्ध रूप से डिजिटल रूप में सुनिश्चित की गयी हैं, ताकि राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों से भी युवा बिना किसी मध्यस्थ के सीधा आवेदन कर सकें।
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन करने से पूर्व वे विज्ञप्ति में उल्लिखित समस्त अर्हताएं, शर्तें और दिशानिर्देश भली-भांति पढ़ लें। किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के लिए केवल अधिकृत पोर्टल का ही प्रयोग करें।
सरकार द्वारा इन भर्तियों को पारदर्शी एवं समयबद्ध प्रक्रिया के माध्यम से सम्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति प्रदान कर राज्य के प्रशासनिक तंत्र को मजबूती दी जा सके। यह भर्ती अभियान न केवल बेरोजगार युवाओं के लिए अवसर है, बल्कि राज्य में रिक्त पदों को भर कर शासन-प्रशासन की दक्षता को भी सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। (UKSSSC Recruitment for 416 Posts in Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(UKSSSC Recruitment for 416 Posts in Uttarakhand, Uttarakhand News, Government Jobs, Employment, Jobs, UKSSSC Recruitment, Good News, Sarkari Naukari, Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission has released recruitment for 416 posts, applications can be made from 15 April to 15 May, UKSSSC Recruitment 2025, Uttarakhand Government Jobs, Group C Vacancy, Gram Vikas Adhikari Jobs, Patwari Recruitment, Lekhpal Vacancy, Assistant Review Officer, Uttarakhand Jobs Notification, Government Vacancy April 2025, Apply Online UKSSSC, Sarkari Naukri Uttarakhand, UKSSSC Application Form, SSSC UK Gov In, Employment News Uttarakhand, Upcoming Exams 2025, Uttarakhand Youth Jobs, Online Application Guidelines, Uttarakhand Sarkari Bharti, Public Service Jobs India,)